पंचायत के शस्तिया से सम्बंधित प्रश्न | Panchayato ke Shasatiyo se Sambandhit prashn

5/5 - (1vote)

पंचायत के शस्तिया से सम्बंधित प्रश्न | Panchayato ke Shasatiyo se Sambandhit prashn

पंचायत के शस्तिया से सम्बंधित प्रश्न 

प्रश्न : पंचायत के पंच या सदस्य अयोग्य हो जाने के बाद सम्मिलन में बैठने क या मत देने पर दण्ड का क्या प्रावधान है?
उत्तर-प्रत्येक दिन के लिए 50 रूपये तक जुर्माना ।

प्रश्न : सरपंच/उपसरपंच, अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के अयोग्य हो जाने के बाद भी पद के हैसियत से कार्य करने पर क्या दण्ड है?
उत्तर-प्रत्येक दिन के लिए 100 रूपये तक जुर्माना।

प्रश्न : पंच/उपसरपंच, अध्यक्ष / उपाध्यक्ष यदि पंचायत के अभिलेख, वस्तु, धन या अन्य संपत्ति नहीं सौंपता है तो उसके लिए क्या शास्ति है?
उत्तर-2000 रूपये जुर्माने से दण्डित होगा।

प्रश्न : पंचायत का कोई सदस्य पदधारी या सेवक, संविदा में हित अर्जित करता है उसके लिए क्या शास्ति है?
उत्तर-1 वर्ष तक का कारावास या जुर्माना अथवा दोनों से दंडित हो सकता है।

प्रश्न : ग्राम पंचायत का कोई सदस्य, पदधारी या सेवक, संविदा के हित अर्जित करना चाहता है तो उसके लिए किसकी मंजूरी या अनुशंसा आवश्यक है?
उत्तर-संयुक्त / उपसंचालक पंचायत एवं समाज कल्याण ।

प्रश्न : जनपद पंचायत का कोई सदस्य, पदधारी या सेवक, संविदा के हित अर्जित करना चाहता है तो उसके लिए किसकी मंजूरी या अनुशंसा आवश्यक है?
उत्तर-कलेक्टर की

प्रश्न : यदि कोई पंचायत के अधिकारियों आदि को सदोष अवरोध कारित करता है तो उसके लिए क्या शास्ति है?
उत्तर-एक माह का कारावास या 500 रूपये तक जुर्माना या दोनों से दण्डनीय होगा।

प्रश्न : कोई व्यक्ति पंचायत द्वारा प्रदर्शित सूचना को मिटाता या हटाता है उसके लिए क्या शास्ति के प्रावधान है?
उत्तर-दोषसिद्धि पर 50 रूपये तक जुर्माना।

प्रश्न : यदि कोई अधिकृत व्यक्ति अपेक्षित जानकारी नहीं देता है या मिथ्या जानकारी देता है तो उसके लिए शास्ति है
उत्तर-दोषसिद्धि होने पर 250 रूपये जुर्माना ।

प्रश्न : पंचायत का कोई सदस्य, सेवक या अधिकारी पंचायत की चल या अचल संपत्ति के विक्रय में बोली लगाता है तो उसके लिए क्या दण्ड दिया जा सकता है?
उत्तर-दोषसिद्धि होने पर 250 रूपये तक जुर्माना एवं सेवक होने पर उस सेवा से भी हटाया जा सकेगा।

प्रश्न : कोई व्यक्ति पंचायत को नुकसान पहुंचाता है तो उससे नुकसान की प्रतिपूर्ति की क्या प्रक्रिया है?
उत्तर-दोषसिद्धि होने पर जुर्माना के साथ-साथ नुकसान की भरपाई के लिए जिम्मेदार होगा। जुर्माना नहीं देने पर भूराजस्व के बकाया के तौर पर वसूली की जा सकेगी।

प्रकीर्ण (विविध)

प्रश्न : किन वादों में प्रतिवाद, पंचायत के खर्च पर किया जायेगा?
उत्तर-पंचायत के किसी पदधारी, अधिकारी या सेवक के विरुद्ध कोई बाद, अधिनियम अधीन कार्यवाही से उत्पन्न होने पर पंचायत निधि से व्यय किया जायेगा।

प्रश्न : प्रतिवाद का खर्च पंचायत से करने के लिए किसकी पूर्व अनुमति आवश्यक है?
उत्तर-कलेक्टर

प्रश्न : पंचायत से संबंधित किन-किन व्यक्तियों को लोकसेवक माना गया है?
उत्तर-पंचायत का प्रत्येक पदधारी और उसका अधिकारी या सेवक लोकसेवक माने गये हैं।

प्रश्न : क्या पंचायत की रिक्ति, गठन की प्रक्रिया में त्रुटि होने पर उसके द्वारा किया गया कार्य विधि मान्य होंगे?
उत्तर-हा

प्रश्न : क्या पंचायत भूमि का अर्जन कर सकती है?
उत्तर-हा

प्रश्न : पंचायतें अर्जित भूमि को राज्य सरकार के अनुमति के बिना उसके उपयोग के प्रयोजन में परिवर्तन कर सकती है?
उत्तर-हा

प्रश्न : पंचायत किसकी मंजूरी से धन उधार ले सकती है?
उत्तर-राज्य सरकार

प्रश्न : पंचायतें किस प्रयोजन के लिए उधार ले सकती है?
उत्तर-अधिनियम के प्रयोजन को कार्यान्वित करने के लिए।

प्रश्न : सदस्यों आदि को पारिश्रमिक संबंधी क्या प्रतिषेध है?
उत्तर-किसी सदस्य को कोई पारिश्रमिक या भत्ता इस संबंध में बनाये गए नियमों के अनुसार हो दिया जाएगा।

प्रश्न : पंचायत अभिलेख निरीक्षण करने के लिए क्या प्रावधान है?
उत्तर-कोई व्यक्ति पंचायत के अभिलेख का निरीक्षण करना चाहे तो नियम के अनुसार शुल्क पहले घण्टे के लिए 2 रूपये, इसके बाद घण्टे या इसके भाग के लिए 50 पैसा जमा करने पर निरीक्षण कर सकेगा।

प्रश्न : पंचायत के किन-किन अभिलेखों का निःशुल्क निरीक्षण किया जा सकता है?
उत्तर-1. बजट
2. प्राप्ति एवं व्यय के वार्षिक लेखे
3. किसी कर की निर्धारण सूची
4. जन्म-मरण, मकान क्रमांक, आवासहीन आदि जानकारी का रजिस्टर
5. पंचायत के विनिश्चयों का रजिस्टर
6. वार्षिक कार्ययोजना, संपरीक्षा रिपोर्ट

प्रश्न : पंचायत के अभिलेख निरीक्षण के लिए समय या स्थान कहाँ होगा?
उत्तर-पंचायत कार्यालय में कार्यालयीन समय में।

प्रश्न : अधिनियम के प्रयोजन के लिए किसी भवन या भूमि पर प्रवेश करने की क्या प्रक्रिया है?
उत्तर-24 घण्टे पूर्व सूचना देकर किन्तु प्रवेश करने पर अधिभागी की सामाजिक तथा धार्मिक रूढ़ियों का सम्यक रूप से ध्यान रखा जाता है।

प्रश्न : निर्वाचन के किन-किन मामलों में न्यायालय द्वारा हस्तक्षेप वर्जित है?
उत्तर-निर्वाचन क्षेत्र का परिसीमन, निर्वाचन क्षेत्रों में स्थानों का आबंटन से संबंधित मामलों में न्यायालय द्वारा हस्तक्षेप वर्जित है?

प्रश्न : निर्वाचन याचिका कितने दिनों के भीतर प्रस्तुत की जा सकती है?
उत्तर-निर्वाचन अधिसूचित होने के 30 दिनों के भीतर।

प्रश्न : ग्राम पंचायत के निर्वाचन के मामले में निर्वाचन याचिका किसे प्रस्तुत की जा सकती है?
उत्तर-उपखण्ड अधिकारी (राजस्व) को।

प्रश्न : जनपद पंचायत के निर्वाचन के मामले में निर्वाचन याचिका किसे प्रस्तुत की जा सकती है?
उत्तर-कलेक्टर को ।

प्रश्न : जिला पंचायत के निर्वाचन के मामले में निर्वाचन याचिका किसे प्रस्तुत की जा सकती है?
उत्तर-संचालक, पंचायत को।

प्रश्न : ग्राम पंचायत के मुख्यालय में परिवर्तन, ग्रामसभा का विभाजन, मिलाना तथा परिवर्तन कौन कर सकता है?
उत्तर-राज्याल या उसके द्वारा प्राधिकृत अधिकारी।

प्रश्न : ग्राम का विस्थापन कौन कर सकता है?
उत्तर-राज्यपाल या उनके द्वारा प्राधिकृत अधिकारी।

प्रश्न : खण्ड तथा जिला की सीमाओं में परिवर्तन कौन कर सकता है?
उत्तर-राज्यपाल।

प्रश्न : किसी जिला की सीमाओं में परिवर्तन होने पर जिला पंचायत के बारे में आदेश कौन पारित कर सकती है?
उत्तर-राज्य सरकार।

ध्यान दे :

इस Cg Vyapam ADEO Notes के लिए आपको इस आर्टिकल के लिंक को सम्हाल के रखना होगा , और इस पेज पर बार बार आकर देखना होगा की जब भी इसमें नए chapter को डालेंगे । हर चैप्टर के आगे उस पथ चैप्टर का लिंक आपको मिल जायेगा । Cg Vyapam ADEO Notes | Cg vyapam ADEO Book pdf Download

आजीविका

1.अर्थव्यस्था में कृषि की भूमिका क्लिक करे
2.हरित क्रांति क्लिक करे
3.कृषि में यंत्रीकरण क्लिक करे
4.कृषि सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारिया क्लिक करे
5.कृषि सम्बंधित महत्वपूर्ण योजनाए क्लिक करे
6.राज्य के जैविक ब्रांड क्लिक करे
7.शवेत क्रांति क्लिक करे
8.राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन क्लिक करे
9.दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान क्लिक करे
10.दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौसल योजना क्लिक करे
11.आजीविका एवं ग्रामोद्योग क्लिक करे
12.ग्रामोद्योग विकास के लिए छत्तीसगढ़ शासन के प्रयत्न क्लिक करे
13.संस्थागत विकास- Cg Vyapam ADEO Notes | Cg vyapam ADEO Book pdf Download क्लिक करे
15.आजीविका हेतु परियोजना प्रबंध सहकारिता एवं बैंक क्लिक करे
16.राज्य में सहकारिता क्लिक करे
17.सहकारी विपरण क्लिक करे
18.भारत में बैंकिंग क्लिक करे
19.सहकारी बैंको की संरचना क्लिक करे
20.बाजार क्लिक करे
21.पशु धन उत्पाद तथा प्रबंध क्लिक करे
22.छत्तीसगढ़ में पशु पालन क्लिक करे
23.पशु आहार क्लिक करे
24.पशुओ में रोग-Cg Vyapam ADEO Notes | Cg vyapam ADEO Book pdf Download क्लिक करे
25.मतस्य पालन क्लिक करे

 

ग्रामीण विकास की फ्लैगशिप योजनाओ की जानकारी

1.महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना क्लिक करे
2.महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम की विशेषताएं क्लिक करे
3.सुराजी गांव योजना क्लिक करे
4.स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना क्लिक करे
5.इंदिरा आवास योजना-Cg Vyapam ADEO Notes | Cg vyapam ADEO Book pdf Download क्लिक करे
6.प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) क्लिक करे
7.प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना क्लिक करे
8.मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना क्लिक करे
9.मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना क्लिक करे
10.श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन क्लिक करे
11.अटल खेतिहर मजदूर बीमा योजना क्लिक करे
12.आम  आदमी बिमा योजना क्लिक करे
12.स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण) क्लिक करे
13.सांसद आदर्श ग्राम योजना क्लिक करे
14.विधायक आदर्श ग्राम योजना क्लिक करे
17.पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग की योजनाए क्लिक करे
19.निशक्त जनो के लिए योजनाए क्लिक करे
20..सामाजिक अंकेक्षण-Cg Vyapam ADEO Notes | Cg vyapam ADEO Book pdf Download क्लिक करे
21.ग्रामीण विकास योजनाए एवं बैंक क्लिक करे
22.सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 क्लिक करे
21.जलग्रहण प्रबंधन : उद्देश्य एवं योजनाए क्लिक करे
22.छत्तीसगढ़ में जलग्रहण प्रबंधन क्लिक करे
23.नीरांचल राष्ट्रीय वाटरशेड परियोजना क्लिक करे

 

पंचायतरी राज व्यवस्था 

1.पंचायती राज व्यवस्था क्लिक करे
2.73 वाँ संविधान संशोधन अधिनियम 1992 : सार-संक्षेप क्लिक करे
 3.73 वाँ संविधान संशोधन के प्रावधान क्लिक करे
4.छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम क्लिक करे
5.छत्तीसगढ़ में पंचायती राज व्यवस्था से सम्बंधित प्रश्न क्लिक करे
6.ग्राम सभा से सम्बंधित प्रश्न क्लिक करे
6.अनुसूचित क्षेत्रों में पंचायतों के लिए विशिष्ट उपबंध  से सम्बंधित प्रश्न क्लिक करे
7.पंचायत की स्थापना से सम्बंधित प्रश्न -Cg Vyapam ADEO Notes | Cg vyapam ADEO Book pdf Download क्लिक करे
8.पंचायतों के कामकाज -संचालन तथा सम्मिलन की प्रक्रिया से सम्बंधित प्रश्न क्लिक करे
10.ग्राम पंचायत के कार्य से सम्बंधित प्रश्न क्लिक करे
11.पंचायतों की स्थापना, बजट तथा लेखा से सम्बंधित प्रश्न क्लिक करे
12.कराधान और दावों की वसूली से सम्बंधित प्रश्न क्लिक करे
13.पंचायतो पर निर्वाचन का संचालन नियंत्रण एवं उपविधियाँ से सम्बंधित प्रश्न क्लिक करे
16.शास्तियाँ-Cg Vyapam ADEO Notes | Cg vyapam ADEO Book pdf Download क्लिक करे
17.14 वा वित्त आयोग से सम्बंधित प्रश्न क्लिक करे
18.15 वाँ वित्त आयोग क्या था क्लिक करे

 

छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान  

1.छत्तीसगढ़ नामकरण क्लिक करे
2.छत्तीसगढ़ के 36 गढ़ क्लिक करे
3.छत्तीसगढ़ राज्य का गठन क्लिक करे
4.छत्तीसगढ़ की भगौलिक स्थिति , क्षेत्र एवं विस्तार क्लिक करे
5.छत्तीसगढ़ का विधायिका क्लिक करे
6.छत्तीसगढ़  में अब तक के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री क्लिक करे
7.छत्तीसगढ़ की न्यायपालिका क्लिक करे
8.छत्तीसगढ़ के राज्य के प्रतिक क्लिक करे
9.छत्तीसगढ़ के जिलों की सूचि क्लिक करे
10.छत्तीसगढ़ का भूगोल क्लिक करे
11.छत्तीसगढ़ की मिट्टिया क्लिक करे
12.छत्तीसगढ़ की जलवायु क्लिक करे
13.छत्तीसगढ़ का अपवाह तंत्र क्लिक करे
14.छत्तीसगढ़ की परियोजनाएं क्लिक करे
15.छत्तीसगढ़ के जलप्रपात क्लिक करे
16.छत्तीसगढ़ में कृषि सम्बंधित जानकारिया क्लिक करे
17.छत्तीसगढ़ में खनिज क्लिक करे
18.छत्तीसगढ़ में ऊर्जा संसाधन क्लिक करे
19.छत्तीसगढ़ के उद्योग क्लिक करे
20.छत्तीसगढ़ के औधोगिक विकास पार्क क्लिक करे
21.छत्तीसगढ़ के परिवहन क्लिक करे
22.छत्तीसगढ़ की जनगणना क्लिक करे
23.छत्तीसगढ़ की जनजातियाँ क्लिक करे
24.छत्तीसगढ़ के किले महल एवं पर्यटन स्थल क्लिक करे
25.छत्तीसगढ़ के तीज त्यौहार क्लिक करे
26.छत्तीसगढ़ के प्रमुख मेले एवं तिथि क्लिक करे
27.छत्तीसगढ़ के लोक महोत्सव क्लिक करे
28.छत्तीसगढ़ के प्रमुख व्यंजन क्लिक करे
29.छत्तीसगढ़ का लोक नृत्य क्लिक करे 
30.छत्तीसगढ़ का लोक नाट्य क्लिक करे 
31.छत्तीसगढ़ का लोकगीत क्लिक करे
32.छत्तीसगढ़ के लोक खेल क्लिक करे
33.छत्तीसगढ़ का चित्रकला क्लीक करे 
31.छत्तीसगढ़ के हस्तशिल्प क्लिक करे
32.छत्तीसगढ़ के आभूषण क्लिक करे
33.छत्तीसगढ़ के प्रमुख चित्रकार एवं शिल्पकार क्लिक करे
34.छत्तीसगढ़ का प्राचीन इतिहास क्लिक करे
35.छत्तीसगढ़ का मध्यकालीन इतिहास क्लिक करे
36.छत्तीसगढ़ का आधुनिक इतिहास क्लिक करे
39.छत्तीसगढ़ के आदिवासी विद्रोह क्लिक करे
40.छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता आंदोलन क्लिक करे
41.छत्तीसगढ़ के असहयोग आंदोलन क्लिक करे
42.छत्तीसगढ़ में  सविनय अवज्ञा आंदोलन क्लिक करे
43.छत्तीसगढ़ में शिक्षा क्लिक करे
44.छत्तीसगढ़ में प्रथम क्लिक करे

Leave a Comment