Sri Guru Singh Sabha Gurudwara Raipur Chhattisgarh, First Gurudwara of Chhattisgarh.
इतिहास:( History of Sri Guru Singh Sabha Gurudwara )
छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे प्राचीन गुरुद्वारा श्री गुरू सिंघ सभा, रायपुर रेलवे स्टेशन से चंद कदमों की दूरी पर स्थित है। उक्त गुरुद्वारा के इतिहास की खास बात यह है कि रेलवे के रेल चालकों की ड्यूटी बदलने के दौरान टीन की अस्थायी छाया के नीचे वे विश्राम करते थे और श्री गुरूवाणी का पाठ किया करते थे।
आजादी के पूर्व 1932 में तत्कालीन वन-मण्डलाधिकारी सरदार विक्रम सिंह जी ने रेल चालकों की असुविधाओं को करीब से जाना और उन्होने इसी जगह जमीन खरीदकर सिक्ख धर्म के पवित्र श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी का प्रकाश करके श्री गुरुद्वारा साहेब की नींव रखी |
1943 में खपरे से बने कच्चे कमरे का पक्का निर्माण कर सरदार गुरूबचन सिंह विरदी जी को प्रथम अध्यक्ष बनाया गया और तभी से यहां आने-जाने वाले यात्रियों के लिए लंगर (भोजन) की व्यवस्था की जाने लगी। 1958 में गुरुद्वारा साहेब की नियामावली बनाकर गुरुद्वारे का विस्तार किया गया और सरदार दीदर सिंह जी के नेतृत्व में भवन का निर्माण किया गया।
सन् 1993 में सरदार दिलीप सिंह होरा ने गुरूद्दारा का अध्यक्ष पद संभाला और तब से लेकर आज तक वे अध्यक्ष पद की शोभा बढ़ा रहे हैं।( Sri Guru Singh Sabha Gurudwara Raipur Chhattisgarh : First Gurudwara of Chhattisgarh)
नए गुरूद्दवारा भवन का लोकार्पण:-
( Inaugration of New Gurudwara Building in Raipur Chhattisgarh)
गुरूद्वारा स्टेशन रोड, रायपुर के नए भवन का लोकार्पण 28 सितंबर 2007 में छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी की मुख्य अतिथि एवं शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष सरदार अवतार सिंह मक्कड़ की अध्यक्षता में हुआ।
विशेष अतिथि के रूप में तात्कालिक पर्यटन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल जी भी उपस्थित थे | ( Sri Guru Singh Sabha Gurudwara Raipur Chhattisgarh : First Gurudwara of Chhattisgarh)
गुरूद्वारा साहेब भवन में सुविधाएं:-
( Facilities in Gurudwara Saheb Bhawan )
श्री गुरूद्वारा साहेब भवन की पांच मंजिला भव्य भवन में तलघर में विशाल पार्किंग के अलावा बुजुर्गों के लिए 2 लिफ्ट हैं।
संगमरमर से बनी सुन्दर पालकी में श्री गुरू ग्रंथ साहेब जी की छत्रछाया में रोज सुबह-शाम गुरूवाणी शबद, – कीर्तन व कथा की जाती है। गुरूद्वारा साहेब भवन में श्री गुरूग्रंथ साहिब जी का अखण्ड पाठ लगातार 48 घंटों तक किया जाता है |( Sri Guru Singh Sabha Gurudwara Raipur Chhattisgarh : First Gurudwara of Chhattisgarh)
लंगर हाल:-( Sri Guru singh sabha gurudwara lungur Hall)
श्री गुरूद्वारा साहेब के द्वितीय तल में विशाल माता खीवी जी लंगर हाल का निर्माण किया गया है, जहां एक साथ लगभग 1500 श्रद्धालुओं द्वारा भोजन किया जा सकता है।
गुरूद्वारा साहेब भवन में प्रत्येक शनिवार को रात व हर माह संगरांद (सिख कलेण्डर में माह के प्रथम दिवस) वाले दिन के अलावा सिक्ख धर्म के 10 गुरूओं का प्रकाश पर्व (जन्म महोत्सव) के अवसर पर गुरू का लंगर लगातार चलता रहता है।
इसके अलावा गुरूद्वारा साहेब भवन में रूकने वाले यात्रियों के लिए निःशुल्क भोजन (लंगर) की व्यवस्था की जाती है।( Sri Guru Singh Sabha Gurudwara Raipur Chhattisgarh : First Gurudwara of Chhattisgarh)
निःशुल्क धर्मार्थ दवाखाना:( Free medical facilities in Sri guru singh sabha gurudwara)
श्री गुरूद्दवारा साहेब भवन में श्री गुरू तेगबहादुर धर्मार्थ दवाखाना बनाया गया है, जहां सभी वर्ग, सम्प्रदाय, धर्म के लोगों का, गरीब असहाय लोगों का निःशुल्क ईलाज कर मुफ्त में दवाईयां दी जाती है तथा यहां समय-समय पर चिकित्सा शिविर के माध्यम से विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा पंजीयन कर निःशुल्क इलाज किया जाता है |( Sri Guru Singh Sabha Gurudwara Raipur Chhattisgarh : First Gurudwara of Chhattisgarh)
कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेन्टर:( computer training center in Sri guru singh sabha gurudwara raipur.)
श्री गुरूद्दारा साहेब भवन में बच्चों को तकनीकी शिक्षा से परिपूर्ण करने के लिए श्री गुरू हरिकिशन कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेन्टर खोला गया है, जहां छोटे बच्चों, गृहणियों को कम्प्यूटर शिक्षा से पारंगत किया जाता है ताकि ये तकनीकी शिक्षा उन्हें नई ऊंचाईयों को छूने में मददगार साबित हो सके |( Sri Guru Singh Sabha Gurudwara Raipur Chhattisgarh : First Gurudwara of Chhattisgarh)
पुस्तकालय:-( Library in Sri guru singh sabha gurudwara)
श्री गुरूद्वारा साहेब भवन में धार्मिक ग्रंथो द्वारा लोगों को मुख्य धारा में जोड़ने के लिए श्री गुरू नानक लायखब्रेरी बनाई गई है। जहां उपलब्ध धार्मिक पुस्तकों का लाभ आमजनों को मिलता है।( Sri Guru Singh Sabha Gurudwara Raipur Chhattisgarh : First Gurudwara of Chhattisgarh)
यात्री निवास (धर्मशाला):( Tourist can stay in Sri guru singh sabha gurudwara dharmashala)
श्री गुरूद्वारा साहेब भवन में यात्रियों के रूकने-ठहरने के लिए 24 कमरों का श्री गुरू रामदास यात्री निवास बनाया गया है| जहां नाम मात्र संचालन शुल्क लेकर यात्रियों को ठहराया जाता है तथा किसी खास अवसर जैसे शादी-व्याह या कथा-कीर्तन-प्रवचन जैसे धार्मिक आयोजनों पर भी कमरों को दिया जाता है।( Sri Guru Singh Sabha Gurudwara Raipur Chhattisgarh : First Gurudwara of Chhattisgarh)
नगर कीर्तन, गुरूनानक जयंती:-( Nagar kirtan gurunanak jayanti in sri guru singh sabha gurudwara raipur chhattisgarh)
श्री गुरूद्दारा साहेब भवन में प्रतिवर्ष जयंती के खास अवसर पर नगर कीर्तन का आयोजन किया जाता है। इस भव्य नगर कीर्तन (शोभायात्रा) में पूरे छत्तीसगढ़ से लगभग 40-50 हजार से भी ज्यादा श्रद्धालु भाग लेते हैं।
हाथी, घोड़ा ढोल-नगाड़े, बैण्ड बाजे से लैस गुरू ग्रंथ महाराज की पालकी वाली सवारी दर्शनीय होती है ।
इस कार्यक्रम को देखने दूर-दराज से लोग एक-दो दिन पूर्व ही आने लगते हैं, जिनके रूकने तथा भोजन की व्यवस्था गुरुद्वारा साहेब भवन में की जाती है( Sri Guru Singh Sabha Gurudwara Raipur Chhattisgarh : First Gurudwara of Chhattisgarh)
लोकेशन:-( Location of sri guru singh sabha gurudwara raipur chhattisgarh)
वायु मार्ग– स्वामी विवेकानंद विमानतल से 15 किलोमीटर की दूरी है।
रेल मार्ग:- रेलवे स्टेशन के सामने |
बस मार्ग:- बस स्टैण्ड से 2 किलोमीटर की दूरी पर।
सड़क मार्ग:– जय स्तंभ चौक से 2 किलोमीटर पर।
आवास व्यवस्था:-( Hosuing system in Sri guru singh sabha gurudwara raipur chhattishgarh)
श्री गुरूद्दारा साहेब भवन में ठहरने के लिए 24 एयरकुल्ड कमरे लिफ्ट की व्यवस्था के साथ गुरुद्वारा साहेब भवन का संपर्क नं. 0774-2885566( Sri Guru Singh Sabha Gurudwara Raipur Chhattisgarh : First Gurudwara of Chhattisgarh)
इन्हे भी जरूर पढ़े :-
👉बाबा सत्यनारायण धाम रायगढ | Baba Satyanarayan Dham Chhattisgarh
👉लुतरा शरीफ बिलासपुर छत्तीसगढ़ | Lutra Sharif Bilaspur Chhattisgarh
👉शदाणी दरबार छत्तीसगढ़ | Shadani Darbar Raipur Chhattisgarh