छत्तीसगढ़ की मिट्टिया | Chhattisgarh Ki Mittiya

Rate this post

छत्तीसगढ़ की मिट्टिया Chhattisgarh Ki Mittiya Soils of Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में 5 प्रकार की मिट्टिया पायी जाती है ।

  1. लाल पिली मिटटी 
  2. बलुई मिटटी
  3. काली मिटटी
  4. लेटराइट मिटटी
  5. दोमट मिटटी 

लाल पीली मिटटी 

  • स्थानीय नाम – मटासी
  • विस्तार : 50-60%
  • क्षेत्र : रायपुर , बिलासपुर , सरग्गुजा संभाग 
  • छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक भाग में पायी जाती है ।
  • छत्तीसगढ़ में लगभग 55% में पायी जाती है ।
  • लाल रंग – फैरस ऑक्साइड के कारण लाल होता है ।
  • पीला रंग – फेरिक ऑक्साइड के कारण पीला होता है ।
  • गोंडवाना व चिंतामणि चट्टान से बनती है ।
  • PH मान 5.5 से 8.5 तक होता है  ।
  • यह छत्तीसगढ़ के मैदान व सरगुजा बेसिन में पाया जाता है ।
  • यहाँ मुख्य फसल धान होता है ।

बालुई मिटटी/ लाल रेतीली मिटटी  

  • स्थानीय नाम : टिकरा 
  • छत्तीसगढ़ में दूसरा सर्वाधिक मिटटी है ।
  • छत्तीसगढ़ में लगभग 20-30% में पायी जाती है ।
  • यह दंडकारण्य में पायी जाती है ।
  • यह अमलीय होती है ।
  • यहाँ मुख्या फसल – मोटा अनाज ( कोदो कुटकी होता है )

काली मिटटी 

  • स्थानीय नाम : कन्हार
  • क्षेत्र – बालोद , बेमेतरा , मुंगेली , राजिम , महासमुंद , कुरुद , धमतरी , कवर्धा
  • कृषि – कपास , चना , गेहू , गन्ना
  • यह 10 से 15% में पायी जाती है ।
  • यह भूरे रंग , गहरी चीका व रेगुर मिटटी होती है ।
  • इसे स्थानी लोग कन्हार व भर्री मिटटी कहते है ।
  • यह बेसाल्ट व लावा निर्मित मिटटी है ।
  • फेरिक टिटेनियम के कारण कला दिखाई देता हिअ ।
  • इसमें सर्वाधिक जल धारण क्षमता होती है ।
  • इसलिए फसल के लिए अधिक उपजाऊ होती है ।
  • PH मान 7 से 8 होता है ( क्षारीय )
  • यहाँ मुख्या फसल चना , गेहू , गन्ना होती है ।
  • यहाँ मैकल क्षेणी , राजनांदगाव , कवर्धा में पायी जाती है । 

लेटराइट मिटटी 

  • स्थानीय नाम : भाटा
  • क्षेत्र : सरगुजा तथा , दुर्ग संभाग के कुछ हिस्से एवं जगदलपुर
  • कृषि : आलू एवं मोटा अनाज
  • अन्य : कठोर , भवन निर्माण में उपयोगी
  • इसमें एल्युमीनियम के ऑक्साइड पाए जाते है ।
  • यहाँ जशपुर पाट प्रदेशो में पाया जाता है ।
  • इसे मिटटी का भवन निर्माण में प्रयोग किया जाता है ।
  • PH मान 7 से अधिक होता है ( क्षारीय )
  • यहाँ मुख्या फसल टमाटर , चाय, अदि होता हिअ ।
  • यह कथ्य रंग का होता है ।
  • इस मिटटी का निर्माण निछलन से होता है ।
  • निछलन:- (अर्थ ) मिटटी पानी में मिलकर बह जाती है और जो कंकर बच जाती है , उसे लेटराइट मिटटी कहते है ।

दोमट मिटटी 

  • स्थानीय नाम : डोरसा
  • क्षेत्र : बस्तर , दंतेवाड़ा , सुकमा
  • कृषि : धान के लिए उपयुक्त
  • यहाँ मिटटी दंतेवाड़ा व सुकमा में पायी जाती है ।
  • यह आयरन ऑक्साइड के कारण लाल होता है ।
  • इसमें बहने वाली पानी भी लाल होती है ।
  • PH मान 6.5 से अधिक होता है । ( अमलीय )
  • इसमें जल धारण क्षमता सबसे कम होती है ।

नोट :- गभर , मरहरण , टिकरा मिटटी डंकारण्य में पायी जाती है ।

गाद:- कछारी मिटटी में पायी जाती है ।

छत्तीसगढ़ के मिट्टियो के स्थानीय नाम 

  • कन्हार –काली, गहरी भूरी मिट्टी
  • मटासी मिटटी — लाल-पीली मिट्टी
  • डोरसा — कन्हार एवं मटासी मिट्टियों का मिश्रण
  • कछारी –जलोढ़, लवण एवं जैव पदार्थ युक्त मिट्टी
  • भाठा –लेटेराईट मिट्टी, मुरूम युक्त, छोटे पत्थरों सहित
  • पहाड़ी -भाटा व टिकरा का मिश्रण

बस्तर में मिट्टी के स्थानीय नाम

(उच्च से निम्न भूमि के क्रम में)

  • मरहान
  • टिकरा (लाल बलुई मिट्टी)
  • माल
  • गाभर

उत्तरी पहाड़ी क्षेत्र में मिट्टी के नाम

(उच्च से निम्न भूमि के क्रम में)

  • टिकरा
  • छावर
  • गोदा छावर
  • बाहरा

परीक्षाओ में अबतक पूछे गए महत्वपूर्ण तथ्य 

  • संत रामेश्वर गहिरा गुरूद्वारा निर्मित कैलाश गुफा कठोर पहाड़ी को छोड़कर आश्रम बनाया गया है, यहाँ शिव और पार्वती का मंदिर है।
  • छुरी क्षेत्र में गोंडवाना क्रम को बहाने पाई जाती है। यहाँ रेल पत्थर और शैल स्तरों के बीच का निशेष है। गुफा बीजापुर जिले में स्थित है।
  • दण्डकारण्य का विस्तार छत्तीसगढ़, उड़ीसा तथा आंध्रप्रदेश राज्यों में पाया जाता है।
  • वनवास के दौरान भगवान राम ने कोरिया के सोतामढ़ी-हरीका से छत्तीसगढ़ में प्रवेश किया।
  •  मार्च 2022 की स्थिति में राज्य में कुल 28 जिले है।
  • महानदी बेसिन के लगभग 50% भाग में कड़प्पा शैल समूह का विस्तार पाया जाता है।
  • मैकल श्रेणी का पूर्वी भाग राज्य का सबसे कम वर्षा वाला क्षेत्र है, लोरमी पठार इसके अंतर्गत शामिल है।
  • मध्य प्रदेश को दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर छत्तीसगढ़ राज्य स्थित है।
  • छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जिले, सबसे उत्तरी- बलरामपुर, सबसे दक्षिणी सुकमा, सबसे पश्चिमी- बीजापुर सबसे पूर्वी जशपुर
  • राज्य के उत्तर पश्चिम में मैकल श्रेणी, धमतरी में सिहावा पर्वत तथा सरगुजा में रामगिरी की पहाड़ी स्थित है।
  • नारायणपुर जिला बस्तर क्षेत्र में स्थित है जो कि राज्य का दक्षिणी हिस्सा है।
  • पूर्वी बघेलखंड का पठार, दण्डकारण्य पठार, छत्तीसगढ़ का मैदान, जशपुर-सामरी पाट पठार छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक विभाजन है।
  • छत्तीसगढ़ की उत्तर-पूर्व दिशा में झारखंड की सीमा लगती है।
  • सामरीपाट राज्य का सबसे ऊंचा भाग है जबकि जशपुर पाट सबसे बड़ा पाट है।
  • मटासी लाल-पीली मिट्टी का स्थानीय नाम है।
  • छत्तीसगढ़ की सौमा तमिलनाडु को स्पर्श नहीं करता।
  • दण्डकारण्य क्षेत्र में छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा राज्य शामिल है।
  • सतपुड़ा पर्वत माला छत्तीसगढ़ के उत्तर में स्थित है, मैकल श्रेणी इसका विस्तार है।
  • बिहार छत्तीसगढ़ राज्य से संलग्न नहीं है।
  • सरकारी आंकड़े के हिसाब से छत्तीसगढ़ राज्य के 1.35 लाख है. भौगोलिक क्षेत्रफल में से करीब 43% क्षेत्रफल में खेती की जाती है।
  • छत्तीसगढ़ राज्य की दक्षिणी सीमा आन्ध्रप्रदेश से लगी हुई है।
  • झारखंड राज्य जशपुर जिले के उत्तर पूर्व में स्थित है।
  • छत्तीसगढ़  का भौगोलिक विस्तार 17°46′ से 24’5′ उत्तरी अक्षांश तथा 80*15′ से 84’24’ पूर्वी देशान्तर के मध्य है।
  • राज्य के कोरिया जिले में कैमूर की पहाड़ी स्थित है। यह हसदेव नदी का उद्गम स्थल भी है।
  • राज्य के सबसे अधिक 8 जिले ओडिशा से लगे है, जो जशपुर, रायगढ़, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, कोंडागांव, बस्तर तथा सुकमा
  • बीजापुर, नारायणपुर, कांकेर तथा राजनांदगांव महाराष्ट्र की सीमा को स्पर्श करते हैं।
  • कलवारी पहाड़ राजनांदगांव, सिहावा धमतरी, जबकि गढ़िया पहाड़ कांकेर में स्थित है।
  • बालाघाट मध्यप्रदेश में स्थित है।
  • जशपुर जिले के तपकरा को छत्तीसगढ़ का नागलोक कहा जाता है।
  • अप्रैल 2022 को स्थिति में क्षेत्रफल की दृष्टि से छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा जिला राजनांदगांव है।
  • दरमा घाटी बस्तर जिले में स्थित है।
  • राजनांदगांव क्षेत्रफल के अनुसार छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा जिला है।
  • उपरोक्त विकल्पों में से बिलासपुर दंतेवाड़ा से अधिकतम दूरी पर स्थित है।
  • दिए गए विकल्पों में रायपुर जिला अन्य 6 जिलों से घिरा हुआ है।
  • दंतेवाड़ा एक भू आवेष्ठित जिला है जो किसी अन्य राज्य को स्पर्श नहीं करता।

ध्यान दे :

इस Cg Vyapam ADEO Notes के लिए आपको इस आर्टिकल के लिंक को सम्हाल के रखना होगा , और इस पेज पर बार बार आकर देखना होगा की जब भी इसमें नए chapter को डालेंगे । हर चैप्टर के आगे उस पथ चैप्टर का लिंक आपको मिल जायेगा । Cg Vyapam ADEO Notes | Cg vyapam ADEO Book pdf Download

आजीविका

1.अर्थव्यस्था में कृषि की भूमिका क्लिक करे
2.हरित क्रांति क्लिक करे
3.कृषि में यंत्रीकरण क्लिक करे
4.कृषि सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारिया क्लिक करे
5.कृषि सम्बंधित महत्वपूर्ण योजनाए क्लिक करे
6.राज्य के जैविक ब्रांड क्लिक करे
7.शवेत क्रांति क्लिक करे
8.राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन क्लिक करे
9.दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान क्लिक करे
10.दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौसल योजना क्लिक करे
11.आजीविका एवं ग्रामोद्योग क्लिक करे
12.ग्रामोद्योग विकास के लिए छत्तीसगढ़ शासन के प्रयत्न क्लिक करे
13.संस्थागत विकास- Cg Vyapam ADEO Notes | Cg vyapam ADEO Book pdf Download क्लिक करे
15.आजीविका हेतु परियोजना प्रबंध सहकारिता एवं बैंक क्लिक करे
16.राज्य में सहकारिता क्लिक करे
17.सहकारी विपरण क्लिक करे
18.भारत में बैंकिंग क्लिक करे
19.सहकारी बैंको की संरचना क्लिक करे
20.बाजार क्लिक करे
21.पशु धन उत्पाद तथा प्रबंध क्लिक करे
22.छत्तीसगढ़ में पशु पालन क्लिक करे
23.पशु आहार क्लिक करे
24.पशुओ में रोग-Cg Vyapam ADEO Notes | Cg vyapam ADEO Book pdf Download क्लिक करे
25.मतस्य पालन क्लिक करे

 

ग्रामीण विकास की फ्लैगशिप योजनाओ की जानकारी

1.महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना क्लिक करे
2.महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम की विशेषताएं क्लिक करे
3.सुराजी गांव योजना क्लिक करे
4.स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना क्लिक करे
5.इंदिरा आवास योजना-Cg Vyapam ADEO Notes | Cg vyapam ADEO Book pdf Download क्लिक करे
6.प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) क्लिक करे
7.प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना क्लिक करे
8.मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना क्लिक करे
9.मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना क्लिक करे
10.श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन क्लिक करे
11.अटल खेतिहर मजदूर बीमा योजना क्लिक करे
12.आम  आदमी बिमा योजना क्लिक करे
12.स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण) क्लिक करे
13.सांसद आदर्श ग्राम योजना क्लिक करे
14.विधायक आदर्श ग्राम योजना क्लिक करे
17.पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग की योजनाए क्लिक करे
19.निशक्त जनो के लिए योजनाए क्लिक करे
20..सामाजिक अंकेक्षण-Cg Vyapam ADEO Notes | Cg vyapam ADEO Book pdf Download क्लिक करे
21.ग्रामीण विकास योजनाए एवं बैंक क्लिक करे
22.सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 क्लिक करे
21.जलग्रहण प्रबंधन : उद्देश्य एवं योजनाए क्लिक करे
22.छत्तीसगढ़ में जलग्रहण प्रबंधन क्लिक करे
23.नीरांचल राष्ट्रीय वाटरशेड परियोजना क्लिक करे

 

पंचायतरी राज व्यवस्था 

1.पंचायती राज व्यवस्था क्लिक करे
2.73 वाँ संविधान संशोधन अधिनियम 1992 : सार-संक्षेप क्लिक करे
 3.73 वाँ संविधान संशोधन के प्रावधान क्लिक करे
4.छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम क्लिक करे
5.छत्तीसगढ़ में पंचायती राज व्यवस्था से सम्बंधित प्रश्न क्लिक करे
6.ग्राम सभा से सम्बंधित प्रश्न क्लिक करे
6.अनुसूचित क्षेत्रों में पंचायतों के लिए विशिष्ट उपबंध  से सम्बंधित प्रश्न क्लिक करे
7.पंचायत की स्थापना से सम्बंधित प्रश्न -Cg Vyapam ADEO Notes | Cg vyapam ADEO Book pdf Download क्लिक करे
8.पंचायतों के कामकाज -संचालन तथा सम्मिलन की प्रक्रिया से सम्बंधित प्रश्न क्लिक करे
10.ग्राम पंचायत के कार्य से सम्बंधित प्रश्न क्लिक करे
11.पंचायतों की स्थापना, बजट तथा लेखा से सम्बंधित प्रश्न क्लिक करे
12.कराधान और दावों की वसूली से सम्बंधित प्रश्न क्लिक करे
13.पंचायतो पर निर्वाचन का संचालन नियंत्रण एवं उपविधियाँ से सम्बंधित प्रश्न क्लिक करे
16.शास्तियाँ-Cg Vyapam ADEO Notes | Cg vyapam ADEO Book pdf Download क्लिक करे
17.14 वा वित्त आयोग से सम्बंधित प्रश्न क्लिक करे
18.15 वाँ वित्त आयोग क्या था क्लिक करे

 

छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान  

1.छत्तीसगढ़ नामकरण क्लिक करे
2.छत्तीसगढ़ के 36 गढ़ क्लिक करे
3.छत्तीसगढ़ राज्य का गठन क्लिक करे
4.छत्तीसगढ़ की भगौलिक स्थिति , क्षेत्र एवं विस्तार क्लिक करे
5.छत्तीसगढ़ का विधायिका क्लिक करे
6.छत्तीसगढ़  में अब तक के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री क्लिक करे
7.छत्तीसगढ़ की न्यायपालिका क्लिक करे
8.छत्तीसगढ़ के राज्य के प्रतिक क्लिक करे
9.छत्तीसगढ़ के जिलों की सूचि क्लिक करे
10.छत्तीसगढ़ का भूगोल क्लिक करे
11.छत्तीसगढ़ की मिट्टिया क्लिक करे
12.छत्तीसगढ़ की जलवायु क्लिक करे
13.छत्तीसगढ़ का अपवाह तंत्र क्लिक करे
14.छत्तीसगढ़ की परियोजनाएं क्लिक करे
15.छत्तीसगढ़ के जलप्रपात क्लिक करे
16.छत्तीसगढ़ में कृषि सम्बंधित जानकारिया क्लिक करे
17.छत्तीसगढ़ में खनिज क्लिक करे
18.छत्तीसगढ़ में ऊर्जा संसाधन क्लिक करे
19.छत्तीसगढ़ के उद्योग क्लिक करे
20.छत्तीसगढ़ के औधोगिक विकास पार्क क्लिक करे
21.छत्तीसगढ़ के परिवहन क्लिक करे
22.छत्तीसगढ़ की जनगणना क्लिक करे
23.छत्तीसगढ़ की जनजातियाँ क्लिक करे
24.छत्तीसगढ़ के किले महल एवं पर्यटन स्थल क्लिक करे
25.छत्तीसगढ़ के तीज त्यौहार क्लिक करे
26.छत्तीसगढ़ के प्रमुख मेले एवं तिथि क्लिक करे
27.छत्तीसगढ़ के लोक महोत्सव क्लिक करे
28.छत्तीसगढ़ के प्रमुख व्यंजन क्लिक करे
29.छत्तीसगढ़ का लोक नृत्य क्लिक करे 
30.छत्तीसगढ़ का लोक नाट्य क्लिक करे 
31.छत्तीसगढ़ का लोकगीत क्लिक करे
32.छत्तीसगढ़ के लोक खेल क्लिक करे
33.छत्तीसगढ़ का चित्रकला क्लीक करे 
31.छत्तीसगढ़ के हस्तशिल्प क्लिक करे
32.छत्तीसगढ़ के आभूषण क्लिक करे
33.छत्तीसगढ़ के प्रमुख चित्रकार एवं शिल्पकार क्लिक करे
34.छत्तीसगढ़ का प्राचीन इतिहास क्लिक करे
35.छत्तीसगढ़ का मध्यकालीन इतिहास क्लिक करे
36.छत्तीसगढ़ का आधुनिक इतिहास क्लिक करे
39.छत्तीसगढ़ के आदिवासी विद्रोह क्लिक करे
40.छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता आंदोलन क्लिक करे
41.छत्तीसगढ़ के असहयोग आंदोलन क्लिक करे
42.छत्तीसगढ़ में  सविनय अवज्ञा आंदोलन क्लिक करे
43.छत्तीसगढ़ में शिक्षा क्लिक करे
44.छत्तीसगढ़ में प्रथम क्लिक करे

इन्हे जरूर पढ़े :-

👉छत्तीसगढ़ में नदियों किनारे बसे शहर

👉छत्तीसगढ़ में सिंचाई व्यवस्था

👉छत्तीसगढ़ का नदी परियोजना

👉छत्तीसगढ़ के नदियों की लम्बाई

👉छत्तीसगढ़ जल विवाद

2 thoughts on “छत्तीसगढ़ की मिट्टिया | Chhattisgarh Ki Mittiya”

Leave a Comment