बस्तर का पठार Bastar Ka Pathar Dandkaranya Ka Pathar Chhattisgarh

Share your love
4.2/5 - (5votes)

बस्तर का पठार Bastar Ka Pathar Dandkaranya Ka Pathar Chhattisgarh

  1. बस्तर का पत्थर को दंडकारण्य का पत्थर भी कहा जाता है .
  2. बस्तर को गोंडो की भूमि कहते है ।
  3. बस्तर को खनिजों का भंडार कहते है ।

शामिल जिला :-

  1. बीजापुर
  2. नारायणपुर
  3. कांकेर
  4. कोंडागांव
  5. बस्तर
  6. दंतेवाड़ा
  7. सुकमा
  8. मोहला मानपुर तहसील
क्षेत्रफल 
  • 39060 वर्ग किमी
निर्माण 
  • धारवाड़  चट्टानों से
 ढाल
  • पश्चिम-दक्षिण  की ओर
खनिज 
  • लोहा, टीन ,ताम्बा,क़्वार्टीज़
फसल 
  • कोदो ,कुटकी
वन 
  • सर्वाधिक सघन  वन
वर्षा 
  • 187 सेमी ( लगबग )
अधिक वर्षा 
  • 400 सेमी लगभग ( अभुझमार में )
  • छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान ।
  • छत्तीसगढ़ का चेरापूंजी , मसिमराम कहते है ।
अपवाह तंत्र 
  • गोदावरी नदी
जलवायु 
  • मानसूनी जलवायु
गर्म स्थान 
  • चाम्पा
जनसँख्या घनत्वा 
  • सर्वाधिक


पर्वत:- 

बैलाडीला 

ऊंचाई

  • दंतेवाड़ा ।
  • नंदिराज ( 1210 मी )
अभुझमार पर्वत 
  • ऊंचाई 1076 मी ( नारायणपुर )
आरी डोंगरी 
  • भानुप्रतापपुर ( कांकेर )
छोटे डोंगर 
  • नारायणपुर
मांझी डोंगर 
  • बस्तर
बड़े डोंगर 
  • दंतेवाड़ा
अल्बका पहाड़ी 
  • बीजापुर

इन्हे जरूर पढ़े :-

👉महानदी बेसिन छत्तीसगढ़ का मैदान

👉छत्तीसगढ़ में जीवो का संरक्षण

👉छत्तीसगढ़ वन संसाधन 

👉जशपुर सामरी पाट प्रदेश

👉सरगुजा बेसिन बघेलखण्ड

Share your love
Rajveer Singh
Rajveer Singh

Hello my subscribers my name is Rajveer Singh and I am 30year old and yes I am a student, and I have completed the Bachlore in arts, as well as Masters in arts and yes I am a currently a Internet blogger and a techminded boy and preparing for PSC in chhattisgarh ,India. I am the man who want to spread the knowledge of whole chhattisgarh to all the Chhattisgarh people.

Articles: 1117

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *