पाण्डु वंश छत्तीसगढ़ | Pandu Vansh Chhattisgarh | Pandy Dynasty Chhattisgarh
पाण्डु वंश छत्तीसगढ़
शासनकाल > ( 6 वी से 8 वी शताब्दी तक )
संस्थापक > इन्द्रबल ( आदिपुरुष उद्यान का पुत्र )
राजधानी > सिरपुर ( महासमुंद )
इसकी दो शाखाये थी :-
- दक्षिण कौशल में पाण्डु वंश ( कालिंजर शिलालेख में उल्लेख )
- मैकल श्रेणी में सोम वंश थी ।
1.दक्षिण कौशल में पाण्डु वंश
ननराज प्रथम :-
- इन्द्रबल के चार पुत्र में से एक था ।
- शेष तीनो भाइयो को मण्डलधिपति के रूप में रखा था ।
तीवर देव :-
- इसने सकल कोशलाधिपति उपाधि धारण किया था ।
- इसके काल को पाण्डु वंश का उत्कर्ष कल कहते है ।
- राजिम व बालोद के ताम्रपत्र से इसके पराक्रम का पता चलता है ।
ननदेव द्वितीय :-
- इसने कौशलमंडलधिपति उपाधि धारण किया था ।
- इसके एक मात्र ताम्रपत्र अड़भार से प्राप्त हुआ है ।
- यह निसंतान था ।
- इसलिए तीवरदेव का भाई चन्द्रगुप्त शासक बना .
चन्द्रगुप्त :-
- लक्ष्मण मंदिर सिरपुर में इसका नाम उल्लेख है ।
- सिरपुर अभिलेख से जानकारी मिलती है ।
हर्षगुप्त :-
- इनका विवाह मगध के मौखरि राजा सूर्यवर्मा की पुत्री वासता देवी से हुआ था ।
- इसका पुत्र – महाशिवगुप्त बालार्जुन रणकेशारी थे ।
- हर्षगुप्त की स्मृति में वासता देवी ने 6 वी शताब्दी में सिरपुर में लक्ष्मण मंदिर की नीव राखी थी ।
- लक्ष्मण मंदिर के अंदर विष्णु की मूर्ति है ।
- यह लाल ईंटो व नगर शैली में बना हुआ है ।
महाशिव गुप्त बालार्जुन रण केशरी :-
- 595 से 655 ई तक (6 वर्ष )
- लक्ष्मण मंदिर का अंतिम निर्माण कार्य पूर्ण किया ( 7 वी शताब्दी में )
- 639 ई में चीनी यात्री ह्वेनसांग महाशिव गुप्त बालार्जुन के दरबार में आया था ।
- ह्वेनसांग की रचना – सी-यु-की जिसमे छत्तीसगढ़ को “किया-स-लो” के नाम से उल्लेख किया था ।
- राजा को धनुर्विद्या के कारन बालार्जुन कहते है ।
- हवेंगसांग ने सिरपुर व् मल्लार की यात्रा की थी ।
- बालार्जुन ने परम परमेश्वर की उपाधि धारण किया था ।
- बालार्जुन भगवन शिव को मानते थे ।
- ह्वेनसांग भगवन बौद्ध को मानते थे ।
- वासता देवी भगवन विष्णु को मानती थी ।
- ह्वेनसांग द्वारा सिरपुर में बुद्ध के विशाल मूर्ति का पता चलता है ।
- बालार्जुन के 27 ताम्रपत्र प्राप्त हुए है ।
- जिसे विष्णु ठाकुर व रमेन्द्रनाथ ने अध्यन किया ।
- इसने पुलकेशिन द्वितीय का अधीनता स्वीकार किया था ।
- बालार्जुन का शासन काल धार्मिक सहिष्णुता से श्रेठ था , तथा सभी धर्मो ने स्वतंत्रता पूर्वक जीवन व्यतीत किया इसलिए , बालार्जुन के शासन काल को प्राचीन इतिहास का स्वर्ग काल कहते है ।
नोट :-
- पाण्डु वंश के काल में छत्तीसगढ़ में मंदिरो का निर्माण मन जाता है ।
- लक्षमण मंदिर का जीवनोद्धार > चिमन जी भोसले ने करवाया था
इन्हे भी जरूर पढ़े :-
👉छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की स्थापना