दीवानपटपर गांव कवर्धा छत्तीसगढ़ Diwanpatpar Gaon Kawardha Chhattisgarh
1.दीवनपटपर एक गाओ का नाम है जो की छत्तीसगढ़ के राज्ये में कवर्धा जिले में पड़ता है ।
2.यह एक ऐसा गाओं है जिसकी धरती में जादू है । मेरा कहने का मतलब है की इस गाओं में गुरुत्वाकर्षण काम ही नहीं करता है । यह पर गुरुतवाकर्षण के नियमो के विपरीत कोई भी गाड़ी कोई भी गेंद कोई भी लुढ़कने वाली चीज , उल्टा लुढ़कती है ।
3.जो ग्रामीणों के लिए एक बहुत ही बड़ा ही मजेदार चीज है । और गाओं वालो के लिए भी अच्छा इस लिए क्योकि जितने पर्यटक वह जाते है उससे वह के लोग की आय हो जाती है ।
4.यह दीवनपटपर गाओ जिला मुख्यालय से लगभग 90 कीमो दूर है जो की पंडरिया नामक ब्लॉक के वांचल क्षेत्र से काम से लगभग 3 कम दूर है ।
5.आप सभी लोगो से कहना चाहूंगा की आप सभी लोग इस गांव में एक बार जरूर जाये , भगवान कसम आपको मजा आ जायेगा ।