छत्तीसगढ़ की कार्यपालिका | Chhattisgarh Ki Karyapalika

Share your love
1.5/5 - (6votes)

छत्तीसगढ़ की कार्यपालिका | Chhattisgarh Ki Karyapalika

कार्यपालिका 

1.महानदी भवन:- > मंत्रालय व सचिवालय > प्रमुख अधिकारी >

  1. मुख्य सचिव 
  2. प्रमुख सचिव 
  3. सचिव 
  4. संयुक्त सचिव 
  5. उप सचिव 
  6. उप्पेर सचिव 

2.इंद्रावती भवन:- > संचालनालय > प्रमुख अधिकारी > 

  1. संचालक 
  2. उप्पेर संचालक 
  3. संयुक्त संचालक 
  4. उप संचालक 
  5. सहायक संचालक

नोट :-

  • सोमवार को मुख्यालय दिवस घोषित किया गया है ।
  • पूर्व में D.K अस्पताल को मंत्रालय  बनाया गया था ।
  • छत्तीसगढ़ में पुनः कमिश्नरी लगी की गयी है ।
  • निदेशालय एक कार्यकारी अधिकरण है ।


सर्वोच्च नौकरशाह 

मुख्य सचिव:- > कार्यपालिका का प्रमुख होता है ।

  1. अरुण कुमार
  2. सुयोग्य कुमार 
  3. A.K विजयवर्गीय
  4. R.P बगई
  5. शिवराज सिंह
  6. R.P उम्मेन
  7. सुनील कुमार विवेक ढांढ
  8. अजय सिंह 
  9. सुनील कुजूर  

नोट :-

  1. राज्य में एक ही होता है और वो सर्वोच्च नौकरशाह होता है और वो है मुख्य सचिव ।
  2. मुख्य सचिव के बाद या कहे उसके नीचे आता संभागयुक्त ( Commisoner ) यह राज्य के सभी संभागो में एक होता है ।
  3. और कमिसनर से नीचे अत है जिलाधीश( कलेक्टर ) यहाँ हर जिला में एक होता है और यहाँ हर जिला का सबसे उच्च प्रमुख होता है ।
  4. जिलाधीश के नीचे होता है अनुविभागीय अधिकार ( SDM  )-(Sub Divisonal officer) यह एक जिले में 5-6 हो सकते है ।
  5. SDM के नीचे होता है तहसीलदार , जितना तहसील होगा राज्य में उतने तहसीलदार होंगे।
  6. तहसीलदार के नीचे बहुत सरे नायब तहसीलदार होते है ।
  7. और नायब तहसीलदार के नीचे होते है राजस्व निरीक्षक ( Revenue Inspector )
  8. राजस्व निरीक्षक के नीचे होंगे पटवारी ।
  9. और पटवारी के नीचे होते है कोतवाल लोग । 

नोट :- अन्य भी बहुत अधिकारी होते है जिनके जिक्र हमने नहीं किया है । 

 

छत्तीसगढ़ में राज्यसभा सीट 

छत्तीसगढ़ में राज्य सभा सदस्य सीट 5 है ।

क्रम संख्यानामपार्टीराज्य
1श्री के.टी.एस.तुलसीआई एन सी (INC)छत्तीसगढ़
2श्रीमती फूलो देवी नेतम,आई एन सी (INC)छत्तीसगढ़
3श्री राम विचार नेताम,बी जे पी (BJP)छत्तीसगढ़
4सुश्री सरोज पाण्डेय,बी जे पी (BJP)छत्तीसगढ़
5श्रीमती छाया वर्मा, आई एन सी (INC)छत्तीसगढ़

नोट :- ऊपर का डाटा पूर्ण हो सकता  है इसलिए अपडेटेड नेताओ के नाम देखने के लिए यहाँ क्लिक करे 

 

छत्तीसगढ़ में लोकसभा सीट

छत्तीसगढ़ में लोकसभा सदस्य सीट 11 है ।

क्रम सं.सदस्य का नामदल का नामनिर्वाचन क्षेत्र (राज्य)
14013अजगल्‍ले , श्री गुहारामभारतीय जनता पार्टीजांजगीर-चंपा (अ.जा)(छत्तीसगढ़)
25015पांडेय , श्री संतोषभारतीय जनता पार्टीराजनन्दगांव (छत्तीसगढ़)
35007बघेल , श्री विजयभारतीय जनता पार्टीदुर्ग (छत्तीसगढ़)
45008बैज , श्री दीपकभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसबस्तर (अ.ज.जा)(छत्तीसगढ़)
55010मण्डावी , श्री मोहनभारतीय जनता पार्टीकांकेर (अ.ज.जा)(छत्तीसगढ़)
65011महंत , श्रीमती ज्योत्स्ना चरणदासभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसकोरबा (छत्तीसगढ़)
75016सरूता , श्रीमती रेणुका सिंहभारतीय जनता पार्टीसरगुजा (अ.ज.जा)(छत्तीसगढ़)
85013साय , श्रीमती गोमतीभारतीय जनता पार्टीराजगढ़ (अ.ज.जा)(छत्तीसगढ़)
95009साव , श्री अरूणभारतीय जनता पार्टीबिलासपुर (छत्तीसगढ़)
105012साहू , श्री चुन्‍नी लालभारतीय जनता पार्टीमहासमुन्द (छत्तीसगढ़)
115014सोनी , श्री सुनील कुमारभारतीय जनता पार्टीरायपुर (छत्तीसगढ़)

 

छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्‍न भवनों के नाम

भवनों के नाम विभाग
महानदी भवनमंत्रालय एवं सचिवालय भवन का नाम, रायपुर 
इन्द्राववी भवनसंचालक भवन का नाम, रायपुर 
मिनीमाता भवनविधानसभा भवन का नांम, रायपुर
करूणामुख्यमंत्री निवास, रायपुर
संगवारीविधायकों का विश्राम गृह, रायपुर
पहुनाराज्य शासन का विश्राम गृह, रायपुर
संजीवनीराज्य चिकित्सालय, रायपुर
संवेदनाविधानसभा भवन का नांम, रायपुर
सोनाखानखनिज भवन, रायपुर
मितानीनजिला पंचायत, रायपुर
रामगिरीपी.एच.ई. मुख्य अभियंता कार्यालय, रायपुर
रेणुकानिगम प्रवेश द्वार, रायपुर
अरण्य भवनवन विभाग, रायपुर
सिहावाजल संसाधन प्रमुख अभियंता, रायपुर
पुरखौती मुक्तांगनछ.ग. संस्कृति कला पुरातत्वों का संरक्षण संवर्धन

इन्हे भी एक-एक बार पढ़ ले ताकि पुरानी चीजे आपको Revise हो जाये :-

👉छत्तीसगढ़ विधानसभा सीट

👉छत्तीसगढ़ में प्रशासन

👉छत्तीसगढ़ की सिफारिश समितियाँ

👉मिनीमाता का जीवन परिचय

👉छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का गठन

Share your love
Rajveer Singh
Rajveer Singh

Hello my subscribers my name is Rajveer Singh and I am 30year old and yes I am a student, and I have completed the Bachlore in arts, as well as Masters in arts and yes I am a currently a Internet blogger and a techminded boy and preparing for PSC in chhattisgarh ,India. I am the man who want to spread the knowledge of whole chhattisgarh to all the Chhattisgarh people.

Articles: 1117

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *