छत्तीसगढ़ की सिफारिश समितियाँ | Chhattisgarh Ki Sipharish Samitiya

Share your love
3/5 - (28votes)

सिफारिश समितियाँ (5)

बलवंत राय मेहता समिति :-1957

  • 1957 में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था का सिफारिश किया। 
  • छ.ग. में यही व्यवस्था लागू है। 
  • प्रत्यक्ष निर्वाचन की सलाह दिया और लागू है। 
  • 2-10-1959 को नागौर जिला राजस्थान से प्रारंभ किया गया। 
  • जिस राज्य की जनसंख्या 20 लाख से कम हो उस राज्य में जनपद पंचायत नहीं होगा (1993 में अपनाया गया)।


अशोक मेहता समिति :-1971

  • बलवंत राय मेहता का बेटा या अशोक मेहता 
  • 1977 में द्विस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था की सिफारिश किया था।
  •       1. मण्डल पंचायत (ग्राम पंचायत) – 
  •       2. जिला परिषद् (जिला पंचायत) 
  • इसे भारत में नहीं अपनाया गया।


सरकारीया आयोग :-1985

  • 1985 में नियमित चुनाव पर बल दिया।


राव समिति :-1985

  • इसे डॉ. G.V.K. राय द्वारा प्रस्तुत किया गया था। 
  • 1985 में नियमित चुनाव के लिए सिफारिश किया।


सिंधवी समिति :- 1986

  • इसे लक्ष्मीमल सिंघवी द्वारा प्रस्तुत किया गया था। 
  • 1986 में पंचायतों को आर्थिक सहायता के लिए सिफारिश किया।

नोट :- पंचायती राज राज्य सूची का विषय है


पंचायती राज अधिनियम-1993

  • अधिनियमित पंचायती राज की शुरुआत मध्यप्रदेश से हुआ। और मध्यप्रदेश के छ.ग. में अम्बागढ़ चौकी से प्रारंभ किया गया था। 
  • 24 जनवरी 1994 को राज्यपाल का मुहर लगा 
  • 25 जनवरी को राजपत्र में अंकित हुआ 
  • 18 जून 2001 को छ.ग. राजपत्र में अंकित हुआ (राजपत्र क्र. 134) 
  • जहाँ जहाँ मध्यप्रदेश लिखा था वहीं वहाँ छ.ग. शब्द स्थापित किया गया। 
  • 1 नवम्बर 2000 से सम्पूर्ण छ.ग. में लागू।


छत्तीसगढ़ राज्य अधिनियम

1. टोनही प्रताड़ना अधिनियम → 2005

2. शिक्षा अधिनियम →  2009

3.लोक सेवा गारंटी अधिनियम → 2011

4. खाद्य सुरक्षा अधिनियम → 2011


छत्तीसगढ़ विशेष

क्र छ.ग. में मुहर (सन् 2000)छ.ग. विशेष दिवस
1.राष्ट्रपति > श्री K.R. नारायण1 नवम्बर > स्थापना दिवस 2007
2.उपराष्ट्रपति > श्री कृष्ण कांत 28 नवम्बर > भाषा दिवस 2007
3.प्रधानमंत्री > अटल बिहारी वाजपेयी25 दिसम्बर > सुशासन दिवस
4.मुख्यमंत्री > दिग्विजय सिंह14 फरवरी > मातृ-पितृ दिवस
5.पंचवर्षीय > 9 वीं

इन्हे भी एक-एक बार पढ़ ले ताकि पुरानी चीजे आपको Revise हो जाये :-

👉मिनीमाता का जीवन परिचय

👉छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का गठन

👉डॉ.भंवरसिंह पोर्ते छत्तीसगढ़

👉छत्तीसगढ़ के सम्मान पुरस्कार

👉छत्तीसगढ़ के महिला सांसद और विधायक

Share your love
Rajveer Singh
Rajveer Singh

Hello my subscribers my name is Rajveer Singh and I am 30year old and yes I am a student, and I have completed the Bachlore in arts, as well as Masters in arts and yes I am a currently a Internet blogger and a techminded boy and preparing for PSC in chhattisgarh ,India. I am the man who want to spread the knowledge of whole chhattisgarh to all the Chhattisgarh people.

Articles: 1086

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *