छत्तीसगढ़ में सिनेमा Chhattisgarh Me Cinema Films Movies in Chhattisgarh
Table of Contents
सिनेमा
छत्तीसगढ़ के प्रथम निर्देशक >> किशोर साहू ( राजनांदगाव )
फिल्म >> नदिया के पर ( पुराना फिल्म )
कहि देबे सन्देश :-
- छत्तीसगढ़ की प्रथम फिल्म है
- इसके निर्देशक मानुनायक ( प्रथम ) है ।
- इसके गीतकार हेमंत साहू ( प्रथम ) है ।
- इसके संगीतकार मलय चक्रवर्ती ( प्रथम ) है ।
घर द्वार :-
- छत्तीसगढ़ की दूसरी फिल्म है ।
- इसके निर्देशक निरंजन तिवारी है ।
- इसके गीतकार हरी ठाकुर , मोहम्मद रफ़ी है ।
जय माँ बम्लेश्वरी :-
- छत्तीसगढ़ की प्रथम वीडियो फिल्म है ।
- इसके निर्देशक राजेंद्र तिवारी और श्री चाँद सुंदरानी जी थे ।
मोर छैया भुइया :-
- छत्तीसगढ़ की प्रथम रंगीन फिल्म है ।
- छत्तीसगढ़ की सबसे सफल फिल्म है ।
- इसके निर्देशक सतीश जैन जी है ।
नोट :- छत्तीसगढ़ का पहला इमर्सिव डोम रायपुर में तैयार है , जिसमे 5D में मूवी देख सकेंगे लगत 6 करोड़ , एकसाथ 150 लोग बैठ सकते है ।