छत्तीसगढ़ की कार्यपालिका | Chhattisgarh Ki Karyapalika

1.5/5 - (6votes)

छत्तीसगढ़ की कार्यपालिका | Chhattisgarh Ki Karyapalika

कार्यपालिका 

1.महानदी भवन:- > मंत्रालय व सचिवालय > प्रमुख अधिकारी >

  1. मुख्य सचिव 
  2. प्रमुख सचिव 
  3. सचिव 
  4. संयुक्त सचिव 
  5. उप सचिव 
  6. उप्पेर सचिव 

2.इंद्रावती भवन:- > संचालनालय > प्रमुख अधिकारी > 

  1. संचालक 
  2. उप्पेर संचालक 
  3. संयुक्त संचालक 
  4. उप संचालक 
  5. सहायक संचालक

नोट :-

  • सोमवार को मुख्यालय दिवस घोषित किया गया है ।
  • पूर्व में D.K अस्पताल को मंत्रालय  बनाया गया था ।
  • छत्तीसगढ़ में पुनः कमिश्नरी लगी की गयी है ।
  • निदेशालय एक कार्यकारी अधिकरण है ।


सर्वोच्च नौकरशाह 

मुख्य सचिव:- > कार्यपालिका का प्रमुख होता है ।

  1. अरुण कुमार
  2. सुयोग्य कुमार 
  3. A.K विजयवर्गीय
  4. R.P बगई
  5. शिवराज सिंह
  6. R.P उम्मेन
  7. सुनील कुमार विवेक ढांढ
  8. अजय सिंह 
  9. सुनील कुजूर  

नोट :-

  1. राज्य में एक ही होता है और वो सर्वोच्च नौकरशाह होता है और वो है मुख्य सचिव ।
  2. मुख्य सचिव के बाद या कहे उसके नीचे आता संभागयुक्त ( Commisoner ) यह राज्य के सभी संभागो में एक होता है ।
  3. और कमिसनर से नीचे अत है जिलाधीश( कलेक्टर ) यहाँ हर जिला में एक होता है और यहाँ हर जिला का सबसे उच्च प्रमुख होता है ।
  4. जिलाधीश के नीचे होता है अनुविभागीय अधिकार ( SDM  )-(Sub Divisonal officer) यह एक जिले में 5-6 हो सकते है ।
  5. SDM के नीचे होता है तहसीलदार , जितना तहसील होगा राज्य में उतने तहसीलदार होंगे।
  6. तहसीलदार के नीचे बहुत सरे नायब तहसीलदार होते है ।
  7. और नायब तहसीलदार के नीचे होते है राजस्व निरीक्षक ( Revenue Inspector )
  8. राजस्व निरीक्षक के नीचे होंगे पटवारी ।
  9. और पटवारी के नीचे होते है कोतवाल लोग । 

नोट :- अन्य भी बहुत अधिकारी होते है जिनके जिक्र हमने नहीं किया है । 

 

छत्तीसगढ़ में राज्यसभा सीट 

छत्तीसगढ़ में राज्य सभा सदस्य सीट 5 है ।

क्रम संख्या नाम पार्टी राज्य
1 श्री के.टी.एस.तुलसी आई एन सी (INC) छत्तीसगढ़
2 श्रीमती फूलो देवी नेतम, आई एन सी (INC) छत्तीसगढ़
3 श्री राम विचार नेताम, बी जे पी (BJP) छत्तीसगढ़
4 सुश्री सरोज पाण्डेय, बी जे पी (BJP) छत्तीसगढ़
5 श्रीमती छाया वर्मा,  आई एन सी (INC) छत्तीसगढ़

नोट :- ऊपर का डाटा पूर्ण हो सकता  है इसलिए अपडेटेड नेताओ के नाम देखने के लिए यहाँ क्लिक करे 

 

छत्तीसगढ़ में लोकसभा सीट

छत्तीसगढ़ में लोकसभा सदस्य सीट 11 है ।

क्रम सं. सदस्य का नाम दल का नाम निर्वाचन क्षेत्र (राज्य)
1 4013अजगल्‍ले , श्री गुहाराम भारतीय जनता पार्टी जांजगीर-चंपा (अ.जा)(छत्तीसगढ़)
2 5015पांडेय , श्री संतोष भारतीय जनता पार्टी राजनन्दगांव (छत्तीसगढ़)
3 5007बघेल , श्री विजय भारतीय जनता पार्टी दुर्ग (छत्तीसगढ़)
4 5008बैज , श्री दीपक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस बस्तर (अ.ज.जा)(छत्तीसगढ़)
5 5010मण्डावी , श्री मोहन भारतीय जनता पार्टी कांकेर (अ.ज.जा)(छत्तीसगढ़)
6 5011महंत , श्रीमती ज्योत्स्ना चरणदास भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कोरबा (छत्तीसगढ़)
7 5016सरूता , श्रीमती रेणुका सिंह भारतीय जनता पार्टी सरगुजा (अ.ज.जा)(छत्तीसगढ़)
8 5013साय , श्रीमती गोमती भारतीय जनता पार्टी राजगढ़ (अ.ज.जा)(छत्तीसगढ़)
9 5009साव , श्री अरूण भारतीय जनता पार्टी बिलासपुर (छत्तीसगढ़)
10 5012साहू , श्री चुन्‍नी लाल भारतीय जनता पार्टी महासमुन्द (छत्तीसगढ़)
11 5014सोनी , श्री सुनील कुमार भारतीय जनता पार्टी रायपुर (छत्तीसगढ़)

 

छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्‍न भवनों के नाम

भवनों के नाम विभाग
महानदी भवन मंत्रालय एवं सचिवालय भवन का नाम, रायपुर 
इन्द्राववी भवन संचालक भवन का नाम, रायपुर 
मिनीमाता भवन विधानसभा भवन का नांम, रायपुर
करूणा मुख्यमंत्री निवास, रायपुर
संगवारी विधायकों का विश्राम गृह, रायपुर
पहुना राज्य शासन का विश्राम गृह, रायपुर
संजीवनी राज्य चिकित्सालय, रायपुर
संवेदना विधानसभा भवन का नांम, रायपुर
सोनाखान खनिज भवन, रायपुर
मितानीन जिला पंचायत, रायपुर
रामगिरी पी.एच.ई. मुख्य अभियंता कार्यालय, रायपुर
रेणुका निगम प्रवेश द्वार, रायपुर
अरण्य भवन वन विभाग, रायपुर
सिहावा जल संसाधन प्रमुख अभियंता, रायपुर
पुरखौती मुक्तांगन छ.ग. संस्कृति कला पुरातत्वों का संरक्षण संवर्धन

इन्हे भी एक-एक बार पढ़ ले ताकि पुरानी चीजे आपको Revise हो जाये :-

👉छत्तीसगढ़ विधानसभा सीट

👉छत्तीसगढ़ में प्रशासन

👉छत्तीसगढ़ की सिफारिश समितियाँ

👉मिनीमाता का जीवन परिचय

👉छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का गठन

Leave a Comment