Giraudhpuri Dham Balodabazar Chhattisgarh Ki Jankari , Guru Ghasidas Ji ke Pramukh Uddesya Satnam Panth ke bare me jane
गिरौधपुरी धाम बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ की जानकारी, गुरुघासीदास जी के प्रमुख उद्देश्य एवं स्थल
गिरौधपुरी धाम बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ का इतिहास
छत्तीसगढ़ को संत महात्माओं का जन्मस्थली कहा जाता है | यहां की शस्य-श्यामला पावन भूमि में अनेक संतो-महात्माओं का जन्म हुआ | उनमे 18वीं सदी में छत्तीसगढ़ में सतनाम धर्म के प्रवर्तक सतगुरू बाबा घासीदास जी का प्रमुख स्थान है। उनका जन्म 18 दिसम्बर सन् 1756 को पिता मंहगूदास और माता अमरौतिन के घर ग्राम गिरौदपुरी में हुआ था | ( गिरौधपुरी धाम बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ | Giroudhpuri Dham Balodabazar Chhattisgarh )
गुरू घासीदास जी बचपन से ही काशाग्र बुद्धि, चिंतनशील, एकांतप्रिय, धार्मिक स्वभाव और सत्संग में रूचि रखने वाले थे | वे खेल-खेल में हम जोली बच्चों को शिक्षा देते व कठिन से कठिन समस्याओं का आसान हल निकालकर विपरित परिस्थितियों से उबार लेते थे |
घासीदास जी के विलक्षण और विरक्त स्वभाव को ही उनके पिता मंहगूदास जी ने उनका विवाह सिरपुर निवासी अंजोरी दास और सत्यवती उर्फ कली की सुंदर, सुशील कन्या सफुरा के साथ कर दिये। सफुरा करूणा, दया, त्याग, तपस्या और ममता की साक्षात् प्रतिमूर्ति थी
उनसे गुरू घासीदास जी के चार पुत्र क्रमशः अमरदासजी, बालक दास जी, आगर दास जी, अड़गाड़िया दास जी, एवं एक पुत्री सहोद्रा का जन्म हुआ। गुरू घासीदास जी का समय मराठा और अंग्रेजी शासन का संधिकाल था | अतः तत्कालीन सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक और राजनीतिक परिस्थितियों का उनके मन मस्तिष्क पर गहरा प्रभाव पड़ा। ( गिरौधपुरी धाम बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ | Giroudhpuri Dham Balodabazar Chhattisgarh )
समाज में व्याप्त अन्याय, अत्याचार, छुआछुत, ऊंच-नीच, जातिगत भेदभाव, रूढ़िवाद धार्मिक अंधविश्वास और आडंबर आदि से वे बहुत विचलित हुए | इस सब परिस्थितियों से विरक््त होकर एक दिन वे जंगल चले गये और तप, साधना में लीन हो गये |
छाता पहाड़ तथा औंराधौंरा और तेंदू पेड़ के नीचे छः महीने की कठोर तपस्या के बाद गुरू घासीदास जी को ‘सतनाम’* रूपी आत्मज्ञान की उपलब्धि हुई | ‘सतनाम’ ज्ञान के प्राप्त होने के साथ-साथ उन्हें अलौकिक शक्तियां भी प्राप्त हुई |
वे वापस अपने घर गिरौदपुरी आए। तब तक उनकी पत्नि सफुरा का देहांत हो चुका था। वे गांव वालों से कहने लगे कि जमीन में दफनाएं मृत सफुरा को निकाला जाये, वे उन्हें जीवित करेंगे | उनके हठ को देखकर ग्रामीणों ने कहा कि अब तक कोई पुनर्जीवित नहीं हुआ है और यह असंभव है | ( गिरौधपुरी धाम बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ | Giroudhpuri Dham Balodabazar Chhattisgarh )
परीक्षा के लिये पहले वे एक गाय के मृत बछड़े को जीवित करके दिखाएं। तब सतगुरू बाबा घासीदास जी ने सतनाम-सतनाम कहकर मृत बछड़े के मुख पर अमृत जल डाले जिससे बछड़ा जीवित हो उठा तत्पश्चात् उन्होने सफुरा को भी उसी विधि से पुनर्जीवित किया | इस घटना के स्मृति स्वरूप गिरौदपुरी धाम में ‘बछिया जीवनदान स्थल’ और सफुरा जीवनदान स्थल’ तालाब के पास ‘सफुरामठ बना हुआ है |( गिरौधपुरी धाम बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ | Giroudhpuri Dham Balodabazar Chhattisgarh )
गुरु घासीदास बाबा एक चम्तकारी व्यक्तित्व
गुरू घासीदास बाबा अलौकिक शक्ति सम्पन्न संत थे | उन्होंने जनमानस में चेतना जागृत करते हुए सतनाम का उपदेश और प्रचार करने लगे जिससे उनके सम्मान, और प्रतिष्ठा में उत्तरोत्तर वृद्धि होती गई और दूर-दूर से लोग आकर उनके अनुयायी बनने लगे ।
गद में बाबाजी गिरौदपुरी से भण्डारपुरी चले गये और वहां से पूरे छत्तीसगढ़ में घूम-घूमकर तथा रावटी लगाकर सतनाम का संदेश देकर धर्मप्रचार करने लगे | उनके उपदेश और अलौकिक महिमा से प्रभावित होकर सभी धर्म और जाति के लाखों लोग ‘सतनाम धर्म’ ग्रहण कर उनके अनुयायी बन गये | ( गिरौधपुरी धाम बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ | Giroudhpuri Dham Balodabazar Chhattisgarh )
सतगुरू बाबा घासीदास जी के प्रमुख उपदेश
1. ‘सतनाम’ ही सार है। जो कि प्रत्येक प्राणी के घट घट में समाया हुआ है। अतः ‘सतनाम’ को ही मानो
2. ‘सत’ ही मानव का आभूषण है। अतः सत को मन, वचन कर्म, व्यवहार और आचरण में उतारकर, सतज्ञानी, सतकर्मी, और सतगुणी बनो |
3. भानव मानव एक समान’ अर्थात धरती पर सभी मानव बराबर हैं |
4.काम,क्रोध,मोह,लोभ,अहंकार,घृणा,जैसे षड्विकारों को त्याग कर सत्य,अहिंसा,दया ,करुणा,सहानुभूति जैसे मानवीय गुणों को अपनाकर सत के मार्ग पर चलो |
5. स्त्री और हैं उरूष समान हैं| नारी को सम्मान दो | पर नारी को माता मानो |
7. सभी प्राणियों पर दया करो | गाय भैंस को हल में मत जोतो तथा दोपहर में हल मत चलाओ |( गिरौधपुरी धाम बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ | Giroudhpuri Dham Balodabazar Chhattisgarh )
गिरौदपुरी धाम के दर्शनीय स्थल
गिरौदपुरी धाम में प्रतिवर्ष फाल्गुन माह की शुक्ल पक्ष में पंचमी षष्ठी और सप्तमी को तीन दिवसीय विशाल मेला लगता है। जिसमें दूर-दूर से ‘सतनाम धर्म” के अनुयायी 12–15 लाख की संख्या में इकटटे होते हैं, और वे अपनी मनोकामना पूर्ति के लिये बाबाजी से प्रार्थना करते हैं | वैसे साल भर भी प्रतिदिन हजारों की संख्या में सर्वसमाज के लोग बाबा जी के गुरूगद्दी के र्शन और आशीर्वाद के लिये पहुंचते हैं। सतनाम धर्म के अनुयायियों के लिये गिरौदपुरी गांव, गिरौदपुरी धाम के रूप्में प्रसिद्ध है
1.सतगुरु बाबा घासीदास जी का मुख्य गुरूगद्दी : यह गिरौदपुरी गांव से दो कि.मी. की दूरी पर एक पहाड़ी पर स्थित है। इसी स्थान पर औरा,धौंरा, और तेंदू पेड़ के नीचे बाबा जी के छः महीने की कठोर तपस्या के बाद ‘सतनाम’ आत्मा ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। इसलिये इसे तपोभूमि भी कहा जाता है। श्रद्धालुगण यहीं बाबाजी से अपनी मनोकामना की पूर्ति तथा कष्ट निवारण के लिये प्रार्थना करते हैं तथा आशीर्वाद मांगते हैं |( गिरौधपुरी धाम बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ | Giroudhpuri Dham Balodabazar Chhattisgarh )
2 चरणकुण्ड:– मुख्य गुरूगद्दी तपोभूमि से दक्षिण दिशा में थोड़ी दूरी पर पहाड़ी से नीचे एक कुण्ड है, जिसे ‘चरणकुण्ड’ कहा जाता है| तपस्या के बाद जब बाबा को ‘सतनाम’ ज्ञान प्राप्त प्राप्त हुआ, तो उन्होंने यहीं अपने चरण धोए थे | इस कुण्ड के पवित्र जल को पीने से हर प्रकार के कष्ट व्याधि, रोग और संकटो से मुक्ति मिलती है |
3. अमृतकृण्ड:– चरणकुण्ड से 100 मीटर आगे अमृतकुण्ड’ है। बाबाजी ने जीव-जंतुओं और जंगली-जानवरों के संकट निवारण के लिये अपने अलौकिक शक्ति से यहां ‘अमृतजल’ प्रकट किया था। इसका पवित्र अमृतजल प्रकट बरसो रखने पर भी कभी ख़राब नहीं होता और इसके पीने कष्टों का निवारण होता है |
4.नया जैतखाम:– छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निर्मित 54 करोड़ की लागत से बना सफेद रंग का विशाल जैतखाम लोगों के आकर्षण का मुख्य केन्द्र है। यह विश्व का सबसे ऊंचा जैतखाम है | जिसकी ऊँचाई 77M , अर्थात 243 फिट है जो कुतुंबमीनार से सात मीटर ऊंचा है |
5.चरणचिन्ह स्थल :- सतगुरु बाबा के दोनों पैरों का चिन्ह एक चट्टान पर ऐसे बना है, जैसे कि किसी के पैर का छाप गीली मिट्टी पर बना हो |
6. बाघपंजा स्थलः– एक चट्टान पर बाघ के पांव का चिन्ह बना है| कहते हैं, कि बाबाजी का परीक्षा लेने के लिये सतपुरूष साहेब बाघ के रूप में आये थे, उसी का चिन्ह पत्थर पर बना है |
7. पंचक्ण्डी:– तपोभूमि से 6 कि.मी. आगे जाने पर पंचकुण्डी है | यहां पर अलग-अलग पांच कुण्ड बने हैं। जिसका जल श्रद्धालुगण पान करते हैं|
8. छातापहाड़:-– तपोभूमि से 7 कि.मी. दूर जंगल के बीच एक बहुत बड़ी शिला है, जिसे छातापहाड़ कहते हैं। यहां सदगुरू बाबा घासीदास जी द्वारा तप, ध्यान और साधना किया गया था|
9.जन्ममभूमिः– गिरौदपुरी बस्ती में स्थित जन्मभूमि न केवल सतगुरू बाबा घासीदास जी की जन्मभूमि है, बल्कि उनके चारों पुत्रों गुरू अमरदासजी, गुरू बालकदास जी, गुरू आगरदास जी, गुरू अड़गाडिया दास जी और पुत्री सहोद्र की भी जन्मभूमि है। जन्म स्थल के द्वार पर बहुत पुराना जैतखाम स्थापित है।
10. सफूरामठ एवं तालाबः- जन्मस्थल से करीब 200 गज की दूरी पर पूर्व दिशा में एक छोटा तालाब है, जिसके किनारे ‘सफुरामत’ है, बाबाजी जब ज्ञान प्राप्ति के बाद वापस घर आये, तब पत्नी सफुरा की मृत्यु हो चुकी थी, जिसे बाबा जी ने सतनाम-सतनाम कहकर अमृत पिलाकर-पुनर्जीवित किया था। उस घटना की स्मृति में यह मठ बना है।
11. बछिया जीवनदान-स्थलः–.गिरौदपुरी- बस्ती से लगा हुआ ‘बछिया नव स्मारक’ बना हुआ है। लोगों के कहने पर सफुरा को जीवित करने से पहले गुरूबाबा ने यहॉ पर मृत बछड़े को जीवित किया था |
12. बहेरा डोली:- गिरौदपुरी गांव पहुंचने से 1 कि.मी. पहले नहरपार से पश्चिम दिशा की ओर 1 कि.मी. पर “बहेरा डोली’ खेत है। यहीं पर बाबाजी निकम्मे और गरियार बैल से अधर में हल चलाये थे तथा इसी खेत में 5 काठा धान की बुवाई कर फसल लिये थे। खेत की “चटिया मटिया’ जैसी असाध्य बीमारी को अपने प्रभाव से दर किये थे, इसलिये इसे ‘मटिया’ डोली भी कहा जाता है।( गिरौधपुरी धाम बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ | Giroudhpuri Dham Balodabazar Chhattisgarh )
सतनाम धर्म के अन्य तीर्थस्थल
1.भण्डारपुर – तेलासीपुर धाम – यह रायपुर बलौदा बाजार मार्ग पर खरोरा से आगे स्थित है। बाबा ‘गुरूघासीदास जी, गिरौदपुरी धाम से भण्डारपुरी धाम चले गये थे | यहां और तेलासीपुरी धाम में गुरूपंरिवार का महल और भव्य मंदिर स्थित है।
2.चेटुवापुरी धाम: गुरू घासीदास के बड़े पुत्र गुरू अमरदास जी भी अपने पिता की तरह ज्ञानी, ध्यानी, तपस्वी, साधक और सत्संगी थे। जिनकी “समाधि मंदिर’ पुण्य सलिला शिवनाथ के किनारे स्थित है। ( गिरौधपुरी धाम बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ | Giroudhpuri Dham Balodabazar Chhattisgarh )
आवास व्यवस्था
रायपुर और बिलासपुर में उच्च स्तर के होटल, विश्रामगृह्ठ, आदि उपलब्ध है|
कैसे पहुंचे
वायु मार्ग: रायपुर निकटमत हवाई अड्डा है जो मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलूरू, विशाखापट्नम,चेन्नई एवं नागपुर से वायु मार्ग से जुड़ा हुआ है।
रेल मार्ग: हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर रायपुर और बिलासपुर निकटस्थ रेलवे जंक्शन है।
सड़क मार्ग: रायपुर से 135 कि.मी. की दूरी पर बलौदा बाजार और कसडोल होते हुए गिरौदपुरी धाम पहुंचा जा सकता है। बिलासपुर से शिवरीनारायण होते हुए (दूरी 80 कि.मी.) यहां पहुंचा जा सकता है | इस मार्ग पर नियमित बसें वर्ष भर चलती है।( गिरौधपुरी धाम बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ | Giroudhpuri Dham Balodabazar Chhattisgarh )
✅ सुचना
आप लोग चाहे तो अपने मन मुताबिक जॉब्स/PDF/Previous year question paper/syllabus/Timetalble/Notes/Study materials को हमारे अलग अलग पेज पर देख सकते है निचे दिए हुए टेबल पर क्लिक करके आप जान सकते है की अभी लेटेस्ट में कौन सा जॉब आया है ?
Latest Jobs | Click Here |
Chhattisgarh Jobs | Click Here |
Central Gov. Jobs | Click Here |
Graduate Vacancy | Click Here |
Defence Vacancy | Click Here |
Police Vacancy | Click Here |
Railway Vacancy | Click Here |
Bank Vacancy | Click Here |
12th pass Vacancy | Click Here |
10th pass Vacancy | Click Here |
ITI Vacancy | Click Here |
Aaganbadi Vacancy | Click Here |
State wise Vacancy | Click Here |
Chhattisgarh G.K | Click Here |
Click Here | |
Previous Papers | Click Here |
Admit Card | Click Here |
Answer Key | Click Here |
Current Affairs | Click Here |
Results | Click Here |
Syllabus | Click Here |
दोस्तों अंत में मैं राजवीर सिंह , हमारे पोस्ट को इतने देर तक पढ़ने के लिए , हमारे सोशल मिडिया अकौंट्स में जुड़ने के लिए , हमारे ब्लॉग को दायी ओर की नीली घंटी दबा के हमें सब्सक्राइब करने के लिए , हमारे साथ इतने देर तक जुड़े रहने के लिए आपका हाथ जोड़ के धन्यवाद् करता हु .
हमारे इस कार्य को करने में काफी समय और मेहनत लगता है जो आप के सहयोग से कम हो सकता है , आप अपने मन से हमें कुछ भी सहयोग दे सकते है । याद रहे हम आपके सहयोग की भी प्रतीक्षा करेंगे : UPI ID-iamchhattisgarh@apl |
छत्तीसगढ़ से अन्य सभी जानकारिया जो आपको इंटरनेट पर कभी नहीं मिलेगा
👉माँ मड़वारानी मंदिर : आखिर क्यों मंडप छोड़ भाग आयी थी माता मड़वारानी
👉पाताल भैरवी मंदिर : शिव , दुर्गा , पाताल भैरवी एक ही मंदिर में क्यों है ?
👉फणीकेश्वरनाथ महादेव मंदिर : सोलह खम्बो वाला शिवलिंग अपने नहीं देखा होगा !
👉प्राचीन शिव मंदिर : भगवन शिव की मूर्तियों को किसने तोडा , और नदी का सर धार से अलग किसने किया ?
गिरौधपुरी धाम बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ | Giroudhpuri Dham Balodabazar Chhattisgarh
👉प्राचीन ईंटों निर्मित मंदिर : ग्रामीणों को क्यों बनाना पड़ा शिवलिंग ?
👉चितावरी देवी मंदिर : शिव मंदिर को क्यों बनाया गया देवी मंदिर ?
👉शिव मदिर : बाली और सुग्रीव का युद्ध करता हुआ अनोखा मंदिर !
👉सिद्धेश्वर मंदिर : आखिर त्रिदेव क्यों विराजमान है इस मंदिर पर ?
👉मावली माता मंदिर : महिसासुर मर्दिनी कैसे बन गयी मावली माता ?
👉कुलेश्वर मंदिर : ब्रह्मा, विष्णु , शंकर के रचयिता अदि शिव का मंदिर
👉चंडी माता मंदिर : विचित्र ! पत्थर की स्वयंभू मूर्ति निरंतर बढ़ रही है !
👉खरौद का शिवमंदिर : लक्ष्मण जी ने क्यों बनाये थे सवा लाख शिवलिंग ?
👉जगननाथ मंदिर : चमत्कार ! पेड़ का हर पत्ता दोने के आकर का कैसे ?
👉केशव नारायण मंदिर : भगवान विष्णु के पैर के नीचे स्त्री, शबरी की एक कहानी !
👉नर-नारायण मंदिर : मेरु शिखर के जैसा बना मंदिर !
👉राजीव लोचन मंदिर : कुम्भ से भी अनोखा है यहाँ का अर्धकुम्भ !
👉देवरानी और जेठानी मंदिर : क्या है सम्बन्ध दोनों मंदिरो के बीच ?
👉मामा भांजा मंदिर : ऐसा मंदिर जिसका निर्माण एक दिन में किया गया !
👉लक्ष्मण मंदिर : पुरे भारत में ईंटो से निर्मित पहला मंदिर
👉जैन मंदिर : राजपूत राजाओ द्वारा बनाये गए जैन मंदिर
👉विष्णु मंदिर : कलचुरी शासको द्वारा बनाया गया अब तक का जबरजस्त मंदिर !
👉गणेश मंदिर : पुत्री उषा और चित्रलेखा की कहानी !
👉दंतेश्वरी मंदिर : 52वा शक्तिपीठ जिसके बारे में बहुत हिन्दू नहीं जानते !
👉हटकेश्वर महादेव मंदिर : जिसे मुग़ल भी नहीं तोड़ पाए !
👉महामाया देवी मंदिर : यहाँ 31 हजार ज्योति कलश क्यों जलाते है श्रद्धालु !
👉शिवरीनारायण मंदिर : जहा भगवान राम ने खाये थे शबरी के झूठे बेर ।
👉माँ बम्लेश्वरी मंदिर : आखिर क्यों तालाब में कूदी थी कामकंदला ?
👉नगपुरा जैन मंदिर : राजा गज सिंह ने 108 जैन मुर्तिया बनाने की प्रतिज्ञा क्यों ली ?
👉भोरमदेव मंदिर : दाढ़ी-मुछ वाले योगी की मूर्ति के पेट पर क्या लिखा है ?
👉माता कौशल्या मंदिर : वह धरती जिसने भगवान राम की माता कौशल्या को जन्म दिया !
👉डीपाडीह मंदिर : सामंत की रानियाँ क्यों कूद पड़ी आग में ?
👉शिवरीनारायण के आस पास के अन्य सभी मंदिर ।
👉बाबा सत्यनारायण धाम रायगढ | Baba Satyanarayan Dham Chhattisgarh
👉लुतरा शरीफ बिलासपुर छत्तीसगढ़ | Lutra Sharif Bilaspur Chhattisgarh
👉शदाणी दरबार छत्तीसगढ़ | Shadani Darbar Raipur Chhattisgarh
👉छत्तीसगढ़ के धार्मिक स्थल | Chhattisgarh ke Dharmik Sthal
👉श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा | Shree Guru Singh Sabha Gurudwara Chhattisgarh
👉बस्तर दशहरा छत्तीसगढ़ | Bastar Dashhara Chhattisgarh
👉प्रथम विश्व युद्ध का इतिहास | Pratham Vishwa Yudh Ka Itihas
👉[2021] छत्तीसगढ़ के सरकारी योजनाए
गिरौधपुरी धाम बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ | Giroudhpuri Dham Balodabazar Chhattisgarh
👉छत्तीसगढ़ में शिक्षा स्कूल विश्वविद्यालय
👉छत्तीसगढ़ के औधोगिक पार्क काम्प्लेक्स
👉Chhattisgarh Dolomite Tin Heera Sona Diamond Gold
👉छत्तीसगढ़ में बॉक्साइट ऐलुमिनियम
👉छत्तीसगढ़ में लौह अयस्क कहा कहा पाया जाता है |
👉दीवानपटपर गांव कवर्धा छत्तीसगढ़
👉छत्तीसगढ़ी कलेवा व्यंजन पकवान भोजन
गिरौधपुरी धाम बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ | Giroudhpuri Dham Balodabazar Chhattisgarh
👉छत्तीसगढ़ में शिक्षा प्रेस का विकास
👉छत्तीसगढ़ के साहित्य साहित्यकार
👉छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण तिथि क्रम
👉छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न भवनों के नाम
👉Pandit Ravishankar Shukla ka Jeevan Parichay
👉छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की स्थापना
गिरौधपुरी धाम बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ | Giroudhpuri Dham Balodabazar Chhattisgarh
👉ठाकुर प्यारेलाल सिंह छत्तीसगढ़
👉इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय
👉छत्तीसगढ़ के प्रमुख व्यक्तित्व
👉केंद्र संरक्षित स्मारक छत्तीसगढ़
👉छत्तीसगढ़ संभाग एवं जिलो का गठन
👉छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास केंद्र
👉गोरेला पेंड्रा मरवाही छत्तीसगढ़
👉Chhattisgarh Corundum Alexandrite Uranium Graphite Copper
गिरौधपुरी धाम बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ | Giroudhpuri Dham Balodabazar Chhattisgarh
👉छत्तीसगढ़ राज्य संरक्षित स्मारक
👉छत्तीसगढ़ के प्राचीन स्थानों-शहरो नाम
👉प्रज्ञागिरी पर्वत डोंगरगढ़ छत्तीसगढ़
👉छत्तीसगढ़ के महिला सांसद और विधायक
👉छत्तीसगढ़ में नदियों किनारे बसे शहर
👉शिवनाथ नदी अपवाह तंत्र छत्तीसगढ़
👉महानदी बेसिन छत्तीसगढ़ का मैदान
👉 छत्तीसगढ़ की जबरजस्त चित्रकला जिसे अपने नहीं देखा !
👉 छत्तीसगढ़ के त्यौहार क्यों है दूसरे राज्यों से अच्छा !
👉 छत्तीसगढ़ का लोकनृत्य लोकनाट्य देखकर आप ठुमकना छोड़ देंगे !
👉 छत्तीसगढ़ के लोकगीत जिसे अपने अबतक नहीं सुना ?
👉 छत्तीसगढ़ के देवी देवता जो बाहरी हिन्दू नहीं जानते होंगे ?
👉 छत्तीसगढ़ जनजाति विवाह गीत सुनते ही गुनगुनाने का मन करेगा !
👉 छत्तीसगढ़ की अनुसूचित जनजातियाँ
👉 छत्तीसगढ़ी भाषा छत्तीसगढ़ी बोली
👉 छत्तीसगढ़ की प्रमुख जनजातियाँ
विद्रोह :-
👉 मुरिया विद्रोह में आदिवासियों ने कैसे अंग्रेजो को धूल चटाई ?
👉 लिंगागिरी विद्रोह के मंगल पांडेय से मिलिए !
👉 मेरिया माड़िया विद्रोह में दंतेश्वरी मंदिर पर अंग्रेजो ने कैसे हमला किया ?
गिरौधपुरी धाम बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ | Giroudhpuri Dham Balodabazar Chhattisgarh