मेरे प्यारे दोस्तों आज हम आपको “दानपुरी झरना जशपुर छत्तीसगढ़” की जानकारी देने वाले है। यहाँ जानकारी आपको छत्तीसगढ़ के किसी भी परीक्षा में पूछे जा सकते है , या आप किसी चीज के बारे में रिसर्च करना चाहते है, या आप फिर छत्तीसगढ़ में घूमना चाहते है तो यहाँ जानकारी आपके बहुत ही काम आएगी। इसलिए आप इस लेख को ध्यान से पढ़े और अपनी राय दे।

Danpuri Jharna Jashpur Chhattisgarh दानपुरी झरना जशपुर छत्तीसगढ़
जगह के कई वन्यजीव भंडार इस राज्य में जानवरों की प्रजातियों की विविधता के बारे में बताते हैं। जशपुर में ज्यादातर उन आदिवासियों का निवास है, जिनकी अपनी संस्कृति, लोकगीत और परंपरा है।
जशपुर में नदियाँ, गुफाएँ और झरने ट्रेकिंग और लंबी पैदल यात्रा के लिए आदर्श हैं। इनमें से कुछ स्थान अच्छे पिकनिक स्पॉट हैं। इसके अलावा तीन या अधिक झरने एक-दूसरे के निकट स्थित हैं ताकि आप एक बार में इन स्थानों पर अपना दौरा पूरा कर सकें।

जशपुर में सबसे अधिक बार देखा जाने वाला स्थान है। दानपुरी जलप्रपात देखने लायक है। जंगल के घने में स्थित, यह जशपुर में सबसे अधिक पिकनिक स्थलों में से एक है।
जशपुर में समृद्ध इको टूरिज्म के झरने के पास पूरे आसपास के इलाके हैं। दिलचस्प बात यह है कि छत्तीसगढ़ का वन विभाग अनुरोध पर इन खूबसूरत जगहों की सैर कराते है।

दानपुरी झरने के आसपास आदिवासी गाँव हैं जो क्षेत्र में एक अलग तरह का आकर्षण जोड़ता है। बागीचा के पास स्थित यह झरना फोटोग्राफर्स के लिए खुशनुमा स्थान है ।

जशपुर सड़कों और राजमार्गों के एक अच्छे नेटवर्क द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रमुख और छोटे शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग 78 जशपुर से होकर गुजरता है। निकटतम हवाई अड्डा रायपुर में है।
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दोस्तों हो सकता है की इसमें कुछ गलतिया हो सकती है तो आप नीचे Comment में जरूर बताये , साथ ही साथ आप अपने सुझाव भी हमें दे सकते है। दोस्तों आप हमें Facebook, Youtube, Twitter , Linkedin पर भी फॉलो कर सकते है।
दोस्तों हमारी इस Website Iamchhattisgarh.in पर अगर आप पहली बार आये है तो मै आपको बता देना चाहूंगा की , हमारी इस वेबसाइट पर आपको छत्तीसगढ़ से सम्बंधित सभी जानकारिया जैसे की छत्तीसगढ़ स्थानों, पर्यटन, मंदिरों, इतिहास, अभिलेखागार स्थानों, नदियों और हर वो जानकारी जो हमारे छत्तीसगढ़ से सम्बंधित हो ।
दोस्तों हम धीरे-धीरे कोशिश करेंगे की जैसे ही छत्तीसगढ़ का Topic ख़त्म हो जाये तो हम इस में पूरा भारत , विश्व, संविधान , इतिहास सभी जानकारिया आपके लिए लिखेंगे । जो आगे आपको बहुत काम आएगी ।
आप हमारे इस वेबसाइट पर हर तरह की जानकारियों को काटेगोरिएस वाइज पढ़ सकते है:-
Chhattisgarh Tourism :- इसमें आपको हर वो जानकारी दी जाएगी जहा पर आपको छत्तीसगढ़ में घूमने जरूर जाना चाहिए । इसमें वे सभी स्थल होंगे जहा पर आप अपने छुटियो में अपने परिवार सहित घुमने जरूर जाये ,और दुसरो को भी इन जगहों के बारे में बताये की वे भी घूमने जाये , ताकि हमारे राज्य की इनकम बढ़ सके ।
Chhattisgarh Temples :- छत्तीसगढ़ के सभी मंदिरो के बारे में जानकारिया आपको इस Category में मिल जाएगी ,पुरे छत्तीसगढ़ के एक-एक मंदिर चाहे वो कोई छोटा से छोटा मंदिर हो या बड़ा से बड़ा हमसे नहीं बच सकता ( मजाक था ) है ।
Chhattisgarh History :- छत्तीसगढ़ के वे अनसुने इतिहास जिसे अपने नहीं पढ़ा या नहीं सुना । इसकी सम्पूर्ण जानकारी आपको इसी में मिल जाएगी ।
Chhattisgarh Archelogy :- इसमें हम आपको छत्तीसगढ़ के पुरातत्तव की चीजे , पुराने महल , पुराने अभिलेख, आदि सभी चीजों की जानकारी आपको इस Category में मिलेगी।
Chhattisgarh Wildlife:– छत्तीसगढ़ के जंगल ,जीव , नदिया , तालाब , जलप्रपात , झील ,अदि सभी प्राकृतिक चीजों की जानकारी आपको इस Category में मिल जाएगी ।