Chhattisgarh Dolomite Tin Heera Sona Diamond Gold

Share your love
Rate this post

Chhattisgarh Dolomite Tin Heera Sona Diamond Gold in Chhattisgarh

1.डोलोमाइट:-

  • भारत में डोलोमाइट उत्पादन में छत्तीसगढ़ का प्रथम स्थान है । 
  • डोलोमाइट कडप्पा छत्तं में पाया जाता है । 
  • यह मैग्नीशियम व्  कैल्शियम का अयस्क है । 
  • डोलोमाइट का सर्वाधिक भण्डारण हिर्रीमेंस ( बिलासपुर ) में हिअ । 
  • डोलोमाइट का भण्डारण :- 11% है । 
  • डोलोमाइट का उत्पादन :- 39% है । 
  • हिर्री माइंस से BSP  में  kacha  मॉल जाता है ।

जांजगीर चाम्पा:- अकलतरा , डीरा , बाराद्वार , पचरी 

बस्तर :- कमली , माचकोट , कुरंडी , जीरगाओं , तिरिया 

बिलासपुर :- बिल्हा , हिररिमाइस 

बलोदा बाजार :- भाटापारा , पाटपारा

2.टीन:-

  • भारत में टीन उत्पादन में छत्तीसगढ़ का प्रथा स्थान है । 
  • टीन कैसिटराइट छत्तं में पाया जाता है । ( पल्सर चट्टान से ) 
  • टीन का उत्पादन नंदक द्वारा किया जा रहा है । 
  • टीन का भण्डारण व उत्पादन में दंतेवाड़ा  का प्रथम स्थान है । 
  • टीन भारत में सिर्फ छत्तीसगढ़ में पाया जाता है । 
  • टीन का भण्डारण :- 100% है । 
  • टीन का उत्पादन :- 37% होता है ।

3.हीरा :-

  • हीरा किम्बरलाइट चट्टानों में पाया जाता है । 
  • यहाँ कार्बन का अपर रूप है । 
  • हीरा का सर्वाधि क भंडार गरियाबंद जिला में है । 
  • भारत के हीरा भण्डारण में छत्तीसगढ़ का 28% योगदान है । 
  • हीरा का उत्पादन राज्य खनिज विकास निगम द्वारा किया जाता है । 
  • हीरा का भण्डारण :- 13 लाख कैरेट . 
  • हीरा का उत्पादन :- 4% होता है । 
  • मैनपुर हीरा खदान को खुलने में लगभग 8 वर्षो का समय लगेगा .

गरियाबंद :- मैनपुर , बेहराडीह , कोसम मुदा , कोदोमली , पायलीखंड , जगदा 

बस्तर :- तोकापाल नवीन क्षेत्र 

महासमुंद :- पिथौरा 

रायगढ़ :- सारंगढ़ 

3.सोना:- 

  • सोना का भण्डारण :- 1 मिलियन टन है । 
  • सोना अयस्क व सोना धातु दोनों का खनन हो रहा है ।

बलौदाबाजार :- सोनाखान , देवरी 

महासमुंद :- रेहरीखोल , लिंगधा , मंदापहान 

कांकेर :- सोना देहि , माचगाओं 

राजनांदगाव :- टप्पा 

रायगढ़ :- सोन झरिया ( सबसे बड़ा सोने की खदान )

जशपुर :- बनजोर, तपकरा  

इन्हे भी जरूर पढ़े :-

👉छत्तीसगढ़ में बॉक्साइट ऐलुमिनियम 

👉छत्तीसगढ़ के चुना पत्थर

👉छत्तीसगढ़ में लौह अयस्क कहा कहा पाया जाता है | 

👉Coronavirus Live Update Chhattisgarh | Covid-19 Live Cases Chhattisgarh

👉दीवानपटपर गांव कवर्धा छत्तीसगढ़

Share your love
Rajveer Singh
Rajveer Singh

Hello my subscribers my name is Rajveer Singh and I am 30year old and yes I am a student, and I have completed the Bachlore in arts, as well as Masters in arts and yes I am a currently a Internet blogger and a techminded boy and preparing for PSC in chhattisgarh ,India. I am the man who want to spread the knowledge of whole chhattisgarh to all the Chhattisgarh people.

Articles: 1117

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *