उच्च न्यायलय छत्तीसगढ़ | Uchch Nyayalay Chhattisgarh High Court

5/5 - (3votes)

उच्च न्यायलय छत्तीसगढ़ | Uchch Nyayalay Chhattisgarh High Court of Chhattisgarh

उच्च  न्यायलय

दीवानी न्यायालय  फौजदारी न्यायालय  राजस्व  बोर्ड 
सुप्रीम कोर्ट सेशन जज कमिसनर न्यायलय
हाई कोर्ट मजिस्ट्रेट न्यायलय ( प्रथम श्रेणी ) जिलाधीश नयायल
जिला जज मजिस्ट्रेट न्यायलय ( द्वितीय श्रेणी ) SDM  न्यायलय
सिविल जज तहसीलदार न्यायलय
मुंसिफ न्यायायलय
ग्राम न्यायलय (15 गाओ मिलकर )

 

मामले

दीवानी मामले  फौजदारी मामले  राजस्व मामले 
संपत्ति के लें दें के मामले जाते है । हत्या , बलात्कार , चोरी , अदि के मामले आते है । जमीन का नामांतरण , सीमांकरण , अदि मामले जाते है .

नोट :- एक जज सभी मामले को देखता  है जबकि अलग अलग जज होनी चाहिए .

 

वर्तमान में न्यायाधीश

  • बिलासपुर उच्च नय्यालय देश का 19 वा हाई-कोर्ट  है .. 
  • बिलासपुर देश का 16 वा जोन है । 
  • बिलासपुर हाई कोर्ट में 16 न्यायधीश कार्यरत है । 
  • प्रथम कार्य वाहक मुख्या न्यायधीश :> R.S गर्ग थे . 
  • प्रथम मुख्या न्यायधीश :> W.A शशांक है । 
  • देश का एकमात्र कमर्शिअल कोर्ट रायपुर में 2016 में स्थापित किया गया है । 
  • औधोगिक न्यायधिकरण  का मुख्यालय रायपुर में स्थित है । 
  • जनउपयोगी सेवाओं के लिए पांचो संभाग  में स्थायी  लोक अदालतों का गठन किया गया है । 
  • लोक अदालतों में हफ्ते में एक दिन लोक अदालत लगता है जिसमे लोगो को बुलाकर समझौता करवाते है ।
क्रमांक  न्यायधिशो के नाम 
1. जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा
2. जस्टिस मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव
3. जस्टिस गौतम भादुड़ी
4. जस्टिस संजय अग्रवाल
5. जस्टिस पी सेम कोसी
6. जस्टिस संजय अग्रवाल
7. जस्टिस राजेंद्र चंद्र सिंह सामंत
8. जस्टिस शरद कुमार गुप्ता
9. जस्टिस राम प्रसन्ना शर्मा
10. जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल
11. जस्टिस पार्थ प्रतीम साहू
12. जस्टिस गौतम चौरडिया
13. जस्टिस विमला सिंह कपूर
14. जस्टिस रजनी दुबे

नोट:- न्यायलयों एवं नयायधीश से जुड़े अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे .

इन्हे भी एक-एक बार पढ़ ले ताकि पुरानी चीजे आपको Revise हो जाये :-

👉छत्तीसगढ़ ग्रामीण प्रशासन

👉छत्तीसगढ़ की न्यायपालिका

👉छत्तीसगढ़ की कार्यपालिका

👉छत्तीसगढ़ विधानसभा सीट

👉छत्तीसगढ़ में प्रशासन

Leave a Comment