मेरे प्यारे दोस्तों आज हम आपको “छत्तीसगढ़ के धार्मिक स्थल” की जानकारी देने वाले है। यहाँ जानकारी आपको छत्तीसगढ़ के किसी भी परीक्षा में पूछे जा सकते है , या आप किसी चीज के बारे में रिसर्च करना चाहते है, या आप फिर छत्तीसगढ़ में घूमना चाहते है तो यहाँ जानकारी आपके बहुत ही काम आएगी। इसलिए आप इस लेख को ध्यान से पढ़े और अपनी राय दे।
छत्तीसगढ़ के धार्मिक स्थल | Chhattisgarh ke Dharmik Sthal
जांजगीर – अपूर्ण विष्णु मंदिर
धमधा (दुर्ग) -प्राचीन किला मंदिर
खैरागढ़ (राजनाँदगाँव)– एशिया का एकमात्र कला व् संगीत विश्वविद्यालय
खूटाघाट (बिलासपुर)- खारंग नदी पर बना बांध पिकनिक स्पॉट
रुद्री (धमतरी) बांध-कुद्रेश्वर महादेव यज्ञ मंदिर, कबीरपंथियो का धार्मिक स्थल ,महानदी के तट पर स्थित रुद्री का निर्माण कांकेर नटेश रुद्रदेव ने करवाया था ।
तांदुला ( दुर्ग )- तांदुला नदी पर बना बांध ।
नागपुर ( दुर्ग )- श्री उवसंहार परशतीर्थ , प्राचीन जैन मंदिर
बालौद ( दुर्ग ) – सती चबूतरे व् प्राचीन किला मंदिर ।
खरखरा ( दुर्ग )- 1128 मिटेर लम्बा मिटटी का बना बांध
देव बलौदा ( भिलाई , दुर्ग )- प्राचीन शिव मंदिर
सिंघौरा ( सरायपाली ,महासमुंद ) – सिंघोरा देवी का प्रसिद्ध मंदिर ।
तुरतुरिया ( महासमुंद ) – बहरिया ग्राम के पास बालमीकि आश्रम , काली मंदिर ।
पलारी ( बलौदा बाजार , रायपुर ) – ईंट से निर्मित सिद्धेश्वर मंदिर
गिरौधपुरी ( रायपुर ) – संत घासीदास की जन्म स्थली
दामाखेड़ा ( सिमगा , रायपुर ) – कबीरपंथियो की पीठ
सिहावा ( धमतरी )- श्रृंगी ऋषि पर्वत से महानदी का उद्गम, कर्णेश्वर महादेव , मातागुड़ी , मोखला मांझी , भिम्बा महाराज ।
चंदखुरी ( रायपुर ) – प्राचीन शिव मंदिर ।
रविशंकर जलाशय ( धमतरी ) – महानदी पर सिचाई हेतु बहुउदेशीय बांध
केशकाल घाटी ( जगदलपुर बस्तर )- 5 कीमो लम्बी सर्पाकार घाटी राष्ट्रीय स्मारक गाढापनोरा , कोपेन कोंहारी में चौथी शताब्दी की प्राचीन गणेश मूर्ति
ऋषभ तीर्थ गुंजी व् शक्ति ( बिलासपुर )- तामउदहरा झरना , पंचवटी , गिद्ध पर्वत
रायपुर – राज्य की राजधानी , महामाया मंदिर म बुद्धेश्वर महादेव , महंत गुरु घासीदास संग्रहालय , दूधाधारी मठ , बंजरिमाता , बंजारीधाम , साई मंदिर , जगननाथ मंदिर , सरोना मंदिर , बंजारी वाले बाबा का मजार , संत जोसफ चर्च , नंदन वन , गुरुद्वारा श्री gurusingh sabha .
पाली ( बिलासपुर ) – 9वि शताब्दी का शिव मंदिर
लाफागढ़ ( बिलासपुर ) – माइकल पर्वत की ऊँची छोटी पर किला व् जटाशंकरी नदी का उद्गम स्थल , कलचुरियो की प्रथम राजधानी ।
धनपुर ( बिलासपुर )– जैन तीर्थंकर की मूर्ति व् प्राचीन मंदिर
कोरबा – भारत का सबसे बड़ा तप विद्युतगृह , अल्मुनियम कारखाना
चांगभखार भाखर ( सरगुजा ) – कलचुरी व् चौहाणकालीन मठो व् मंदिरो के पुरावशेष
बैलाडीला ( दंतेवाड़ा )- लौह अयस्क का प्रसिद्ध स्थान
बिलाई माता – धमतरी नगर में बिलाई माता
बिरकोनी ( महासमुंद )–चण्डीमाता का मंदिर
चंडी डोंगरी ( बागबाहरा )- चण्डीमाता का विशाल प्रतिमा
फिंगेश्वर ( राजिम , रायपुर )- मौली माता , पांच मंदिर , गरिएबंद
ब्राह्मणी ( महासमुंद )– ब्राह्मणेश्वर महादेव का प्राचीन मंदिर व् श्वेत गंगा नमक जल कुंड ।
झलझला ( बालोद , दुर्ग )– गंगा मैया का मंदिर ।
पत्थर फॉर माँ कंकालिन ( बालोद , दुर्ग )– कंकालिन मैया का पवित्र मंदिर ।
खलारी ( महासमुंद )- खल्लारी माता का मंदिर , नारायण मंदिर ।
छत्तीसगढ़ के धार्मिक स्थल धर्म अनुसार
हिन्दू धर्म में दो अस्थायी वैष्णव , शैव है , वैष्णव धर्म वाले भगवान विष्णु को अपना आराध्य मानते है तो वही शैव धर्म वाले भगवान शिव को लेकिन दोनों ही आर्य सनातनी है , इसी प्रकार हिन्दू धर्म से ही कुछ छोटे एवं बड़े पंथ निकले जैसे जैन पंथ , बौद्ध पंथ , कबीर पंथ , सतनाम पंथ इत्यादि ।
वैष्णव धर्म ( विष्णु ) :-
1. सिरपुर, लक्ष्मण मंदिर, ( महासमुंद )
2. राजिम, राजीवलोचन मंदिर, ( गरियाबंद )
3. बुड़ीखार, चतुर्भुज विष्णु मूर्ति (बिलासपुर)
4. मदकू द्वीप, विष्णु मंदिर (मुंगेली)
5. गढ़धनोरा, विष्णु मंदिर (कोण्डागांव)
6. खल्लारी, विष्णु मंदिर (महासमुंद)
7. शिवरीनारायण, नर नारायण मंदिर (जांजगीर चांपा)
शैव (शिव) धर्म :-
1. तालाागांव, रूद्धशिव की प्रतिमा (बिलासपुर)
2. पीथमपुर, (जांजगीर चांपा)
3. पाली, शिव मंदिर ( कोरबा )
4. गंडई, शिव मंदिर (राजनांदगाँव)
5. धोबनीग्राम, शिव मंदिर (बलौदाबाजार)
6. खरौद, शिव मंदिर ( जांजगीर चापा)
7. बेलगहना, महाकालेश्वर मंदिर (बलौदाबाजार)
8. महल, शिव मंदिर (कवर्धा)
9. राजनांदगाँव, विशाल शिव मंदिर (राजनांदगाँव)
10. चंपारण्य, शिव मंदिर
बौद्ध पंथ :-
1. सिरपुर (महासमुंद)
2. मैनपाठ (सरगुजा)
3. भोंगापाल (कोण्डागांव)
4. प्रज्ञागिरी ( राजनांदगांव)
5. तुरतुरिया (बलौदाबाजार)
जैन पंथ :-
1. गुंजी (जांजगीर चांपा)
2. नगपुरा (दुर्ग )
3. धनपुर (बिलासपुर)
4. आरंग (रायपुर)
कबीर पंथ :-
संस्थापक चुडामणी साहेब
1. दामाखेड़ा, (बलौदाबाजार)
2. कुदुरमाल (जांजगीर चांपा)
सतनाम पंथ :-
1. गिरौदपुरी (बलौदाबाजार)
ईसाई पंथ :-
1. मदकू द्वीप (मुंगेली )
2. विश्रामपुर (सुरजपुर)
3. कुनकुरी (जशपुर)
मुस्लिम पंथ :-
1. तकिया (सरगुजा)
2. लुथराशरीफ (बिलासपुर)
इन्हे भी जरूर पढ़े :-
👉माँ मड़वारानी मंदिर : आखिर क्यों मंडप छोड़ भाग आयी थी माता मड़वारानी
👉पाताल भैरवी मंदिर : शिव , दुर्गा , पाताल भैरवी एक ही मंदिर में क्यों है ?
👉फणीकेश्वरनाथ महादेव मंदिर : सोलह खम्बो वाला शिवलिंग अपने नहीं देखा होगा !
👉प्राचीन शिव मंदिर : भगवन शिव की मूर्तियों को किसने तोडा , और नदी का सर धार से अलग किसने किया ?
👉प्राचीन ईंटों निर्मित मंदिर : ग्रामीणों को क्यों बनाना पड़ा शिवलिंग ?
👉चितावरी देवी मंदिर : शिव मंदिर को क्यों बनाया गया देवी मंदिर ?
👉शिव मदिर : बाली और सुग्रीव का युद्ध करता हुआ अनोखा मंदिर !
👉सिद्धेश्वर मंदिर : आखिर त्रिदेव क्यों विराजमान है इस मंदिर पर ?
👉मावली माता मंदिर : महिसासुर मर्दिनी कैसे बन गयी मावली माता ?
👉कुलेश्वर मंदिर : ब्रह्मा, विष्णु , शंकर के रचयिता अदि शिव का मंदिर
👉चंडी माता मंदिर : विचित्र ! पत्थर की स्वयंभू मूर्ति निरंतर बढ़ रही है !
👉खरौद का शिवमंदिर : लक्ष्मण जी ने क्यों बनाये थे सवा लाख शिवलिंग ?
👉जगननाथ मंदिर : चमत्कार ! पेड़ का हर पत्ता दोने के आकर का कैसे ?
👉केशव नारायण मंदिर : भगवान विष्णु के पैर के नीचे स्त्री, शबरी की एक कहानी !
👉नर-नारायण मंदिर : मेरु शिखर के जैसा बना मंदिर !
👉राजीव लोचन मंदिर : कुम्भ से भी अनोखा है यहाँ का अर्धकुम्भ !
👉देवरानी और जेठानी मंदिर : क्या है सम्बन्ध दोनों मंदिरो के बीच ?
👉मामा भांजा मंदिर : ऐसा मंदिर जिसका निर्माण एक दिन में किया गया !
👉लक्ष्मण मंदिर : पुरे भारत में ईंटो से निर्मित पहला मंदिर
👉जैन मंदिर : राजपूत राजाओ द्वारा बनाये गए जैन मंदिर
👉विष्णु मंदिर : कलचुरी शासको द्वारा बनाया गया अब तक का जबरजस्त मंदिर !
👉गणेश मंदिर : पुत्री उषा और चित्रलेखा की कहानी !
👉दंतेश्वरी मंदिर : 52वा शक्तिपीठ जिसके बारे में बहुत हिन्दू नहीं जानते !
👉हटकेश्वर महादेव मंदिर : जिसे मुग़ल भी नहीं तोड़ पाए !
👉महामाया देवी मंदिर : यहाँ 31 हजार ज्योति कलश क्यों जलाते है श्रद्धालु !
👉शिवरीनारायण मंदिर : जहा भगवान राम ने खाये थे शबरी के झूठे बेर ।
👉माँ बम्लेश्वरी मंदिर : आखिर क्यों तालाब में कूदी थी कामकंदला ?
👉नगपुरा जैन मंदिर : राजा गज सिंह ने 108 जैन मुर्तिया बनाने की प्रतिज्ञा क्यों ली ?
👉भोरमदेव मंदिर : दाढ़ी-मुछ वाले योगी की मूर्ति के पेट पर क्या लिखा है ?
👉माता कौशल्या मंदिर : वह धरती जिसने भगवान राम की माता कौशल्या को जन्म दिया !
👉डीपाडीह मंदिर : सामंत की रानियाँ क्यों कूद पड़ी आग में ?
👉शिवरीनारायण के आस पास के अन्य सभी मंदिर ।
👉बाबा सत्यनारायण धाम रायगढ | Baba Satyanarayan Dham Chhattisgarh
👉लुतरा शरीफ बिलासपुर छत्तीसगढ़ | Lutra Sharif Bilaspur Chhattisgarh
👉शदाणी दरबार छत्तीसगढ़ | Shadani Darbar Raipur Chhattisgarh
👉छत्तीसगढ़ के धार्मिक स्थल | Chhattisgarh ke Dharmik Sthal
👉श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा | Shree Guru Singh Sabha Gurudwara Chhattisgarh
👉बस्तर दशहरा छत्तीसगढ़ | Bastar Dashhara Chhattisgarh
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दोस्तों हो सकता है की इसमें कुछ गलतिया हो सकती है तो आप नीचे Comment में जरूर बताये , साथ ही साथ आप अपने सुझाव भी हमें दे सकते है। दोस्तों आप हमें Facebook, Youtube, Twitter , Linkedin पर भी फॉलो कर सकते है।
दोस्तों हमारी इस Website Iamchhattisgarh.in पर अगर आप पहली बार आये है तो मै आपको बता देना चाहूंगा की , हमारी इस वेबसाइट पर आपको छत्तीसगढ़ से सम्बंधित सभी जानकारिया जैसे की छत्तीसगढ़ स्थानों, पर्यटन, मंदिरों, इतिहास, अभिलेखागार स्थानों, नदियों और हर वो जानकारी जो हमारे छत्तीसगढ़ से सम्बंधित हो ।
दोस्तों हम धीरे-धीरे कोशिश करेंगे की जैसे ही छत्तीसगढ़ का Topic ख़त्म हो जाये तो हम इस में पूरा भारत , विश्व, संविधान , इतिहास सभी जानकारिया आपके लिए लिखेंगे । जो आगे आपको बहुत काम आएगी ।
आप हमारे इस वेबसाइट पर हर तरह की जानकारियों को काटेगोरिएस वाइज पढ़ सकते है:-
Chhattisgarh Tourism :- इसमें आपको हर वो जानकारी दी जाएगी जहा पर आपको छत्तीसगढ़ में घूमने जरूर जाना चाहिए । इसमें वे सभी स्थल होंगे जहा पर आप अपने छुटियो में अपने परिवार सहित घुमने जरूर जाये ,और दुसरो को भी इन जगहों के बारे में बताये की वे भी घूमने जाये , ताकि हमारे राज्य की इनकम बढ़ सके ।
Chhattisgarh Temples :- छत्तीसगढ़ के सभी मंदिरो के बारे में जानकारिया आपको इस Category में मिल जाएगी ,पुरे छत्तीसगढ़ के एक-एक मंदिर चाहे वो कोई छोटा से छोटा मंदिर हो या बड़ा से बड़ा हमसे नहीं बच सकता ( मजाक था ) है ।
Chhattisgarh History :- छत्तीसगढ़ के वे अनसुने इतिहास जिसे अपने नहीं पढ़ा या नहीं सुना । इसकी सम्पूर्ण जानकारी आपको इसी में मिल जाएगी ।
Chhattisgarh Archelogy :- इसमें हम आपको छत्तीसगढ़ के पुरातत्तव की चीजे , पुराने महल , पुराने अभिलेख, आदि सभी चीजों की जानकारी आपको इस Category में मिलेगी।
Chhattisgarh Wildlife:– छत्तीसगढ़ के जंगल ,जीव , नदिया , तालाब , जलप्रपात , झील ,अदि सभी प्राकृतिक चीजों की जानकारी आपको इस Category में मिल जाएगी ।