[2023] CGPSC Mains Question Paper PDF Download Language 2023

4.8/5 - (5votes)

[2023] CGPSC Mains Question Paper PDF Download Language 2023

Hello दोस्तों आशा है आप सभी ठीक होंगे और नहीं होंगे तो अभी हम आपको ठीक करते देते है तो चलिए बोलिये मेरे साथ

।।।।।।। जिंदगी झंड बा फिर भी घमंड बा ।।।।।।।

तो  दोस्तों सबसे पहले आपको  bata  दू की  आज जो [2021] CGPSC Mains Question Paper PDF Download Language 2021 के एग्जाम हुआ था और आज जो सब्जेक्ट थे वो था लैंग्वेज का तो जिसे आज का पेपर आसान लगा होगा उसके लिए तो ये ख़ुशख़बरी की बात है और जिसे नहीं लगा होगा उसे जयादा नीरस होने की जरुरत नहीं है ।

क्योकि अभी भी 5 पेपर बचे ही है , और वैसे भी आप चाहे कितने भी तैयारी कर ले जब तक आप सभी लोग की लिखावट की प्रैक्टिस अच्छी नहीं होगी तब तक बात नहीं बनाने वाली है ।[2021] CGPSC Mains Question Paper PDF Download Language 2021

चली बाकि बातो को अलग करते हुए आज के मैं मुद्दे पर एते है !

 

CGPSC Mains Question Paper Download 2021 Languages

तो आज हम आपको इसी एग्जाम का पीडीऍफ़ उपलबध करने वाले है तो आइये सबसे पहले इस पीडीऍफ़ की एक झलक देख ही लेते है की इसमें ऐसा क्या आया था ।[2021] CGPSC Mains Question Paper PDF Download Language 2021

 

[pdf-embedder url=”https://iamchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2021/07/CGPSC-Mains-Question-Paper-Download-2021.pdf” title=”CGPSC Mains Question Paper Download 2021″]

तो दोस्तों अब आप बताये की क्वेश्चन पेपर को देखकर आपको क्या लगता है की यह पेपर कैसा आया था , मई उन लोगो से नहीं पूछ रहा हु जिसने इसे दिया है , है भाई हां मई उन लोगो से पूछ रहा हु जो लोग इस परीक्षा की तैयारी कर रहे है ।

या फिर तैयारी करने की सोच रहे है , तो चलिए आपको थोड़ा बता देते है की इस पेपर में आखिर आया क्या था ।

तो भाई सबको मालूम है की यह पेपर 200 नंबर का था , और इसमें प्रश्नो की जो संख्या थी  वो थी 34 जो की ठीक-ठाक ही थी , है लेकिन पिछले बार के मुकाबले थोड़ी ज्यादा थी , और इन प्रश्नो को हल करने के लिए जो हमारे भविष्य के डेप्टी कलेक्टर को जो समय दिया गया था वो 3 घंटे का था ।[2021] CGPSC Mains Question Paper PDF Download Language 2021

  1. इसमें सामान्य हिंदी का पेपर 100 मार्क्स  में विभाजित किया गया था , और प्रश्नो की संख्या 18 दी हुए थी , जो की पिछली बार के मुकाबले अधिक थी , या फिर आप कह सकते है की पस्क अपना गुस्सा निकल रहा है , तो आप लोग बिलासपुर के हिघ्कोर्ट में थोड़ा चक्कर काम लगाया कीजिये ।
  2. इसमें पार्ट 2 था जनरल इंग्लिश का पेपर जिसे 50 मार्क्स के अंदर विभाजित किया था , जिसमे 8 प्रश्न दिया हुआ था ।[2021] CGPSC Mains Question Paper PDF Download Language 2021
  3. लैंग्वेज पेपर के तीसरे भाग में छत्तीसगढ़ी भाषा को भी 50 मार्क्स में बता गया है , जिसमे 8 प्रश्न पूछे गए थे ।

अब आइये थोड़ा सा विस्तृत रूप में देख लेते है :-

सामान्य हिंदी

इसमें मुख्यतः ाती संक्षेप में लिखने के 2 प्रश्न ए हुए थे, और पर्यायवाची वाले तो प्रश्न सभी परीक्षाओ में एते ही है ,  इसके अलावा विलोम शब्द , अर्थ भेद लिखना , एवं गलत लिखे हुए शब्दों के शुद्ध रूप लिखना ।

तद्भव , तत्सम कुछ वकयांशो के लिए एक एक सार्थक शब्द लिखना , निम्नलिखित शब्दों का समास विग्रह करते हुए समास का नाम लिखिए, 

कुछ संक्षिप्त प्रश्न भी दिए है जिसे आप पीडीऍफ़ में देख सकते है ।

  1. हिंदी प्रदीप के संपादक का नाम लिखिए ।[2021] CGPSC Mains Question Paper PDF Download Language 2021
  2. भारतेन्दु द्वारा स्त्रियों के लिए सम्पादित पत्रिका का नाम लिखिए ।
  3. हिंदी के दो राष्ट्रीय स्टार के समाचार पत्रों के नाम लिखिए ।
  4. आलोचना पत्रिका कहा से प्रकाशित हो रही है ।

उपसर्गो से दो दो शब्द बनाये , प्रत्ययों से दो दो शब्दों की रचना कीजिये , निम्नलिखित शब्दों के मूल प्रत्यय बताइये ,

निम्नलिखित वाख्यो के शुद्ध रूप लिखिए :-

निम्नलिखि लोकोक्तियों के अर्थ स्पस्ट कीजिये :-

निम्नलिखित रचनाये छत्तीसगढ़ के किन साहित्यकारों की है :-[2021] CGPSC Mains Question Paper PDF Download Language 2021

छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित साहित्यकारों की एक एक रचना का नाम likhiye

To Download [2021] CGPSC Mains Language Question Paper Download :- Click Here

Leave a Comment