महानदी अपवाह तंत्र छत्तीसगढ़ | Mahanadi Apwah Tantra Chhattisgarh

Share your love
4.9/5 - (12votes)

महानदी अपवाह तंत्र छत्तीसगढ़ | Mahanadi Apwah Tantra Chhattisgarh

1.महानदी अपवाह तंत्र:-

महानदी:-

उद्गम :- सिहावा पर्वत ( धमतरी )

लम्बाई :- 858 किमो ( छत्तीसगढ़ में 86 किमो )

विसर्जन :- बंगाल  की खाड़ी

  • विशेष :- छत्तीसगढ़ की गंगा कहते है
  • सबसे बड़ा पुल रायगढ़ में ( 1830 मी लम्बा )
  • छत्तीसगढ़ की जीवन रेखा नदी कहते है ।
  • छत्तीसगढ़ की सबसे लम्बी नदी है ।

परियोजना :-

1.गंगरेल  बांध धमतरी

2.रुद्री पिकअप बांध ( धमतरी )

महानदी के प्राचीन नाम प्राचीन नाम 
प्राचीन नामकनक नंदिनी
सतयुगनीलोत्पला
द्वापरचित्रोत्पला
कलयुगमहानदी
महाभारत कालचित्रोत्पला
1.गंगरेल बांध ( धमतरी )
  • इसे पंडित रवि शंकर शुक्ल बांध कहते है
  • इसे 1978 में बनाया गए था ।
  • यह छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा बांध है ।
  • यहाँ 10 M.w बिजली उत्पादन हो रहा है ।
  • इसकी लम्बाई 1246 मि है ।
  • इसकी ऊंचाई 32 मी है
  • BSP  को पानी पूर्ति करता है ।
  • छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा बहुउदेशीय परियोजना है ।
2.रुद्री पिकअप बांध 
  • यह 1915 में बना है ।
  • इसे अंग्रेजो द्वारा मिटटी से बनाया गया है ।

महानदी की उत्तर की सहायक नदिया 

नदिया जानकारी 
दूध नदी उद्गम :- मलाजकुंडम पहाड़ी ( कांकेर )

विसर्जन :- महानदी में

परियोजना:-

  1. दुधवा परियोजना
  2. यह 1961 में बना है ।
  3. छत्तीसगढ़ का प्रथम कॉन्क्रीट से बना बढ़ है ।
शिवनाथ नदी उद्गम :- पाना बरस पहाड़ी , अम्बागढ़ चौकी ( राजनांदगाव ) ( कोटगुल महाराष्ट्र से विवाद है )

लम्बाई :-290 किमो

विसर्जन :- महानदी में

परियोजना:- मोगरा बैराज ( 2009 ) अम्बागढ़ चौकी

विशेष :-

  1. छत्तीसगढ़ में बहाने वाली सबसे लम्बी नदी ।
  2. महानदी की सबसे लम्बी सहायक नदी है ।
  3. इस नदी में मदकूद्वीप है , जिसे छत्तीसगढ़ का मञ्जुली द्वीप कहते है ।

 

हसदेव नदी उद्गम :- देवगढ़ कैमूर की पहाड़ी सोनहत ( कोरिया )

लम्बाई :- 176 किमो

विसर्जन :- महानदी में ( चाम्पा के पास )

सहायक नदी :-

  1. तान
  2. गज
  3. अहिराज
  4. जटाशंकर
  5. चोरनाई

परियोजना:-

  1. हसदेव बांगो मिनीमाता परियोजना ( 1961-1962 कोरबा )
  2. छत्तीसगढ़ का प्रथम बहुउदेशहिय परियोजना
  3. छत्तीसगढ़ का सबसे ऊँचा बांध (87 मि)
  4. छत्तीसगढ़ का सबसे लम्बा बांध ।
  5. छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा बांध गंगरेल है ।
  6. बाल्को व NTPC को पानी की पूर्ति करता है ।
  7. 50+50+50+=150W बिजली उत्पादन करता है ।
  8. हसदेव नदी गरज का निर्माण करती है ।
  9. सिंचित क्षेत्र – कोरबा व जांजगीर  चाम्पा ।
बोरई नदी  उद्गम :- कोरबा से

विसर्जन :- महानदी में

मांड नदी उद्गम :- मैनपाट ( सरगुजा )

लम्बाई :- 145 KM

विसर्जन :- महानदी में

केलो नदी उद्गम :- लुड़ेग पहाड़ी लैलूंगा ( रायगढ़ )

विसर्जन :- महानदी में

परियोजना:-

  1. केलो परियोजना ( दिलीप सिंह जूदेव परियोजना )
  2. छत्तीसगढ़ का सबसे विवादित परियोजना
  3. रायगढ़ का जीवन दायनी नदी है ।
ईब नदी उद्गम :- बगीचा जशपुर ( पेन्द्रपत )

लम्बाई :-202 KM ( छत्तीसगढ़ 87 Km )

विसर्जन :- ब्राह्मणी नदी – महानदी ( ओडिशा में )

महानदी की दक्षिण की सहायक नदिया 

नदिया जानकारी 
सिलयारी नदीउद्गम :- धमतरी

विसर्जन :- महानदी  में

परियोजना :-

  1. मॉडम सिल्ली परियोजना ( दिल्ली )
  2. एशिया का प्रथम सायफन बांध है .
  3. स्वयं ( आटोमेटिक ) संचालित होती है ।
  4. इसे अंग्रेजो द्वारा मिटटी से 1923 में बनाया है ।

 

सोंढुर नदीउद्गम :- गरियाबंद

विसर्जन :- महानदी में

पैरी नदीउद्गम :- भ्रातगढ़ पहाड़ी ( गरियाबंद )

लम्बाई :-90 KM

विसर्जन :- महानदी में

परियोजना :- सिकासार परियोजना ( 7 mw  बिजली उत्पादन )

विशेष  :- प्राचीन बंदरगाह  के अवशेष  मिले  है ।

सूखा नदीउद्गम :- गरियाबंद

विसर्जन :- महानदी में

जोंक नदीउद्गम :- पिथौरा ( महासमुंद )

लम्बाई :- 90KM

विसर्जन :- महानदी  में

क्या आप जानते है ?
महानदी , ईब , मैनी , आमनेर व शबरी , इन  सभी नदियों के बालू में सोने के कण पाए जाते है ।
लात नदीउद्गम :- सरायपाली ( महासमुंद )

विसर्जन :- महानदी में

कोडार नदीउद्गम :- बसना ( महासमुंद )

विसर्जन :- कोई छोटी नदी फिर महानदी में

परियोजना :- शहीद वीर नारायण सिंह परियोजना ( महासमुंद )

इन्हे जरूर पढ़े :-

👉छत्तीसगढ़ में जीवो का संरक्षण

👉छत्तीसगढ़ वन संसाधन 

👉जशपुर सामरी पाट प्रदेश

👉सरगुजा बेसिन बघेलखण्ड

👉बस्तर का पठार

Share your love
Rajveer Singh
Rajveer Singh

Hello my subscribers my name is Rajveer Singh and I am 30year old and yes I am a student, and I have completed the Bachlore in arts, as well as Masters in arts and yes I am a currently a Internet blogger and a techminded boy and preparing for PSC in chhattisgarh ,India. I am the man who want to spread the knowledge of whole chhattisgarh to all the Chhattisgarh people.

Articles: 1117

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *