छत्तीसगढ़ संभाग एवं जिलो का गठन | Chhattisgarh Sambhag Avm Jilo ka Gathan

Share your love
2.4/5 - (23votes)

छत्तीसगढ़ के संभाग एवं जिलों का गठन Chhattisgarh Ke Sambhag Jilo ka Gathan Divisions of Chhattisgarh their Districts Formation of Divisions and Districts in Chhattisgarh

हेलो बाबू कैसी हो ! बहुत दिनों के बाद आयी इस वेबसाइट पर तो चलो ठीक है , और वैसे भी हमसे बच कर कहा जाओगी जहा जाओगी हमें ही पाओगी । आज न मै तुमको अपने राज्य यानि छत्तीसगढ़ के बारे  में कुछ बताने वाला हु, जरा सोचो तो की मै तुमको क्या बताऊंगा ।

हा यार तुम तो होसियार हो ही और हमारे वेबसाइट Iamchhattisgarh.in की फैन भी हो , तो फिर तुम्हे सब कुछ पता ही होगा की आज मै तुम्हे क्या बताने वाला हु , तो आज न मै बताऊंगा की हमारे छत्तीसगढ़ राज्य के जो संभाग थे और जिलों का गठन कैसे हुआ था  ।

और वैसे भी तुम जानती हो की हमारा छत्तीसगढ़ पहले मध्यप्रदेश का हिस्सा था और हम लोग वैसे भी पहले अंग्रेजो के गुलाम थे और उन कमीनो ने हमारे देश को लुटा और छत्तीसगढ़ को तो मानो ऐसी ही छोर दिया था , की इसका विकास भी नहीं हो पाया , लेकिन फिर भी कोई बात नहीं हमारे राज्य के नेताओ ने जो ताकत दिखाई और छत्तीसगढ़ में संभाग  एवं जिलों का गठन किया । (  Chhattisgarh Ke Sambhag Jilo ka Gathan )

तो चलो फिर शुरू करते है तुम्हारे Teddy bear का नाम लेके:-


छत्तीसगढ़ के संभाग एवं  जिलो का गठन

1862 में ही छत्तीसगढ़ को स्वतंत्र संभाग का दर्जा मिला था इससे पहले छत्तीसगढ़ मध्यप्रांत का हिस्सा था ।

लेकिन तुमको  पता होना चाहिए की संभाग कहते किसे है , तो बाबू हमारे जो राज्य होते है न वह संभागो में बटे हुए होते है , संभाग को कई जगहों पर रेंज भी कहा जाता है । इन संभागो को कण्ट्रोल करने के लिए संभायुक्त होते है । मतलब कहे की अगर छत्तीसगढ़ में 5 संभाग है तो पक्का छत्तीसगढ़ में 5 संभागायुक्त अधिकारी भी होंगे ।

इन संभागो के भीतर बहुत सारे जिले होते है , यहाँ के संभाग अधिकारी – संभागयुक्त सभी जिलों की देखभाल करते है और इन सबकी सूचना राज्य के गृहमंत्रालय , मुख्यमंत्री तक पहुंचाते है । (  Chhattisgarh Ke Sambhag Jilo ka Gathan )

लेकिन आपको यहाँ बात पता होना चाहिए की जब हमारा छत्तीसगढ़ बना था तब हमारे पास बस तीन ही संभाग थे :-1.बस्तर संभाग     2.रायपुर संभाग ,  3.बिलासपुर संभाग

और फिर क्या था 2008 में फिर से संभागो को गठन कर 4 संभाग बना दिए गए जिनके नाम है :-  1.सरगुजा संभाग    2.बस्तर संभाग  3.बिलासपुर संभाग   4.रायपुर संभाग

अब हमारे प्यारे मुख्यमंत्री जी यानि रमन सिंह जी ने 15 अगस्त 2013 को दुर्ग संभाग बनाया रायपुर संभाग से अलग करके , तो अब हमारे पास हो गए कुल 5 संभाग है . (  Chhattisgarh Ke Sambhag Jilo ka Gathan )

तो चलिए पहले हम बात करते है छत्तीसगढ़ में वर्तमान में कितने संभाग है तो अभी फ़िलहाल छत्तीसगढ़ में 5 संभाग है , एवं उनके  नाम है ,

  1. रायपुर संभाग
  2. बिलासपुर संभाग
  3. बस्तर संभाग
  4. सरगुजा संभाग
  5. दुर्ग संभाग

अब हम आपको बताएँगे  की  इन सभी संभागो के बारे में तो जरा ध्यान से सुनना और हा Whatsapp में मेरा जवाब क्यु नहीं देती हो बाबू !

रायपुर संभाग :- 
  • रायपुर संभाग सबसे पुराना संभाग है , इसका गठन 1862 में हुआ था । 
  • रायपुर संभाग जनसँख्या की दृष्टि से बिलासपुर संभाग के बाद , दूसरी सर्वाधिक जनसँख्या वाला संभाग है ।
  • रायपुर संभाग के अंतर्गत कुल 5 जिले आते है , वे जिले निम्न है ।
  • 1.रायपुर जिला    2.धमतरी जिला     3.महासमुंद जिला   4.बलौदा बाजार जिला    5.गरियाबंद जिला
बिलासपुर संभाग :-
  • बिलासपुर संभाग  का गठन 1956 में हुआ था । 
  • बिलासपुर संभाग सभी संभागो से अधिक, सर्वाधिक जनसँख्या वाला संभाग है ।
  • बिलासपुर  संभाग के अंतर्गत कुल 5 जिले आते है , वे जिले निम्न है ।
  • 1.बिलासपुर जिला  2.रायगढ़ जिला   3.कोरबा जिला  4.जांजगीर चापा जिला  5.मुंगेली जिला
बस्तर संभाग :-
  • बस्तर संभाग का  गठन 1981 में हुआ था । 
  • बस्तर संभाग क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे बड़ा  संभाग है । 
  • लेकिन बस्तर संभाग जनसंख्या के हिसाब से सबसे छोटा संभाग है । 
  • बस्तर संभाग के अंतर्गत कुल 7 जिले आते है , अतः बस्तर संभाग में सबसे अधिक जिले आते हैं। , वे जिले निम्न है ।
  • 1.बस्तर जिला    2.दंतेवाड़ा जिला    3.कांकेर जिला    4.बीजापुर जिला    5.नारायणपुर जिला   6.कोंडागांव जिला   7.सुकमा जिला (  Chhattisgarh Ke Sambhag Jilo ka Gathan )
सरगुजा संभाग :-
  • सरगुजा  संभाग का  गठन 2008 में हुआ था । 
  • सरगुजा संभाग एक तरह से पहले बंगाल का हिस्सा था और यह छत्तीसगढ़ को 1905 में मिला था ।
  • बस्तर संभाग के बाद  क्षेत्रफल के हिसाब से सरगुजा संभाग सबसे बड़ा दूसरा  संभाग है । 
  • सरगुजा  संभाग के अंतर्गत कुल 5 जिले आते है , वे जिले निम्न है ।
  • 1.सरगुजा जिला    2.कोरिया जिला    3.जशपुर जिला   4.सूरजपुर जिला    5.बलरामपुर जिला
दुर्ग संभाग :-
  • दुर्ग  संभाग का  गठन 2013 में हुआ था । 
  • दुर्ग संभाग संबसे छोटा संभाग है ।
  • दुर्ग संभाग सबसे नया संभाग  है  ।
  • दुर्ग संभाग न्यूनतम क्षेत्रफल वाला संभाग है । (  Chhattisgarh Ke Sambhag Jilo ka Gathan )
  • औधोगिक रूप से सबसे संपन्न संभाग कोई अगर है तो  वो एकमात्र संभाग है वो है दुर्ग संभाग ।
  • दुर्ग   संभाग के अंतर्गत कुल 5 जिले आते है , वे जिले निम्न है ।
  • 1.दुर्ग जिला   2.राजनांदगाव जिला   3.कवर्धा जिला    4.बेमेतरा जिला   5.बालोद जिला

अब जहा तक मुझे लगता है की तुम्हे छत्तीसगढ़ के संभागो का गठन कैसे हुआ यहाँ समझ आ गया होगा तो चलो अब सिख लेते है की इनके जो छत्तीसगढ़ के  जिले थे वे किस क्रम में गठित हुए थे । (  Chhattisgarh Ke Sambhag Jilo ka Gathan )


छत्तीसगढ़ के जिलो का गठन

तो हम सभी जानते है की छत्तीसगढ़ में कुल 27 जिले है ।

वर्ष 1861 :-
  • वर्ष 1861 में दो जिलों का गठन हुआ था वे जिले है :- 1.रायपुर जिला  2.बिलासपुर जिला
  • फिर तभी वर्ष 1905 में ही छत्तीसगढ़ के Map बना था । (  Chhattisgarh Ke Sambhag Jilo ka Gathan )
वर्ष 1906 :-
  • वर्ष 1906 में एक जिले का गठन हुआ था वे जिले है :-  1.दुर्ग जिला
  • दुर्ग जिला को केक वाल चाकू से काट कर रायपुर से अलग किया गया . और फिर हमको मिला हामटा प्यारा जिला ।
  • वर्ष 1947 में जब हमारा भारत देश आजाद हुआ तब छत्तीसगढ़ के 14 रियासतों को भारत संघ में जोर दिया गया ।
वर्ष 1948 :-
  • वर्ष 1948 में तीन जिले का गठन हुआ था वे जिले है :- 1.सरगुजा जिला   2.रायगढ़ जिला   3.बस्तर जिला 
वर्ष 1973 :-
  • वर्ष 1973 में एक  जिले का गठन हुआ था वह एकमात्र जिला है हमारा प्यारी संस्कारधानी जिला – राजनांदगाव
  • राजनांदगाव जिला दुर्ग से अलग होकर बना था । (  Chhattisgarh Ke Sambhag Jilo ka Gathan )
वर्ष 1998 :-
  • वर्ष 1998 में कुल नौ  जिलों  का गठन हुआ था वे जिले है :- 1.धमतरी जिला    2.महासमुंद जिला   3.कोरबा जिला   4.जांजगीर चापा जिला   5.कोरिया जिला   6.जशपुर जिला   7.कबीरधाम जिला  8.कांकेर जिला   9.दंतेवाड़ा जिला । (  Chhattisgarh Ke Sambhag Jilo ka Gathan )
  • धमतरी जिला रायपुर जिला से अलग होकर एक जिला बना था ।
  • कोरिया जिला सरगुजा जिला  से अलग होकर एक जिला बना  था ।
  • महासमुंद जिला रायपुर जिला से अलग होकर एक जिला बना था ।
  • कोरबा जिला बिलासपुर जिला से अलग होकर एक जिला बना था ।
  • जांजगीर चापा जिला बिलासपुर जिला से अलग होकर एक जिला बना था ।
  • जशपुर जिला रायग़ढ़  जिला से अलग होकर एक जिला बना था ।
  • कबीरधाम जिला राजनांदगाव जिला से अलग होकर एक जिला बना था ।
  • कांकेर जिला  बस्तर जिला से अलग होकर एक जिला बना था ।
  • अतः में बड़ी मुस्किलो के साथ ही 1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना हो ही गयी . और इस वक्त तक छत्तीसगढ़ में मात्र 16 जिले थे ।
वर्ष 2007 :-
  • वर्ष 2007 में कुल 2 जिलों  का गठन हुआ था वे जिले है :- 1.बीजापुर जिला  2.नारायणपुर जिला
  • बीजापुर जिला  दंतेवाड़ा जिला  से अलग होकर एक जिला बना था ।
  • नारायणपुर जिला बस्तर जिलासे अलग होकर एक जिला बना था । (  Chhattisgarh Ke Sambhag Jilo ka Gathan )
वर्ष 2012 :-
  • वर्ष 2012 में कुल 9 जिलों  का गठन हुआ था वे जिले है :- 1.बलोदा बाजार जिला   2.मुंगेली जिला    3.बेमेतरा जिला   4.बालोद जिला   5.सूरजपुर जिला   6.बलरामपुर जिला   7.गरियाबंद जिला    8.कोंडागांव जिला   9.सुकमा जिला
  • सूरजपुर जिला सरगुजा से अलग होकर एक जिला बना था ।
  • बलरामपुर जिला सरगुजा से अलग होकर एक जिला  बना था ।
  • बलोदा बाजार जिला , रायपुर अलग होकर एक जिला  बना था ।
  • मुंगेली जिला , बिलासपुर से अलग होकर एक जिला  बना था ।
  • बेमेतरा जिला , दुर्ग से अलग होकर एक जिला  बना था ।
  • बालोद जिला , दुर्ग से अलग होकर एक जिला  बना था ।
  • गरियाबंद जिला , रायपुर से अलग होकर एक जिला  बना था ।
  • कोंडागांव  जिला , बस्तर से अलग होकर एक जिला  बना था ।
  • सुकमा जिला दंतेवाड़ा जिला से अलग होकर एक जिला  बना था  (  Chhattisgarh Ke Sambhag Jilo ka Gathan )

तो बाबू अब मुझे नहीं लगता की तुम्हे इससे अधिक जानने की जरुरत है की छत्तीसगढ़ के जिले एवं उनके संभाग का गठन कब कब हुआ था । इतना भी पढ़ लोगी न तो आराम से पटवारी की नौकरी लग जाएगी , अरे sorry babu तुम तो PSC की तैयारी कर रही हो न तो इतना काफी ही है , नहीं तो हमारी और भी  पोस्ट को तुम पढ़ सकती हो :- (  Chhattisgarh Ke Sambhag Jilo ka Gathan )

छत्तीसगढ़ के मेले Chhattisgarh Ke Mele Mandai Fairs of Chhattisgarh

प्रज्ञागिरी पर्वत डोंगरगढ़ छत्तीसगढ़ Pragyagiri Parvat Dongargarh Chhattisgarh

छ:ग की गुफाये Chhattisgarh ki Gufaye Caves of Chhattisgarh

छ:ग राज्य संरक्षित स्मारक Chhattisgarh Rajya Sanrakshit Smarak

 छ:ग में खनिज उत्पादन Chhattisgarh Me Khanij Utpadan

 

और मेरे भाई तुम लोग जो भी इस Article  को पढ़ रहे थे और हमारे बाबू की बात सुन रहे थे , तो उस पर ध्यान न दो और हा Comment में  ये बताओ की हमारी बाबू PSC की तैयारी कर रही है क्या यह ठीक है या नहीं ? (  Chhattisgarh Ke Sambhag Jilo ka Gathan )

और अगर इसका PSC का तैयारी करना गलत है तो तुम लोग भी तो पटवारी की तयारी कर रहे हो न !! JOKES APART

If you like this Article please comment , and gont forget to share with your friends and …..

Thanks for visiting.

Chhattisgarh Ke Sambhag Jilo ka Gathan )

 

Source:- Internet and own Research 

Share your love
Rajveer Singh
Rajveer Singh

Hello my subscribers my name is Rajveer Singh and I am 30year old and yes I am a student, and I have completed the Bachlore in arts, as well as Masters in arts and yes I am a currently a Internet blogger and a techminded boy and preparing for PSC in chhattisgarh ,India. I am the man who want to spread the knowledge of whole chhattisgarh to all the Chhattisgarh people.

Articles: 1117

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *