छत्तीसगढ़ में जेल प्रशासन | Chhattisgarh Me Jail Prashasan | Jail Administration in Chhattisgarh

Rate this post

छत्तीसगढ़ में जेल प्रशासन | Chhattisgarh Me Jail Prashasan Jail Administration in Chhattisgarh

जेल प्रशासन

  • छत्तीसगढ़ में पांच केंद्रीय जेल है जो पांचो संभाग के मुख्यालय में है । 
  • छत्तीसगढ़ में राजनितिक प्रमुख गृह मंत्री व जेल मंत्रालय होता है । 
  • छत्तीसगढ़ में प्रशसनिक प्रमुख जेल महानिदेशक होता है । 
  • जिला में जेल प्रशासन  का प्रमुख कलेक्टर होता है । 
  • राज्य का एकमात्र बोस्टर जेल रायगढ़ में स्थित है । 
  • एकमात्र खुला जेल मसगाओं था . वर्तमान में बंद है । ( दुनिआ का पहला खुला जेल राजस्थान में है ) 
  • राज्य का एकमात्र खुला जेल बेमेतरा में है जो निर्माणधीन है । 
  • राज्य में जेल अदालत रायपुर में प्रति शनिवार को लगता है । 
  • वीडियो कॉन्फ्रेंस  की सुविधा सिर्फ रायपुर जेल में है । 
  • केंद्रीय जेल परिसर रायपुर में आस्था पेट्रोल पंप की स्थापना किया गया है । 
  • केंद्रीय जेल बिलासपुर के समीप पुलिस कल्याण पेट्रोल पंप स्थपित है । 
  • पेरोल जेल उन्हें भेजा जाता है जो अच्छा काम करते है और अपना पश्चाताप सुधारना चाहहते है । उन्हें पेरोल जेल में भेजा जाता है ।

 

छत्तीसगढ़ में जेलों की संख्या

केंद्रीय जेल(5)  जिला जेल(10) उपजेल(15)
रायपुर कांकेर नारायणपुर 
बिलासपुर राजनांदगाव डोंगरगढ़ 
जगदलपुर बैकुंठपुर कवर्धा 
अंबिकापुर जशपुर पेंड्रा रोड 
दुर्ग रायगढ़ मनेन्द्रगढ़ 
महासमुंद सूरजपुर 
धमतरी रामानुजगंज 
कोरबा सारंगढ़ 
जांजगीर सुकमा 
दंतेवाड़ा कटघोरा   
सकती 
बलौदाबाजार
गरियाबंद  
बालोद 
बेमेतरा

 

छत्तीसगढ़ पुलिस प्रशासन क्रम 

छत्तीसगढ़  में पुलिस प्रशासन गृह मंत्रालय के अधीन है ।

पुलिस प्रमुख 

DGP( Director gerneral of Police ) पुलिस महानिदेशक, राज्य में एक होता है ।

IG( Inspectre genreral of police) पुलिस उप महानिदेशक , यह संभाग/रेंज   में एक होता है ।

SP( Supretendent of police ) पुलिस अधीक्षक ,यह जिला में एक होता है ।

DSP ( Deputy Supretendent of police ) उप पुलिस अधीक्षक,यहाँ विभाग में एक होता है ।

TI( Town Inspectre,Inspectre ) थाना प्रभारी ,थानेदार , निरीक्षक 

SI( Sub inspectre ) उप निरीक्षक, पुलिस चौकी में होता है ।

हवलदार ( Head constabel, Senior constable )

⇓ 

आरक्षक( Constable )

नोट :- पुलिस का सर्वौच्च अधिकारी DGP गृह सचिव के अधीन कार्य करता है । 


D.G.P( पुलिस महानिदेशक )

  1. श्री मोहन शुक्ल 
  2. श्री R.L.D यादव 
  3. श्री B.K दस 
  4. श्री अशोक दरबारी 
  5. श्री O.P राठौर 
  6. श्री विश्व रंजन 
  7. श्री अनिल नवनि 
  8. श्री राम निवास 
  9. श्री A.N उपाध्याय 
  10. श्री D.M अवश्थी 
  • पुलिस अकादमी > चंद्रखुरी, रायपुर 
  • पुलिस दूरसंचार का मुख्यालय > भिलाई 
  • छत्तीसगढ़ आर्म्स पुलिस मुख्यालय > भिलाई 
  • रेलवे पुलिस का मुख्यालय > रायपुर
  • काउंटर टेररिज़म जंगल वॉर फेयर कॉलेज > कांकेर 
  • जंगल वॉर फेयर स्कूल > कांकेर 
  • एंटी टेररिरोसम स्कूल > चंद्रखुरी , पुलिस 
  • फिंगर प्रिंट ब्यूरो का मुख्यालय > रायपुर 
  • आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो का मुख्यालय > रायपुर 
  • जिला पुलिस सर्वोच्च प्रशासक > 1.कलेक्टर  2. S.P 
  • केंद्र सर्कार का रक्षित वाहिनी > 1.चंद्रखुरी  2.बांगो कोरबा 
  • छत्तीसगढ़ में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र > 1.राजनांदगाव 2.माना-रायपुर 3.बिलासपुर 4.जगदलपुर 5.अंबिकापुर 
  • रायपुर के 32 थानों को ऑनलाइन किया गया है । 
  • छत्तीसगढ़ में सशत्र बल का 11 बटालियन है । 
  • पुलिस वहां का नंबर :- 33 
  • नकसलवाद से लड़ने के लिए राज्य में 4 बस्तर बटालियन का गठन किया गया है । 
  • छत्तीसगढ़ शासन का मूलमंत्र > “सादगी के साथ जनसेवा” 
  • राज्य पुलिस का आदर्श वाक्य > “परित्राणाय साधुनाम”( महाभारत) 
  • राज्य नगर सेना का आदर्श वाक्य > “निष्काम सेवा” 
  • गुरु घासीदास जयंती पर 18 दिसंबर को कैदियों को रिहा किया जाता है । अब तक 450 कैदियों को रिहा किया जा चूका है ।

    इन्हे जरूर पढ़े :-

  • 👉छत्तीसगढ़ में संचार

    👉छत्तीसगढ़ में शिक्षा स्कूल विश्वविद्यालय 

    👉छत्तीसगढ़ में सिनेमा

    👉छत्तीसगढ़ वायु परिवहन 

    👉छत्तीसगढ़ रेल परिवहन

Leave a Comment