पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग की योजनाए | Panchayat avm samaj kalyan vibhag ki Yojnaye

Share your love
5/5 - (2votes)

पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग की योजनाए | Panchayat avm samaj kalyan vibhag ki Yojnaye

सामाजिक सहायता कार्यक्रम

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना

राज्य शासन द्वारा संचालित योजना

क्रियान्वयन ईकाई : शहरी क्षेत्र में नगरीय निकाय तथा ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत

उद्देश्य : निःशक्त व्यक्तियों को आर्थिक सहायता देकर सम्मानपूर्वक जीवन-यापन करने हेतु सहयोग देना।

पात्रता :

  • छत्तीसगढ़ का गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाला मूल निवासी परिवार का व्यक्ति जो निम्न में से किसी एक श्रेणी का हो
  • 06 से 17 वर्ष आयुवर्ग के अध्ययनरत निःशक्त बच्चे (जिसमें 6-14 आयु वर्ग के निःशक्त बच्चे जो अध्ययनरत नहीं है, उन्हें पात्रता नहीं होगी)
  • 18 वर्ष या अधिक आयु के सामान्य निःशक्त व्यक्ति। बौने व्यक्ति ।

मिलने वाले लाभ : ₹350 प्रतिमाह

 मुख्यमंत्री पेंशन योजना

उद्देश्य : सामाजिक, आर्थिक एवं जाति जनगणना 2011 की सर्वे सूची के आधार पर सूचीबद्ध वरिष्ठ नागरिकों एवं विधवा परित्यक्त महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान कर सम्मानपूर्वक जीवन जीने हेतु सहयोग देना

पात्रता

  • 60 वर्ष या अधिक उम्र के वृद्ध
  • 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की विधवा या परित्यक्त महिलाएं
  • छत्तीसगढ़ का मूल निवासी हो

मिलने वाले लाभ : ₹350 प्रतिमाह

सुखद सहारा योजना

क्रियान्वयन ईकाई : शहरी क्षेत्र में नगरीय निकाय तथा ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत

उद्देश्य : : विधवा/परित्यक्त महिला हितग्राहियों को आर्थिक सहायता प्रदान कर सम्मानपूर्वक जीवन यापन करने हेतु सहयोग देना।

पात्रता : 18 से 39 वर्ष आयु की निराश्रित विधवा या परित्यक्ता महिलायें

मिलने वाले लाभ :  ₹350 प्रतिमाह

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना

निर्धनता रेखा से नीचे के परिवारों के लिए 15 अगस्त, 1995 को शुरू किए गए राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के एक घटक के रूप में संचालित राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना का विस्तार करते हुए यह योजना अब निर्धनता रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वृद्धजनों के लिए लागू की गई हैं.

राज्य में आरंभ : 1 अक्टूबर 1995 से संचालित

नाम परिवर्तन : 19 नवम्बर, 2007 से राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना का नाम इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना कर दिया गया है।

क्रियान्वयन ईकाई : शहरी क्षेत्र में नगरीय निकाय तथा गावों में ग्राम पंचायत ।

उद्देश्य : निराश्रित वृद्धजनों को आर्थिक सहायता प्रदान कर सम्मापूर्वक जीवन-यापन करने हेतु सहयोग करना।

पात्रता : BPL के 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वृद्धजन ।

मिलने वाले लाभ :
₹350 प्रतिमाह-60 से 79 वर्ष आयुवर्ग के वृद्धजनों को
₹650 प्रतिमाह 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले वृद्धों को

राज्य का हिस्सा : उक्त पेंशन राशियों में राशि ₹150 राज्यांश सम्मिलित है।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना

योजना प्रारंभ : फरवरी 2009 से प्रारंभ।

उद्देश्य : गरीबी रेखा के नीचे की विधवा महिला हितग्राहियों को आर्थिक सहायता प्रदान कर सम्मानपूर्वक जीवन-यापन करने हेतु सहयोग देना।

सहायता राशि : ₹350 प्रतिमाह ।

पात्रता : 40 से 79 आयु की गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले विधवा महिलायें।

राज्य का हिस्सा : उक्त पेंशन राशियों में राशि ₹50 राज्यांश सम्मिलित है।

अटल पेंशन योजना

  • यह योजना सामाजिक सुरक्षा के लिए प्रतिमाह कम अंशदान पर पेंशन का लाभ देने हेतु प्रस्तावित की गई है
  • वे व्यक्ति जो निजी क्षेत्र में कार्यरत हैं, निश्चित पेंशन प्राप्त करने के लिए 1000 से ₹5000 व्यय कर इस योजना को चुन सकते हैं
  • अंशदायी व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी या नामित व्यक्ति पेंशन एवं संचित राशि का दावा कर सकता है, किन्तु यह योजना केवल निम्न आय वर्ग समूह के लिए है जो करदाताओं की श्रेणी में नहीं हैं।
  • यह योजना समाज के लोगों जैसे- सुरक्षा, गार्डवाहन चालक या घरेलू कार्य में सहायता देने वालों के लिए लागू की गई हैं।

पेंशन योजना

नियमन यह एक स्वैच्छिक पेंशन योजना है जो पेंशन निधि नियामक एवं विकास अधिकरण (DFRDA) द्वारा नियमित की जाती है, जिसे सेवानिवृत्ति के पश्चात् की आवश्यकताओं के उद्देश्य से लागू किया गया है।

इस योजना की धारा 80CCD के अंतर्गत 1.5 लाख रु. तक जैसा धारा 80C में प्रावधानित है, का कर लाभ प्राप्त होता है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा और सुरक्षा बीमा योजना

संचालन : भारत सरकार द्वारा समर्थित एवं तैयार की गई जीवन बीमा योजना

लाभार्थी : 18से 15 वर्ष की आयु के कोई भी व्यक्ति

प्रावधान :

  • इसमें न्यनूतम वार्षिक किस्त 330 रूपये है जिसमें मृत्यु होने पर नामित व्यक्ति को 2 लाख रूपये की राशि प्राप्त होती है।
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना एक वर्ष की नवीकरणीय योजना है जो दुर्घटना से हुई मृत्यु सह-विकलांगता के लिए प्रस्तावित की गई है, जिसमें 12 रूपये के वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख रूपये की राशि प्राप्त होती है।
  • बीमित व्यक्ति को आंशिक स्थायी विकलांगता पर 1 लाख रूपये प्राप्त होगा।

सुकन्या समृद्धि योजना

यह योजना शासन की बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ आंदोलन का एक भाग हैं।

लागू तिथि : 12 जनवरी 2015

लाभ : इस योजना में निवेश करने पर 9.1 प्रतिशत की वार्षिक दर से लाभ प्राप्त होता है। वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु यह दर 7.6 प्रतिशत निर्धारित की गई है।

विशेष : इस योजना में प्रस्तावित ब्याज दर परिवर्तित की जा सकती है और प्रतिवर्ष संयोजित की जाएगी।

राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना

योजनान्तर्गत गरीबी रेखा से नीचे के परिवार के 18 वर्ष से अधिक एवं 60 वर्ष से कम आयु के मुख्य कमाऊ सदस्य की मृत्यु होने पर 20,000 रू. दिये जाते हैं। भारत सरकार द्वारा शत-प्रतिशत राशि उपलब्ध कराई जाती है।

ध्यान दे :

इस Cg Vyapam ADEO Notes के लिए आपको इस आर्टिकल के लिंक को सम्हाल के रखना होगा , और इस पेज पर बार बार आकर देखना होगा की जब भी इसमें नए chapter को डालेंगे । हर चैप्टर के आगे उस पथ चैप्टर का लिंक आपको मिल जायेगा । Cg Vyapam ADEO Notes | Cg vyapam ADEO Book pdf Download

आजीविका

1.अर्थव्यस्था में कृषि की भूमिकाक्लिक करे
2.हरित क्रांतिक्लिक करे
3.कृषि में यंत्रीकरणक्लिक करे
4.कृषि सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारियाक्लिक करे
5.कृषि सम्बंधित महत्वपूर्ण योजनाएक्लिक करे
6.राज्य के जैविक ब्रांडक्लिक करे
7.शवेत क्रांतिक्लिक करे
8.राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशनक्लिक करे
9.दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहानक्लिक करे
10.दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौसल योजनाक्लिक करे
11.आजीविका एवं ग्रामोद्योगक्लिक करे
12.ग्रामोद्योग विकास के लिए छत्तीसगढ़ शासन के प्रयत्नक्लिक करे
13.संस्थागत विकास- Cg Vyapam ADEO Notes | Cg vyapam ADEO Book pdf Downloadक्लिक करे
15.आजीविका हेतु परियोजना प्रबंध सहकारिता एवं बैंकक्लिक करे
16.राज्य में सहकारिताक्लिक करे
17.सहकारी विपरणक्लिक करे
18.भारत में बैंकिंगक्लिक करे
19.सहकारी बैंको की संरचनाक्लिक करे
20.बाजारक्लिक करे
21.पशु धन उत्पाद तथा प्रबंधक्लिक करे
22.छत्तीसगढ़ में पशु पालनक्लिक करे
23.पशु आहारक्लिक करे
24.पशुओ में रोग-Cg Vyapam ADEO Notes | Cg vyapam ADEO Book pdf Downloadक्लिक करे
25.मतस्य पालनक्लिक करे

 

ग्रामीण विकास की फ्लैगशिप योजनाओ की जानकारी

1.महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजनाक्लिक करे
2.महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम की विशेषताएंक्लिक करे
3.सुराजी गांव योजनाक्लिक करे
4.स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजनाक्लिक करे
5.इंदिरा आवास योजना-Cg Vyapam ADEO Notes | Cg vyapam ADEO Book pdf Downloadक्लिक करे
6.प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)क्लिक करे
7.प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनाक्लिक करे
8.मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजनाक्लिक करे
9.मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजनाक्लिक करे
10.श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशनक्लिक करे
11.अटल खेतिहर मजदूर बीमा योजनाक्लिक करे
12.आम  आदमी बिमा योजनाक्लिक करे
12.स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण)क्लिक करे
13.सांसद आदर्श ग्राम योजनाक्लिक करे
14.विधायक आदर्श ग्राम योजनाक्लिक करे
17.पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग की योजनाएक्लिक करे
19.निशक्त जनो के लिए योजनाएक्लिक करे
20..सामाजिक अंकेक्षण-Cg Vyapam ADEO Notes | Cg vyapam ADEO Book pdf Downloadक्लिक करे
21.ग्रामीण विकास योजनाए एवं बैंकक्लिक करे
22.सूचना का अधिकार अधिनियम 2005क्लिक करे
21.जलग्रहण प्रबंधन : उद्देश्य एवं योजनाएक्लिक करे
22.छत्तीसगढ़ में जलग्रहण प्रबंधनक्लिक करे
23.नीरांचल राष्ट्रीय वाटरशेड परियोजनाक्लिक करे

 

पंचायतरी राज व्यवस्था 

1.पंचायती राज व्यवस्थाक्लिक करे
2.73 वाँ संविधान संशोधन अधिनियम 1992 : सार-संक्षेपक्लिक करे
 3.73 वाँ संविधान संशोधन के प्रावधानक्लिक करे
4.छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियमक्लिक करे
5.छत्तीसगढ़ में पंचायती राज व्यवस्था से सम्बंधित प्रश्नक्लिक करे
6.ग्राम सभा से सम्बंधित प्रश्नक्लिक करे
6.अनुसूचित क्षेत्रों में पंचायतों के लिए विशिष्ट उपबंध  से सम्बंधित प्रश्नक्लिक करे
7.पंचायत की स्थापना से सम्बंधित प्रश्न -Cg Vyapam ADEO Notes | Cg vyapam ADEO Book pdf Downloadक्लिक करे
8.पंचायतों के कामकाज -संचालन तथा सम्मिलन की प्रक्रिया से सम्बंधित प्रश्नक्लिक करे
10.ग्राम पंचायत के कार्य से सम्बंधित प्रश्नक्लिक करे
11.पंचायतों की स्थापना, बजट तथा लेखा से सम्बंधित प्रश्नक्लिक करे
12.कराधान और दावों की वसूली से सम्बंधित प्रश्नक्लिक करे
13.पंचायतो पर निर्वाचन का संचालन नियंत्रण एवं उपविधियाँ से सम्बंधित प्रश्नक्लिक करे
16.शास्तियाँ-Cg Vyapam ADEO Notes | Cg vyapam ADEO Book pdf Downloadक्लिक करे
17.14 वा वित्त आयोग से सम्बंधित प्रश्नक्लिक करे
18.15 वाँ वित्त आयोग क्या थाक्लिक करे

 

छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान  

1.छत्तीसगढ़ नामकरणक्लिक करे
2.छत्तीसगढ़ के 36 गढ़क्लिक करे
3.छत्तीसगढ़ राज्य का गठनक्लिक करे
4.छत्तीसगढ़ की भगौलिक स्थिति , क्षेत्र एवं विस्तारक्लिक करे
5.छत्तीसगढ़ का विधायिकाक्लिक करे
6.छत्तीसगढ़  में अब तक के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्रीक्लिक करे
7.छत्तीसगढ़ की न्यायपालिकाक्लिक करे
8.छत्तीसगढ़ के राज्य के प्रतिकक्लिक करे
9.छत्तीसगढ़ के जिलों की सूचिक्लिक करे
10.छत्तीसगढ़ का भूगोलक्लिक करे
11.छत्तीसगढ़ की मिट्टियाक्लिक करे
12.छत्तीसगढ़ की जलवायुक्लिक करे
13.छत्तीसगढ़ का अपवाह तंत्रक्लिक करे
14.छत्तीसगढ़ की परियोजनाएंक्लिक करे
15.छत्तीसगढ़ के जलप्रपातक्लिक करे
16.छत्तीसगढ़ में कृषि सम्बंधित जानकारियाक्लिक करे
17.छत्तीसगढ़ में खनिजक्लिक करे
18.छत्तीसगढ़ में ऊर्जा संसाधनक्लिक करे
19.छत्तीसगढ़ के उद्योगक्लिक करे
20.छत्तीसगढ़ के औधोगिक विकास पार्कक्लिक करे
21.छत्तीसगढ़ के परिवहनक्लिक करे
22.छत्तीसगढ़ की जनगणनाक्लिक करे
23.छत्तीसगढ़ की जनजातियाँक्लिक करे
24.छत्तीसगढ़ के किले महल एवं पर्यटन स्थलक्लिक करे
25.छत्तीसगढ़ के तीज त्यौहारक्लिक करे
26.छत्तीसगढ़ के प्रमुख मेले एवं तिथिक्लिक करे
27.छत्तीसगढ़ के लोक महोत्सवक्लिक करे
28.छत्तीसगढ़ के प्रमुख व्यंजनक्लिक करे
29.छत्तीसगढ़ का लोक नृत्यक्लिक करे 
30.छत्तीसगढ़ का लोक नाट्यक्लिक करे 
31.छत्तीसगढ़ का लोकगीतक्लिक करे
32.छत्तीसगढ़ के लोक खेलक्लिक करे
33.छत्तीसगढ़ का चित्रकलाक्लीक करे 
31.छत्तीसगढ़ के हस्तशिल्पक्लिक करे
32.छत्तीसगढ़ के आभूषणक्लिक करे
33.छत्तीसगढ़ के प्रमुख चित्रकार एवं शिल्पकारक्लिक करे
34.छत्तीसगढ़ का प्राचीन इतिहासक्लिक करे
35.छत्तीसगढ़ का मध्यकालीन इतिहासक्लिक करे
36.छत्तीसगढ़ का आधुनिक इतिहासक्लिक करे
39.छत्तीसगढ़ के आदिवासी विद्रोहक्लिक करे
40.छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता आंदोलनक्लिक करे
41.छत्तीसगढ़ के असहयोग आंदोलनक्लिक करे
42.छत्तीसगढ़ में  सविनय अवज्ञा आंदोलनक्लिक करे
43.छत्तीसगढ़ में शिक्षाक्लिक करे
44.छत्तीसगढ़ में प्रथमक्लिक करे
Share your love
Rajveer Singh
Rajveer Singh

Hello my subscribers my name is Rajveer Singh and I am 30year old and yes I am a student, and I have completed the Bachlore in arts, as well as Masters in arts and yes I am a currently a Internet blogger and a techminded boy and preparing for PSC in chhattisgarh ,India. I am the man who want to spread the knowledge of whole chhattisgarh to all the Chhattisgarh people.

Articles: 1070

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *