छत्तीसगढ़ के प्रमुख महोत्सव | Chhattisgarh Ke Pramukh Mahotsav

Share your love
3.3/5 - (13votes)

छःग के प्रमुख महोत्सव Chhattisgarh Ke Pramukh Mahotsav

भारत के मानचित्र पर 1 नवम्बर 2000 को छत्तीसगढ़ का एक नए राज्य के रूप में अंकित होना एक ऐतिहासिक अवसर बन गया, जिसे  प्रतिवर्ष  उत्सव  1 नवंबर  से  7 नवमबर तक राज्य की राजधानी रायपुर में भव्य स्तर पर राज्योतसवव आयोजित किया जाता है ।

इसमें राज्य के समस्त विभागों का विकास प्रदर्शनी लगाई जाती है  । एवं राज्य की उन विभूतियों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने अतिविशिस्ट कार्यो से मानवता की सेवी की और अपना तथा राज्य का नाम ऊँचा किया है । 

इस उतसव में राज्य के समस्त महत्वपूर्ण सांस्कृतिक आयोजन अत्यंत भव्यता से आयोजित किये जाते है । राज्य स्थापना का यहाँ उतसव राज्ये के प्रत्येक जिला मुख्यालय में तीन दिवसीय उतसव के रूप में आयोजित किया जाता है ।

छत्तीसगढ़ के अन्य प्रमुख महोत्स्वा/समारोह 

समारोह स्थान 
मल्हार महोत्सवबिलासपुर
रामगढ़ महोत्सवउदयपुर ( सरगुजा )
खलरी महोत्सवमहासमुंद
भोरमदेव महोत्सवकवर्धा
शिवरीनारायण महोत्सवजांजगीर
चक्रधर महोत्सवरायगढ़
जाजल्यदेव महोत्सवजांजगीर
लोक मंडई महोत्सवराजनांदगाव
बिलासा महोत्सवबिलासपुर
करिया- धुर्वा महोत्सवकांकेर
डोंगरगढ़ महोत्सवमहासमुंद
कबीरपंथी महोत्सवदमाखेड़ा , रायपुर
गढ़िया महोत्सवकांकेर
सिरपुर महोत्सवमहासमुंद
रतनपुर महोत्सवबिलासपुर
बस्तर महोत्सवजगदलपुर
राजीव लोचन महोत्सवराजिम , रायपुर

इन्हे भी जरूर पढ़े :-

👉  छत्तीसगढ़ की जबरजस्त चित्रकला  जिसे अपने नहीं देखा !

👉 छत्तीसगढ़ के त्यौहार क्यों है दूसरे राज्यों से अच्छा !

👉  छत्तीसगढ़ का लोकनृत्य लोकनाट्य देखकर आप ठुमकना छोड़ देंगे !

👉 छत्तीसगढ़ के लोकगीत जिसे अपने अबतक नहीं सुना  ?

👉  छत्तीसगढ़ के देवी देवता जो बाहरी हिन्दू नहीं जानते होंगे ?

👉 छत्तीसगढ़ जनजाति विवाह गीत सुनते ही गुनगुनाने का मन करेगा !

Share your love
Rajveer Singh
Rajveer Singh

Hello my subscribers my name is Rajveer Singh and I am 30year old and yes I am a student, and I have completed the Bachlore in arts, as well as Masters in arts and yes I am a currently a Internet blogger and a techminded boy and preparing for PSC in chhattisgarh ,India. I am the man who want to spread the knowledge of whole chhattisgarh to all the Chhattisgarh people.

Articles: 1117

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *