मेरे प्यारे दोस्तों आज हम आपको “छत्तीसगढ़ के साहित्य और साहित्यकार” की जानकारी देने वाले है। यहाँ जानकारी आपको छत्तीसगढ़ के किसी भी परीक्षा में पूछे जा सकते है , या आप किसी चीज के बारे में रिसर्च करना चाहते है, या आप फिर छत्तीसगढ़ में घूमना चाहते है तो यहाँ जानकारी आपके बहुत ही काम आएगी। इसलिए आप इस लेख को ध्यान से पढ़े और अपनी राय दे।
छत्तीसगढ़ साहित्य-साहित्यकार | Chhattisgarh Ke Sahitya Sahityakar literature
1.परिणी/व्याकरणाचार्य – हीरालाल काव्योपाध्याय
2.प्रथम नाटकर-लोचन प्रसाद पांडेय ( रचना -कलिकाल भूतहामण्डल )
3.छायावाद के प्रवर्तक – मुकुटधर पांडेय ( कुरी के प्रति )
4.प्रथम कहानीकार – बंसीधर पांडेय ( हीरू की कहिनी )
– सीताराम मिश्रा (सुरही गइया )
5.प्रथम निबंधकार – केयर भूषण- रानी ब्राह्मण की दुर्दशा (उपन्यास-फुटहाकराम)
6.प्रथम उपन्यासकार – शिवशंकर शुक्ल ( 1.दियना के अंजोर 2.मोंगरा )
7.प्रथम खण्डकाव्याकार – पंडित सुन्दर लाल शर्मा ( दानलीला )
8.प्रथम महाकाव्यकार – प्रणयन जी (1.श्री राम कथा 2.श्री कृष्ण कथा 3.श्री महाभारत कथा )
9.व्यंग लेखन प्रारम्भ – शरद कोठारी
10.प्रथम छन्दशास्त्री – जगन्नाथ प्रसाद “भानु”( उपाधि- भानु 1885 )
– पंचामृत रामायण (1897) काव्य प्रभाकर ,छंद प्रभाकर
11.प्रथम कवयित्री – निरुपमा शर्मा ( सोनाबाई ) ( पतरेंगी )
12.प्रथम महिला हिंदी साहित्यकार – निरुपमा शर्मा (बूंदो का सागर)
इन्हे भी पढ़े :-
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दोस्तों हो सकता है की इसमें कुछ गलतिया हो सकती है तो आप नीचे Comment में जरूर बताये , साथ ही साथ आप अपने सुझाव भी हमें दे सकते है। दोस्तों आप हमें Facebook, Youtube, Twitter , Linkedin पर भी फॉलो कर सकते है।
दोस्तों हमारी इस Website Iamchhattisgarh.in पर अगर आप पहली बार आये है तो मै आपको बता देना चाहूंगा की , हमारी इस वेबसाइट पर आपको छत्तीसगढ़ से सम्बंधित सभी जानकारिया जैसे की छत्तीसगढ़ स्थानों, पर्यटन, मंदिरों, इतिहास, अभिलेखागार स्थानों, नदियों और हर वो जानकारी जो हमारे छत्तीसगढ़ से सम्बंधित हो ।
दोस्तों हम धीरे-धीरे कोशिश करेंगे की जैसे ही छत्तीसगढ़ का Topic ख़त्म हो जाये तो हम इस में पूरा भारत , विश्व, संविधान , इतिहास सभी जानकारिया आपके लिए लिखेंगे । जो आगे आपको बहुत काम आएगी ।
आप हमारे इस वेबसाइट पर हर तरह की जानकारियों को काटेगोरिएस वाइज पढ़ सकते है:-
Chhattisgarh Tourism :- इसमें आपको हर वो जानकारी दी जाएगी जहा पर आपको छत्तीसगढ़ में घूमने जरूर जाना चाहिए । इसमें वे सभी स्थल होंगे जहा पर आप अपने छुटियो में अपने परिवार सहित घुमने जरूर जाये ,और दुसरो को भी इन जगहों के बारे में बताये की वे भी घूमने जाये , ताकि हमारे राज्य की इनकम बढ़ सके ।
Chhattisgarh Temples :- छत्तीसगढ़ के सभी मंदिरो के बारे में जानकारिया आपको इस Category में मिल जाएगी ,पुरे छत्तीसगढ़ के एक-एक मंदिर चाहे वो कोई छोटा से छोटा मंदिर हो या बड़ा से बड़ा हमसे नहीं बच सकता ( मजाक था ) है ।
Chhattisgarh History :- छत्तीसगढ़ के वे अनसुने इतिहास जिसे अपने नहीं पढ़ा या नहीं सुना । इसकी सम्पूर्ण जानकारी आपको इसी में मिल जाएगी ।
Chhattisgarh Archelogy :- इसमें हम आपको छत्तीसगढ़ के पुरातत्तव की चीजे , पुराने महल , पुराने अभिलेख, आदि सभी चीजों की जानकारी आपको इस Category में मिलेगी।
Chhattisgarh Wildlife:– छत्तीसगढ़ के जंगल ,जीव , नदिया , तालाब , जलप्रपात , झील ,अदि सभी प्राकृतिक चीजों की जानकारी आपको इस Category में मिल जाएगी ।
Nice