छत्तीसगढ़ के अभ्यारण्य | Chhattisgarh Ke Abhyaran

Rate this post

मेरे प्यारे दोस्तों आज हम आपको छत्तीसगढ़ के अभ्यारण्यकी जानकारी देने वाले है। यहाँ जानकारी आपको छत्तीसगढ़ के किसी भी परीक्षा में पूछे जा सकते है , या आप किसी चीज के बारे में रिसर्च करना चाहते है, या आप फिर छत्तीसगढ़ में घूमना चाहते है तो यहाँ जानकारी आपके बहुत ही काम आएगी। इसलिए आप इस लेख को ध्यान से पढ़े और अपनी राय दे।

छत्तीसगढ़ के अभ्यारण्य | Chhattisgarh ke Abhyaran Chhattisgarh Sancturies

क्र . अभ्यारण्य जिला स्थापना वर्ष क्षेत्रफल 
1.

तमोरपिंग्ला (सबसे बड़ा )

( सर्वाधिक नीलगाय )             

सूरजपुर  1978    608 वर्ग किमी 
2. सेमरसोत                  बलरामपुर   1978    430 वर्ग किमी
3. बादलखोल (सबसे छोटा)      जसपुर  1975 105 वर्ग किमी
4. गोमरदा       रायगढ़  1975 278 वर्ग किमी
5. बारनवापारा  ( सर्वाधिक सर्प  ) महासमुंड़  1976 245 वर्ग किमी
6.

उदंती ( सर्वाधिक  वन भैसा व मोर )

( मादा वन भैसा – दीपआशा  )

गरियाबंद  1983 230 वर्ग किमी
7.

सीतानदी (सबसे प्राचीन)  

( सर्वाधिक तेंदुआ )           

धमतरी  1974 559 वर्ग किमी
8. अचानकमार ( सर्वाधिक बाघ )     मुंगेली  1975 553 वर्ग किमी
9.

भोरमदेव (सबसे नवीन)     

( सर्वाधिक गेंको )

 कवर्धा  2001 163 वर्ग किमी
10. भैरमगढ़    बीजापुर  1983 139 वर्ग किमी
11. पामेड़      बीजापुर  1983 262 वर्ग किमी

इन्हे जरूर पढ़े :-

👉छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय उद्यान

👉टाइम्स स्क्वायर ,नया रायपुर

👉चित्रकूट जलप्रपात छत्तीसगढ़

👉घटारानी जलप्रपात छत्तीसगढ़

👉शहीद स्मारक भवन रायपुर

||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||

दोस्तों हो सकता है की इसमें कुछ गलतिया हो सकती है तो आप नीचे Comment में जरूर बताये , साथ ही साथ आप अपने सुझाव भी हमें दे सकते है। दोस्तों आप हमें Facebook, Youtube, Twitter , Linkedin पर भी फॉलो कर सकते है। 

दोस्तों हमारी इस Website Iamchhattisgarh.in पर अगर आप पहली बार आये है तो मै आपको बता देना चाहूंगा की , हमारी इस वेबसाइट पर आपको छत्तीसगढ़ से सम्बंधित सभी जानकारिया जैसे की छत्तीसगढ़ स्थानों, पर्यटन, मंदिरों, इतिहास, अभिलेखागार स्थानों, नदियों और हर वो जानकारी जो हमारे छत्तीसगढ़ से सम्बंधित हो ।

दोस्तों हम धीरे-धीरे  कोशिश करेंगे की जैसे ही छत्तीसगढ़ का Topic ख़त्म हो जाये तो हम इस में पूरा भारत , विश्व, संविधान , इतिहास  सभी जानकारिया आपके लिए लिखेंगे । जो आगे आपको बहुत काम आएगी । 

आप हमारे इस वेबसाइट पर हर तरह की जानकारियों को काटेगोरिएस वाइज पढ़ सकते है:-

Chhattisgarh Tourism :- इसमें आपको हर वो जानकारी दी जाएगी जहा पर आपको छत्तीसगढ़ में घूमने जरूर जाना चाहिए । इसमें वे सभी स्थल होंगे जहा पर आप अपने छुटियो में अपने परिवार सहित घुमने जरूर जाये ,और दुसरो को भी इन जगहों के बारे में बताये की वे भी घूमने जाये , ताकि हमारे राज्य की  इनकम बढ़ सके । 

Chhattisgarh Temples :- छत्तीसगढ़ के सभी मंदिरो के बारे में जानकारिया आपको इस Category में मिल जाएगी ,पुरे छत्तीसगढ़ के एक-एक मंदिर चाहे वो कोई छोटा से छोटा मंदिर हो या बड़ा से बड़ा हमसे नहीं बच सकता ( मजाक था ) है । 

Chhattisgarh History :- छत्तीसगढ़ के वे अनसुने इतिहास जिसे अपने नहीं पढ़ा या नहीं सुना । इसकी सम्पूर्ण जानकारी आपको इसी में मिल जाएगी । 

Chhattisgarh Archelogy :- इसमें हम आपको छत्तीसगढ़ के पुरातत्तव की चीजे , पुराने महल , पुराने अभिलेख, आदि सभी चीजों की जानकारी आपको इस Category में मिलेगी। 

Chhattisgarh Wildlife: छत्तीसगढ़ के जंगल ,जीव , नदिया , तालाब , जलप्रपात , झील ,अदि सभी प्राकृतिक चीजों की जानकारी आपको इस Category में मिल जाएगी ।  

तो आप इसे शेयर अवस्य करे नहीं तो मै सपने में आपसे शेयर करवाने आऊंगा , क्योकि खुदा की बाते गलत हो सकती है मेरी नहीं । ( मजाक था )

Leave a Comment