छत्तीसगढ़ के संभाग एवं जिलों का गठन Chhattisgarh Ke Sambhag Jilo ka Gathan Divisions of Chhattisgarh their Districts Formation of Divisions and Districts in Chhattisgarh
हेलो बाबू कैसी हो ! बहुत दिनों के बाद आयी इस वेबसाइट पर तो चलो ठीक है , और वैसे भी हमसे बच कर कहा जाओगी जहा जाओगी हमें ही पाओगी । आज न मै तुमको अपने राज्य यानि छत्तीसगढ़ के बारे में कुछ बताने वाला हु, जरा सोचो तो की मै तुमको क्या बताऊंगा ।
हा यार तुम तो होसियार हो ही और हमारे वेबसाइट Iamchhattisgarh.in की फैन भी हो , तो फिर तुम्हे सब कुछ पता ही होगा की आज मै तुम्हे क्या बताने वाला हु , तो आज न मै बताऊंगा की हमारे छत्तीसगढ़ राज्य के जो संभाग थे और जिलों का गठन कैसे हुआ था ।
और वैसे भी तुम जानती हो की हमारा छत्तीसगढ़ पहले मध्यप्रदेश का हिस्सा था और हम लोग वैसे भी पहले अंग्रेजो के गुलाम थे और उन कमीनो ने हमारे देश को लुटा और छत्तीसगढ़ को तो मानो ऐसी ही छोर दिया था , की इसका विकास भी नहीं हो पाया , लेकिन फिर भी कोई बात नहीं हमारे राज्य के नेताओ ने जो ताकत दिखाई और छत्तीसगढ़ में संभाग एवं जिलों का गठन किया । ( Chhattisgarh Ke Sambhag Jilo ka Gathan )
तो चलो फिर शुरू करते है तुम्हारे Teddy bear का नाम लेके:-
छत्तीसगढ़ के संभाग एवं जिलो का गठन
1862 में ही छत्तीसगढ़ को स्वतंत्र संभाग का दर्जा मिला था इससे पहले छत्तीसगढ़ मध्यप्रांत का हिस्सा था ।
लेकिन तुमको पता होना चाहिए की संभाग कहते किसे है , तो बाबू हमारे जो राज्य होते है न वह संभागो में बटे हुए होते है , संभाग को कई जगहों पर रेंज भी कहा जाता है । इन संभागो को कण्ट्रोल करने के लिए संभायुक्त होते है । मतलब कहे की अगर छत्तीसगढ़ में 5 संभाग है तो पक्का छत्तीसगढ़ में 5 संभागायुक्त अधिकारी भी होंगे ।
इन संभागो के भीतर बहुत सारे जिले होते है , यहाँ के संभाग अधिकारी – संभागयुक्त सभी जिलों की देखभाल करते है और इन सबकी सूचना राज्य के गृहमंत्रालय , मुख्यमंत्री तक पहुंचाते है । ( Chhattisgarh Ke Sambhag Jilo ka Gathan )
लेकिन आपको यहाँ बात पता होना चाहिए की जब हमारा छत्तीसगढ़ बना था तब हमारे पास बस तीन ही संभाग थे :-1.बस्तर संभाग 2.रायपुर संभाग , 3.बिलासपुर संभाग
और फिर क्या था 2008 में फिर से संभागो को गठन कर 4 संभाग बना दिए गए जिनके नाम है :- 1.सरगुजा संभाग 2.बस्तर संभाग 3.बिलासपुर संभाग 4.रायपुर संभाग
अब हमारे प्यारे मुख्यमंत्री जी यानि रमन सिंह जी ने 15 अगस्त 2013 को दुर्ग संभाग बनाया रायपुर संभाग से अलग करके , तो अब हमारे पास हो गए कुल 5 संभाग है . ( Chhattisgarh Ke Sambhag Jilo ka Gathan )
तो चलिए पहले हम बात करते है छत्तीसगढ़ में वर्तमान में कितने संभाग है तो अभी फ़िलहाल छत्तीसगढ़ में 5 संभाग है , एवं उनके नाम है ,
- रायपुर संभाग
- बिलासपुर संभाग
- बस्तर संभाग
- सरगुजा संभाग
- दुर्ग संभाग
अब हम आपको बताएँगे की इन सभी संभागो के बारे में तो जरा ध्यान से सुनना और हा Whatsapp में मेरा जवाब क्यु नहीं देती हो बाबू !
रायपुर संभाग :- |
|
बिलासपुर संभाग :- |
|
बस्तर संभाग :- |
|
सरगुजा संभाग :- |
|
दुर्ग संभाग :- |
|
अब जहा तक मुझे लगता है की तुम्हे छत्तीसगढ़ के संभागो का गठन कैसे हुआ यहाँ समझ आ गया होगा तो चलो अब सिख लेते है की इनके जो छत्तीसगढ़ के जिले थे वे किस क्रम में गठित हुए थे । ( Chhattisgarh Ke Sambhag Jilo ka Gathan )
छत्तीसगढ़ के जिलो का गठन
तो हम सभी जानते है की छत्तीसगढ़ में कुल 27 जिले है ।
वर्ष 1861 :- |
|
वर्ष 1906 :- |
|
वर्ष 1948 :- |
|
वर्ष 1973 :- |
|
वर्ष 1998 :- |
|
वर्ष 2007 :- |
|
वर्ष 2012 :- |
|
तो बाबू अब मुझे नहीं लगता की तुम्हे इससे अधिक जानने की जरुरत है की छत्तीसगढ़ के जिले एवं उनके संभाग का गठन कब कब हुआ था । इतना भी पढ़ लोगी न तो आराम से पटवारी की नौकरी लग जाएगी , अरे sorry babu तुम तो PSC की तैयारी कर रही हो न तो इतना काफी ही है , नहीं तो हमारी और भी पोस्ट को तुम पढ़ सकती हो :- ( Chhattisgarh Ke Sambhag Jilo ka Gathan )
छत्तीसगढ़ के मेले Chhattisgarh Ke Mele Mandai Fairs of Chhattisgarh
प्रज्ञागिरी पर्वत डोंगरगढ़ छत्तीसगढ़ Pragyagiri Parvat Dongargarh Chhattisgarh
छ:ग की गुफाये Chhattisgarh ki Gufaye Caves of Chhattisgarh
छ:ग राज्य संरक्षित स्मारक Chhattisgarh Rajya Sanrakshit Smarak
छ:ग में खनिज उत्पादन Chhattisgarh Me Khanij Utpadan
और मेरे भाई तुम लोग जो भी इस Article को पढ़ रहे थे और हमारे बाबू की बात सुन रहे थे , तो उस पर ध्यान न दो और हा Comment में ये बताओ की हमारी बाबू PSC की तैयारी कर रही है क्या यह ठीक है या नहीं ? ( Chhattisgarh Ke Sambhag Jilo ka Gathan )
और अगर इसका PSC का तैयारी करना गलत है तो तुम लोग भी तो पटवारी की तयारी कर रहे हो न !! JOKES APART
If you like this Article please comment , and gont forget to share with your friends and …..
Thanks for visiting.
( Chhattisgarh Ke Sambhag Jilo ka Gathan )
Source:- Internet and own Research