मेरे प्यारे दोस्तों आज हम आपको “Nagar Ghadi Raipur | नगर घड़ी” की जानकारी देने वाले है। यहाँ जानकारी आपको छत्तीसगढ़ के किसी भी परीक्षा में पूछे जा सकते है , या आप किसी चीज के बारे में रिसर्च करना चाहते है, या आप फिर छत्तीसगढ़ में घूमना चाहते है तो यहाँ जानकारी आपके बहुत ही काम आएगी। इसलिए आप इस लेख को ध्यान से पढ़े और अपनी राय दे।
नगर घड़ी चौक रायपुर छत्तीसगढ़ | Nagar Ghadi Chowk Raipur Chhattisgarh
1.राजधानी में स्थित नगरघड़ी छत्तीसगढ़ लोक संस्कृति की पहचान है। इसे 1995 में नगर के मध्य स्थित पं. रविशंकर शुक्ला उद्यान में स्थापित किया गया था।
2.कांक्रीट से बने लगभग 50 फुट ऊँचे इसके स्तंभ के चारों ओर छह फुट व्यास की मैकेनिकल घड़ी लगाई गई थी। घड़ी में हर घंटे के बाद इसके बुर्ज में लगा घंटा बजता था।
3.वर्ष 2007 में मैकेनिकल घड़ी में लगातार आ रही तकनीकी खराबी के कारण रायपुर विकास प्राधिकरण ने इसे बदलने का निर्णय लिया। घड़ी को बदल कर जी.पी.एस प्रणाली वाली नई घड़ी लगाने का फैसला लिया गया।
4.जी.पी.एस. प्रणाली पर आधारित घड़ी सही समय बताती है। यह प्रणाली भारतीय सेना और भारतीय रेल द्वारा उपयोग की जा रही है।
5.रायपुर विकास प्राधिकरण ने छत्तीसगढ़ की लोकधुनों को लोकप्रिय बनाने के लिए नगरघड़ी में हर घंटे के बाद बजने वाले घंटे की आवाज के पहले छत्तीसगढ़ की लोकधुनों को संयोजित करने का निर्णय लिया ताकि इससे आम आदमी भी छत्तीसगढ़ की लोकधुनों से परिचित हो सके।
6.सुबह 4 बजे से प्रारंभ कर के इन धुनों के नाम इस प्रकार हैं- 4.00 बजे सगीत, 5.00 बजे रामधुनी, 6.00 बजे भोजली, 7.00 बजे – पंथी नाचा, 8.00 बजे ददरिया, 9.00 बजे देवार गीत, 10.00 बजे करमा, 11.00 बजे भड़ौनी, दोपहर 12.00 बजे – सुआ गीत, 1.00 बजे भरथरी, 2.00 बजे – डंडा नृत्य, 3.00 बजे चंदैनी गोंदा, 4.00 बजे पंडवानी, शाम 5.00 बजे – राऊत नाचा, 6.00 बजे सरहुल, 7.00 बजे आल्हा, रात 8.00 बजे – गौरी – गौरा गीत, 9.00 बजे – गौर नृत्य, 10.00 बजे धनकुल, 11.00 बजे नाचा, 12.00 बजे – बांस गीत, 1..00 बजे – कमार गीत, 2.00 बजे – फाग गीत और 3.00 बजे – सोहर गीत की धुनें नगरघड़ी से सुनी जा सकती है।
7.छत्तीसगढ़ की लोकधुन सुनाने की अवधारणा के कारण नगरघड़ी को लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में शामिल किया गया।
इन्हे भी पढ़े :-
- Chhattisgarh Ka Itihas PDF Notes Download By Aadhar Classes Bilaspur
- Hariram Patel Chhattisgarh Vishisth Adhayyan PDF Download
- Chhattisgarh BA Sociology Guide First Year PDF Download
- CGPSC Mains Question Paper PDF Download Language 2021
- Chhattisgarh MA English Guide first year PDF Download
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दोस्तों हो सकता है की इसमें कुछ गलतिया हो सकती है तो आप नीचे Comment में जरूर बताये , साथ ही साथ आप अपने सुझाव भी हमें दे सकते है। दोस्तों आप हमें Facebook, Youtube, Twitter , Linkedin पर भी फॉलो कर सकते है।
दोस्तों हमारी इस Website Iamchhattisgarh.in पर अगर आप पहली बार आये है तो मै आपको बता देना चाहूंगा की , हमारी इस वेबसाइट पर आपको छत्तीसगढ़ से सम्बंधित सभी जानकारिया जैसे की छत्तीसगढ़ स्थानों, पर्यटन, मंदिरों, इतिहास, अभिलेखागार स्थानों, नदियों और हर वो जानकारी जो हमारे छत्तीसगढ़ से सम्बंधित हो ।
दोस्तों हम धीरे-धीरे कोशिश करेंगे की जैसे ही छत्तीसगढ़ का Topic ख़त्म हो जाये तो हम इस में पूरा भारत , विश्व, संविधान , इतिहास सभी जानकारिया आपके लिए लिखेंगे । जो आगे आपको बहुत काम आएगी ।
आप हमारे इस वेबसाइट पर हर तरह की जानकारियों को काटेगोरिएस वाइज पढ़ सकते है:-
Chhattisgarh Tourism :- इसमें आपको हर वो जानकारी दी जाएगी जहा पर आपको छत्तीसगढ़ में घूमने जरूर जाना चाहिए । इसमें वे सभी स्थल होंगे जहा पर आप अपने छुटियो में अपने परिवार सहित घुमने जरूर जाये ,और दुसरो को भी इन जगहों के बारे में बताये की वे भी घूमने जाये , ताकि हमारे राज्य की इनकम बढ़ सके ।
Chhattisgarh Temples :- छत्तीसगढ़ के सभी मंदिरो के बारे में जानकारिया आपको इस Category में मिल जाएगी ,पुरे छत्तीसगढ़ के एक-एक मंदिर चाहे वो कोई छोटा से छोटा मंदिर हो या बड़ा से बड़ा हमसे नहीं बच सकता ( मजाक था ) है ।
Chhattisgarh History :- छत्तीसगढ़ के वे अनसुने इतिहास जिसे अपने नहीं पढ़ा या नहीं सुना । इसकी सम्पूर्ण जानकारी आपको इसी में मिल जाएगी ।
Chhattisgarh Archelogy :- इसमें हम आपको छत्तीसगढ़ के पुरातत्तव की चीजे , पुराने महल , पुराने अभिलेख, आदि सभी चीजों की जानकारी आपको इस Category में मिलेगी।
Chhattisgarh Wildlife:– छत्तीसगढ़ के जंगल ,जीव , नदिया , तालाब , जलप्रपात , झील ,अदि सभी प्राकृतिक चीजों की जानकारी आपको इस Category में मिल जाएगी ।