महानदी बेसिन छत्तीसगढ़ का मैदान | Mahandi Besin Chhattisgarh Ka Maidan

Rate this post

महानदी बेसिन छत्तीसगढ़ का मैदान | Mahandi Besin Chhattisgarh Ka Maidan

  • छत्तीसगढ़  का सबसे बड़ा प्राकृतिक प्रदेश है महानदी बेसिन ।
  • महानदी बेसिन को ही छत्तीसगढ़ का ह्रदय स्थल कहते है ।
  • महानदी बेसिन में छत्तीसगढ़ की आधी आबादी निवास करती है ।
  • महानदी बेसिन छत्तीसगढ़ का सबसे विकसित क्षेत्र है ।

शामिल जिले:-

  1. राजनांदगाव
  2. दुर्ग
  3. बेमेतरा
  4. बालोद
  5. गरियाबंद
  6. रायपुर
  7. बलौदाबाजार
  8. धमतरी
  9. कवर्धा
  10. मुंगेली
  11. बिलासपुर
  12. जजंगीर चंपा
  13. रायगढ़
  14. महासमुंद
  15. कोरबा

यानि इसमें लगभग पूरा बिलासपुर , रायपुर , दुर्ग समभंग आता है ।  नोट :- इन में मोहला और मानपुर तहसील को छोड़कर ।

क्षेत्रफल 
  • 68064 वर्ग किमी
निर्माण 
  • करप्पा चट्टानों से ( पंखाकार आकृति में )
 ढाल
  • पूर्व की ओर
खनिज 
  • चुना ,पत्थर, डोलोमाइट, सोना, हिरा
फसल 
  • धान ,गेहू ,गन्ना, अदि
वन 
  • मिश्रित वन
वर्षा 
  • 125 सेमी ( लगबग )
कम वर्षा 
  • कवर्धा व बेमेतरा ( वृष्टि छाया क्षेत्र )
  • छत्तीसगढ़ में सबसे कम वर्षा वाला जिला कवर्धा
अपवाह तंत्र 
  • महानदी
जलवायु 
  • उष्ण कटिबंधीय मानसूनी जलवायु
गर्म स्थान 
  • चाम्पा
जनसँख्या घनत्वा 
  • सर्वाधिक

पर्वत 

मैकाल श्रेणी 

ऊँची चोटी

कवर्धा , राजनांदगाव , मुंगेली ।

बदरगढ़, ( लीलवानी  ) 1176 मी।

पेंड्रा-लोरमी पर्वत 

ऊँची चोटी

बिलासपुर , मुंगेली ।

पलामा चोटी  1080 मी ।

शिशुपाल पर्वत 

ऊँची चोटी

महासमुंद ।

धारी डोंगरी 899 मी ।

डोंगरगढ़ पर्वत    ऊंचाई 404 मी ।
दहला पर्वत  ऊंचाई 760 मी ।
लाफागढ़ पर्वत  ऊंचाई 1048 मी ।
सिहावा पर्वत  ऊंचाई 454 मी ।

इन्हे जरूर पढ़े :-

👉छत्तीसगढ़ में जीवो का संरक्षण

👉छत्तीसगढ़ वन संसाधन 

👉जशपुर सामरी पाट प्रदेश

👉सरगुजा बेसिन बघेलखण्ड

👉बस्तर का पठार

Leave a Comment