जशपुर सामरी पाट प्रदेश | Jashpur Samri Pat Pradesh Chhattisgarh

Share your love
4.9/5 - (204votes)

जशपुर सामरी पाट प्रदेश Jashpur Samri Pat Pradesh Chhattisgarh

  1. सभी प्राकृतिक प्रदेशो में सबसे ऊँचा भाग है ।
  2. पाट को पुरानी समप्राय भूमि कहते है ।
  3. क्षेताफल में सबसे बड़ी पाट – जशपुर पाट ।

शामिल जिला :-

  1. जशपुर
  2. सरगुजा 
  3. बलरामपुर का पाट प्रदेश  
क्षेत्रफल 
  • 6208 वर्ग किमी
निर्माण 
  • दक्कन  चट्टानों से
 ढाल
  • दक्षिण-पूर्व  की ओर
खनिज 
  • कोयला, बॉक्साइट , अभ्रक ,यूरेनियम
फसल 
  • धान
कृषि 
  • बागवानी
वन 
  • साल , सागौन , शीशम, बॉस
वर्षा 
  • 175 सेमी ( लगबग )
अधिक वर्षा 
  • जशपुर जिला छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक वर्षा प्राप्त करता है ।
अपवाह तंत्र 
  • महानदी ( ब्रह्मिनी  की शंख व सोन की कन्हार कहते है । )
जलवायु 
  • उष्ण कटिबंधीय जलवायु

पर्वत 

                 सामरी पाट 

ऊँची चोटी

  • बलरामपुर
  • गौरलाटा  1125 मी ( छत्तीसगढ़ की सबसे ऊँची  चोटी )
मैनपाट 
  • ऊंचाई 1152 मी  ( सरगुजा )
  • छत्तीसगढ़ का शिमला कहते है ।
  • 1962 में तिबत्तियो को बसाया गया है ।
  • इको पॉइंट , टाइगर पॉइंट , मछली पोईटन , स्पंच पॉइंट यहाँ है ।
  • बॉक्साइट का भंडार भी है यहाँ ।
पेंड्रा पाट 
  • जशपुर
जारंग  पाट 
  • सरगुजा
जमीर पाट 
  • बॉक्साइट  का भंडार

नोट :- पूर्व से पश्चिम ->> जमीर पाट , जारंग पाट  जशपुर पाट , मैनपाट ।

          दण्डनी ( जशपुर जिला ) ->> जहा दिन मात्रा 4 घंटे की होती है ।

          चवर ढल पर्वत ->> हसदेव , मांड बेसिन क्षेत्र में स्थित है ।

इन्हे जरूर पढ़े :-

👉सरगुजा बेसिन बघेलखण्ड

👉बस्तर का पठार

👉महानदी बेसिन छत्तीसगढ़ का मैदान

👉केनापारा तेलईकछार जलाशय

👉मैत्री बाग भिलाई छत्तीसगढ़

Share your love
Rajveer Singh
Rajveer Singh

Hello my subscribers my name is Rajveer Singh and I am 30year old and yes I am a student, and I have completed the Bachlore in arts, as well as Masters in arts and yes I am a currently a Internet blogger and a techminded boy and preparing for PSC in chhattisgarh ,India. I am the man who want to spread the knowledge of whole chhattisgarh to all the Chhattisgarh people.

Articles: 1117

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *