Cg e District क्या है ? | Cg e district kya hai ? CG e district registration
नमस्ते विद्यार्थीओ आप लोगो ने हमसे पूछा था की हम आपको बताये की ये ( Cg e District क्या है ? | Cg e district kya hai ? CG e district registration ) क्या होता है और इसके क्या फायदे है और cg e district आपको क्यों जानना चाहिए ? अगर इसे पढ़ने के बाद यह आपको अच्छा लगता है तो आप इसे अपने मित्रो को भी शेयर अवस्य करे , ताकि उन्हें कभी निचे बताई गयी परेशानिओ का सामना न करना पड़े ।
Cg e district क्या है ? |
विद्यार्थीओ जैसा की आप लोग जानते है की पहले जब भी हमें कोई जरुरी कागजात बनवाने होते थे , तो हम तहसील ऑफिस , ऐसे ही अलग अलग सरकारी अफसरों के चक्कर लगाया करते थे , जिससे आम जनता को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता था , और इतनी मसकत के बाद भी आपके कागज बन जाये ये , भी कोई गर्रंटी नहीं होती थी । ( Cg e District क्या है ? | Cg e district kya hai ? CG e district registration )
ऊपर से उन सरकारी अधिकारियो के गलियों को सुनना पड़ता था , और रिश्वत तो मानो की लोग बिना पूछे कहते थे , की साहब कुछ प्रसाद वगैरह लगेगा क्या ? तो अधिकारी लोग बोलते थे बेटा ये कोई पूछने की बात है , रखो टेबल पे !
इन्ही सब चीजों को ठीक करने के लिए हमारे छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी ने एक वेबसाइट शुरू किया था जिसका नाम पड़ा CG e District जिसे आप यहाँ क्लिक करके खोल सकते है >> Click Here
लेकिन हम आपको बता दे की इसका मतलब ये नहीं की ये सभी अधिकारी सुधर गए है , ये पहले टेबल के ऊपर रिश्वत लेते थे , अब टेबल के निचे बस इतना ही फर्क है , हा एक फर्क तो बताना मै भूल ही गया की पैसा पहले हाथ में मांगते थे और आज कल पान वाले , ठेले वाले के यहाँ छोर देना । ( बहरहाल ये तो हो गयी अधिकारिओ की बाटे)
Cg e District के फायदे ? |
विद्यार्थीओ Cg e district एक ऐसा वेबसाइट है जो की छत्तीसगढ़ के नागरिको के लिए बनवाया गया है , यहाँ पर हम सभी छत्तीसगढ़ के रहने वाले जितने भी लोग है वो , अपने कोई भी सरकारी काम किसी भी कंप्यूटर ऑनलाइन सेण्टर /कैफ़े में जाकर करवा सकते है । और उसके बाद जो भी फॉर्म होगा वह आप सीधा जाकर तहसील ऑफिस या जो भी नजदीकी कार्यालय कहा जायेगा वह पर जमा कराएँगे ।( Cg e District क्या है ? | Cg e district kya hai ? CG e district registration )
विद्यार्थीओ इस का इस्तेमाल करने से फायदा ये होता है की जो भी सरकारी शुल्क , आपके उस फॉर्म को भरने में लगता है , उसे आप वही कंप्यूटर कैफ़े वाले भैया को दे देते है और वह वही पैसा जमा कर देता है , और आपको बस उस फॉर्म को ले जाकर जमा करना होता है , इससे होता ये है की जो पैसा देने का काम था वो बहार ही हो गया , अंदर आप सिर्फ फॉर्म लेकर जाते है और वह जमा कर देते है , तो फिर आपसे कोई पैसा नहीं लिया जाता है ।
भ्रष्ट अधिकारियो से कैसे निपटे ? |
विद्यार्थीओ मै आपको यहाँ सावधान करना चाहूंगा की अभी भी उस कार्यालय में लुटेरे बैठे होते है जो आपसे हो सके तो पैसे मागेंगे , तो आपको ऐसा नहीं करना है की , अगर पैसा कम मांग रहा है तो ये सोच कर इतने से क्या हो जायेगा , या फिर आपको घबराना नहीं है , की अगर पैसा नहीं दूंगा तो काम रोक देगा , आपको सांसो को खींचकर पूछना है किस चीज का पैसा साहब ! फिर वो अगर आपको कुछ समझाए , और आपके समझ ना आए तो उससे जरूर पूछे की , सर बिल तो दोगे ना इसका , अगर वो है कहे तो ठीक है नहीं तो आपको बहस पर उतर जाना चाहिए ।( Cg e District क्या है ? | Cg e district kya hai ? CG e district registration )
क्योकि याद रखिये रास्ते पर चलने वाली शांत गाय हमेश दुबली पतली ही होती है , उसे कोई भी मार देता है , यहाँ तक की लोग भी गाय को खाने को देते है , लेकिन उसी रास्ते पर चलने वाला बैल जो किसी से नहीं डरता है , जब चाहे किसी को भी मार देता है , ज्यादार लोग उसे खाने को भी नहीं देते है लेकिन फिर भी , अगर कोई मार खाने के लिए ना मिले तो भी वह रोड पर रखे रेट के ढेर को अपना दुश्मन समझ के मरने लगता है ( ये तो थोड़ा मजाक की बात हो गयी कहने का तात्पर्य यहाँ है की BE STORNG !!)
Cg e District Website को कैसे पहचाने है ? |
मोबाइल में कैसे खोले :
विद्यार्थीओ सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में कोई भी सर्च इंजन खोलना है जैसे की गूगल क्रोम या ओपेरा मिनी यह एक ऍप है , उस ऍप को खोले , फिर आप सबसे ऊपर जाये जहा पर एक खाली डब्बा होता है , वह लिखे Cg e district और फिर सर्च मर दे , आप आपकी वेबसाइट खुल जाएगी , जहा पर आपको हमारे साइट का होमपेज दिखेगा ।
कंप्यूटर / लैपटॉप में कैसे खोले :
विद्यार्थीओ सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में कोई भी सर्च इंजन खोलना है जैसे की गूगल क्रोम या ओपेरा मिनी या इंटरनेट एक्स्प्लोरर या फिर सफारी , यह एक software है , उस software को खोले , फिर आप सबसे ऊपर जाये जहा पर एक खाली डब्बा होता है , वहां पर लिखे Cg e district और फिर सर्च मार दे , आप आपकी वेबसाइट खुल जाएगी , जहा पर आपको हमारे साइट का होमपेज दिखेगा ।( Cg e District क्या है ? | Cg e district kya hai ? CG e district registration )
Cg e District Website में क्या क्या कर सकते है ? |
विद्यार्थीओ हमारा यह जो वेबसाइट है Cg e district का उसे 6 भागो में बटकर बनाया गया है , थोड़े टेक्निकल शब्दों में कहु तो 6 लिंक्स दिखते है इसके होम पेज पर जो की है :
इन्ही 6 लिंक के इर्ध गिर्द हमारा यह वेबसाइट घूमता है , तो चलिए हम आपको एक एक लिंक में आपको क्या सुविधा मिलेगा यह समझते है कहने का तात्पर्य है की इसमें जब आप क्लिक करेंगे तो यहाँ क्या मिलेगा ?
- लॉगिन : विद्यार्थीओ जब आप लॉगिन लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपका पेज थोड़ा सा निचे की ओर खिसक जायेगा , फिर यहाँ पर 3 लिंक और दिखेंगे जैसा की आप फोटो में देख सकते है ?
यहाँ आप देख सकते है की यहाँ इस वेबसाइट में अलग अलग लोग अपना ID-Password डालकर इसमें घुस सकते है , जैसे की आपको दिख रहा होगा की यहाँ लिखा है :-
लोक सेवा केंद्र : जिसे पंजीकृत लोक सेवा केंद्र के लोग ही खोल सकते है ।
शाशकीय : इसे सरकारी कर्मचारी के खोलने के लिए बनाया गया है ।
नागरिक : इसे कोई भी छत्तीसगढ़ का नागरिक अपना पंजीयन करवा कर खोल सकता है । - सेवाएं : विद्यार्थीओ जब आप सेवाएं लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपका पेज थोड़ा सा और निचे की ओर खिसक जायेगा , फिर यहाँ पर 4 लिंक और दिखेंगे जैसा की आप फोटो में देख सकते है ?
यहाँ पर आप 4 प्रकार के सेवाएं देख सकते है सरकार हमको देती है वो है
1.प्रमाण पत्र सेवाएं
2.अनुज्ञापित सेवाएं
3.राजस्वा सेवाएं
4.सेवा अवलोकनप्रमाण पत्र सेवाओं में आप apne साधारण अलग अलग कार्यो का certificate यानि प्रमाण पत्र बनवा सकते है , और उस प्रमाण पत्र को बनाने में कितना समाया लगेगा वह दिया होता है , और उस प्रमाण पत्र को बनाने के लिए आपको क्या क्या चीजे जमा करनी पड़ती है इन सबकी जानकारी देनी होगी ।( Cg e District क्या है ? | Cg e district kya hai ? CG e district registration ) विद्यार्थीओ हम आपको पूरा लिस्ट दे रहे है की आप यहाँ पर क्या क्या बनवा सकते हो , या आप चाहे तो डायरेक्ट इनके वेबसाइट पर जाकर देख सकते हो : क्लिक करेसेवा का नाम सेवा प्रवर्ग सेवा स्तर Forest -Registration of Wood CERTIFICATE 30 Day Sericulture – aid under Mulberry plantation CERTIFICATE 15 Day अतिरिक्त योग्यता पंजीकरण के लिए आवेदन CERTIFICATE 15 Day अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र CERTIFICATE 30 Day अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र CERTIFICATE 30 Day अस्थायी पंजीकरण के लिए आवेदन CERTIFICATE 15 Day अस्थायी फटाका लाइसेंस CERTIFICATE 21 Day आय प्रमाण पत्र CERTIFICATE 15 Day ई-कोर्ट – केस पंजीकरण CERTIFICATE 15 Day चॉइस विवाह प्रमाण पत्र सुधार CERTIFICATE 15 Day चॉइस जन्म सुधार CERTIFICATE 7 Day चॉइस मृत्यु सुधार CERTIFICATE 7 Day छत्तीसगढ़ अनुसूचित वस्तु व्यापारी अनुज्ञापन तथा जमाखोरी पर निर्बन्धन आदेश,2009 के आधीन अनुज्ञप्ति हेतु आवेदन CERTIFICATE 15 Day छत्तीसगढ़ अनुसूचित वस्तु व्यापारी अनुज्ञापन तथा जमाखोरी पर निर्बन्धन आदेश,2009 के आधीन नवनीकरण अनुज्ञप्ति हेतु आवेदन CERTIFICATE 15 Day छत्तीसगढ़ मोटर स्पिरिट तथा हाई स्पीड डीजल ऑइल ( अनुज्ञापन तथा नियंत्रण ) आदेश 1980 के आधीन अनुज्ञप्ति हेतु आवेदन. CERTIFICATE 15 Day जन्म पंजीकरण एवं प्रमाण पत्र CERTIFICATE 7 Day पेट्रोल पंप स्थापित करने हेतु ऍन ओ सी CERTIFICATE 75 Day मूल निवासी प्रमाण पत्र CERTIFICATE 15 Day मृत्यु पंजीकरण एवं प्रमाण पत्र CERTIFICATE 7 Day मृत्यु प्रमाण पत्र सुधार CERTIFICATE 15 Day राज्य स्तरीय हस्तशिल्प पुरुस्कार प्रतिस्पर्था में सम्मिलित होने बाबत आवेदन पत्र CERTIFICATE 15 Day वन विभाग अनापत्ति प्रमाण पत्र CERTIFICATE 45 Day विवाह पंजीकरण एवं प्रमाण पत्र CERTIFICATE 15 Day विस्फोटक सामाग्री विक्रय ,परिवहन एवं निर्माण हेतु एन ओ सी CERTIFICATE 75 Day सिनेमेटोग्राफी एक्ट के तहत सिनेमा लाइसेंस CERTIFICATE 75 Day स्थानांतरण प्रमाणपत्र सरकारी स्कूल के लिए CERTIFICATE 15 Day स्थायी फटाका लाइसेंस CERTIFICATE 30 Day अनुज्ञप्ति सेवाएं : ऐसे ही आप सभी लोगो को जब किसी चीज का लाइसेंस लेना होता है या परमिशन लेनी होती है , तब हमें अनुज्ञप्ति सेवाओं पर क्लिक करे देना चाहिए ,
विद्यार्थीओ हम आपको पूरा लिस्ट दे रहे है की आप यहाँ पर क्या क्या बनवा सकते हो , या आप चाहे तो डायरेक्ट इनके वेबसाइट पर जाकर देख सकते हो : क्लिक करेसेवा का नाम सेवा प्रवर्ग सेवा स्तर Agriculture-Fertilizer License LICENSE AND PERMIT 30 Week Ayush – Permanent Registration Form LICENSE AND PERMIT 3 Week Horticulture – New Seed License LICENSE AND PERMIT 30 Day कीटनाशक लाइसेंस LICENSE AND PERMIT 30 Week खाद्यान्न पंजीकरण (स्माल कॉटेज हेतु पंजीकरण) LICENSE AND PERMIT 15 Day दुकान एवं स्थापना पंजीयन हेतु LICENSE AND PERMIT 15 Day नए किस्म के बीज लाइसेंस को शामिल करना LICENSE AND PERMIT 30 Day बीज लाइसेंस का नवीकरण LICENSE AND PERMIT 30 Day वन उत्पाद के लिए खुदरा बिक्री की मंजूरी के लिए आवेदन LICENSE AND PERMIT 30 Day व्यापार हेतु अनुज्ञप्ति LICENSE AND PERMIT 15 Day स्थापित सॉमिल को चलाने के लिए मंजूरी लाइसेंस के लिए आवेदन LICENSE AND PERMIT 30 Day होटल व्यापार अनुज्ञप्ति LICENSE AND PERMIT 15 Day राजस्वा सेवाएं : ऐसे ही आप सभी लोगो को जब किसी चीज का परमिशन लेना हो या अनुमति जैसे की कृषि से सम्बंधित मामले हो , भूमि से सम्बंधित मामले इत्यादि .( Cg e District क्या है ? | Cg e district kya hai ? CG e district registration )
विद्यार्थीओ हम आपको पूरा लिस्ट दे रहे है की आप यहाँ पर क्या क्या बनवा सकते हो , या आप चाहे तो डायरेक्ट इनके वेबसाइट पर जाकर देख सकते हो : क्लिक करे
सेवा का नाम सेवा प्रवर्ग सेवा स्तर छत्तीसगढ़ केरोसिन व्यापारी अनुज्ञापन आदेश 1979 के आधीन अनुज्ञप्ति हेतु आवेदन REVENUE COURT 15 Day नॉन डिजिटाइज्ड नकल (भूमि दस्तावेज़ आदि ) हेतु REVENUE 15 Day न्यायालय आदेश प्रमाण पत्र (राजस्व न्यायालय) REVENUE COURT 15 Day प्रकरण सूची (राजस्व न्यायालय) REVENUE COURT 7 Day भुइयां से नकल (भूमि दस्तावेज़ आदि ) हेतु REVENUE 15 Day राजस्व सेवाएँ (5 लाख से 25 लाख तक) REVENUE 90 Day राजस्व सेवाएँ (कृषि भूमि/परिवर्तित RBC 6(4) – राहत सहायता (प्राकृतिक आपदा) REVENUE 90 Day राजस्व सेवाएँ (कृषि भूमि/परिवर्तित किसान किताब हेतु) REVENUE 90 Day राजस्व सेवाएँ (कृषि भूमि/परिवर्तित नामान्तरण हेतु ) REVENUE 90 Day राजस्व सेवाएँ (कृषि भूमि/परिवर्तित सीमांकन हेतु) REVENUE 90 Day राजस्व सेवाएँ (नज़ूल पट्टा अनापत्ति प्रमाण हेतु) REVENUE 90 Day राजस्व सेवाएँ (नज़ूल पट्टा नवीनीकरण हेतु ) REVENUE 90 Day राजस्व सेवाएँ (नज़ूल पट्टा नामांतरण हेतु ) REVENUE 90 Day राजस्व सेवाएँ (नज़ूल पट्टा सीमांकन हेतु ) REVENUE 90 Day राजस्व सेवाएँ (शोध्य क्षमता 5 लाख से कम) REVENUE 90 Day लॉकडाउन से छुट का आवेदन पत्र (वैवाहिक कार्यक्रम हेतु ) REVENUE 3 Day संघ / संस्थानों और खिलाड़ियों के लिए वित्तीय सहायता REVENUE 15 Day सेवा अवलोकन : विद्यार्थीओ यहाँ पर आपको जैसे ट्रांपोर्ट से सम्बंधित लाइसेंस बनवाना है , अग्रिकुलुटुरे का लाइसेंस और परमिट लेना हो , उसे यहाँ करवा सकते है ।
विद्यार्थीओ हम आपको पूरा लिस्ट दे रहे है की आप यहाँ पर क्या क्या बनवा सकते हो , या आप चाहे तो डायरेक्ट इनके वेबसाइट पर जाकर देख सकते हो : क्लिक करे
सेवा का नाम सेवा प्रवर्ग सेवा स्तर Application for Renewal license under Chhattisgarh Motor and High Speed Diesel Oil (License and Control) Order, 1980 TRANSPORT SERVICES 15 Day Agriculture-Fertilizer License LICENSE AND PERMIT 30 Week Ayush – Permanent Registration Form LICENSE AND PERMIT 3 Week Forest -Registration of Wood CERTIFICATE 30 Day Horticulture – New Seed License LICENSE AND PERMIT 30 Day Sericulture – aid under Mulberry plantation CERTIFICATE 15 Day अतिरिक्त योग्यता पंजीकरण के लिए आवेदन CERTIFICATE 15 Day अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र CERTIFICATE 30 Day अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र CERTIFICATE 30 Day अस्थायी पंजीकरण के लिए आवेदन CERTIFICATE 15 Day अस्थायी फटाका लाइसेंस CERTIFICATE 21 Day आय प्रमाण पत्र CERTIFICATE 15 Day इंदिरा गाँधी वृद्धावस्था पेंशन योजना SOCIAL WELFARE AND PENSION 60 Day इंदिरा गांधी निःशक्तता पेंशन योजना SOCIAL WELFARE AND PENSION 60 Day ई-कोर्ट – केस पंजीकरण CERTIFICATE 15 Day कीटनाशक लाइसेंस LICENSE AND PERMIT 30 Week खाद्यान्न पंजीकरण (स्माल कॉटेज हेतु पंजीकरण) LICENSE AND PERMIT 15 Day चॉइस विवाह प्रमाण पत्र सुधार CERTIFICATE 15 Day चॉइस जन्म सुधार CERTIFICATE 7 Day चॉइस मृत्यु सुधार CERTIFICATE 7 Day छत्तीसगढ़ अनुसूचित वस्तु व्यापारी अनुज्ञापन तथा जमाखोरी पर निर्बन्धन आदेश,2009 के आधीन अनुज्ञप्ति हेतु आवेदन CERTIFICATE 15 Day छत्तीसगढ़ अनुसूचित वस्तु व्यापारी अनुज्ञापन तथा जमाखोरी पर निर्बन्धन आदेश,2009 के आधीन नवनीकरण अनुज्ञप्ति हेतु आवेदन CERTIFICATE 15 Day छत्तीसगढ़ केरोसिन व्यापारी अनुज्ञापन आदेश 1979 के आधीन अनुज्ञप्ति हेतु आवेदन REVENUE COURT 15 Day छत्तीसगढ़ मोटर स्पिरिट तथा हाई स्पीड डीजल ऑइल ( अनुज्ञापन तथा नियंत्रण ) आदेश 1980 के आधीन अनुज्ञप्ति हेतु आवेदन. CERTIFICATE 15 Day जन शिकायत कलेक्टरेट GRIEVANCE 30 Day जन शिकायत नगर निगम/पालिका/पंचायत GRIEVANCE 30 Day जन्म पंजीकरण एवं प्रमाण पत्र CERTIFICATE 7 Day जन्म प्रमाण पत्र सुधार SOCIAL WELFARE AND PENSION 15 Day दुकान एवं स्थापना पंजीयन हेतु LICENSE AND PERMIT 15 Day नए किस्म के बीज लाइसेंस को शामिल करना LICENSE AND PERMIT 30 Day नए राशन कार्ड के लिए आवेदन (Food Department) PDS RATION 40 Day नल कनेक्शन हेतु URBAN DEVELOPMENT INCLUDING MUNICIPALITY SERVICES 30 Day नव प्रशिक्षु ड्राइविंग अनुज्ञप्ति TRANSPORT SERVICES 18 Day नॉन डिजिटाइज्ड नकल (भूमि दस्तावेज़ आदि ) हेतु REVENUE 15 Day न्यायालय आदेश प्रमाण पत्र (राजस्व न्यायालय) REVENUE COURT 15 Day पेट्रोल पंप स्थापित करने हेतु ऍन ओ सी CERTIFICATE 75 Day प्रकरण सूची (राजस्व न्यायालय) REVENUE COURT 7 Day बीज लाइसेंस का नवीकरण LICENSE AND PERMIT 30 Day बेरोजगार इंजीनियर EMPLOYMENT 14 Day भवन निर्माण अनुज्ञा URBAN DEVELOPMENT INCLUDING MUNICIPALITY SERVICES 30 Day भुइयां से नकल (भूमि दस्तावेज़ आदि ) हेतु REVENUE 15 Day भूमि उपयोग की जानकारी URBAN DEVELOPMENT INCLUDING MUNICIPALITY SERVICES 30 Day महिला और बाल विकासक SOCIAL WELFARE AND PENSION 15 Day मूल निवासी प्रमाण पत्र CERTIFICATE 15 Day मृत्यु पंजीकरण एवं प्रमाण पत्र CERTIFICATE 7 Day मृत्यु प्रमाण पत्र सुधार CERTIFICATE 15 Day राजस्व सेवाएँ (5 लाख से 25 लाख तक) REVENUE 90 Day राजस्व सेवाएँ (कृषि भूमि/परिवर्तित RBC 6(4) – राहत सहायता (प्राकृतिक आपदा) REVENUE 90 Day राजस्व सेवाएँ (कृषि भूमि/परिवर्तित किसान किताब हेतु) REVENUE 90 Day राजस्व सेवाएँ (कृषि भूमि/परिवर्तित नामान्तरण हेतु ) REVENUE 90 Day राजस्व सेवाएँ (कृषि भूमि/परिवर्तित सीमांकन हेतु) REVENUE 90 Day राजस्व सेवाएँ (नज़ूल पट्टा अनापत्ति प्रमाण हेतु) REVENUE 90 Day राजस्व सेवाएँ (नज़ूल पट्टा नवीनीकरण हेतु ) REVENUE 90 Day राजस्व सेवाएँ (नज़ूल पट्टा नामांतरण हेतु ) REVENUE 90 Day राजस्व सेवाएँ (नज़ूल पट्टा सीमांकन हेतु ) REVENUE 90 Day राजस्व सेवाएँ (शोध्य क्षमता 5 लाख से कम) REVENUE 90 Day राज्य स्तरीय हस्तशिल्प पुरुस्कार प्रतिस्पर्था में सम्मिलित होने बाबत आवेदन पत्र CERTIFICATE 15 Day राशन कार्ड जारी कराने हेतु आवेदन PDS RATION 30 Day रोजगार पंजीयन हेतु EMPLOYMENT 15 Day लॉकडाउन से छुट का आवेदन पत्र (वैवाहिक कार्यक्रम हेतु ) REVENUE 3 Day वन उत्पाद के लिए खुदरा बिक्री की मंजूरी के लिए आवेदन LICENSE AND PERMIT 30 Day वन विभाग अनापत्ति प्रमाण पत्र CERTIFICATE 45 Day वाहन चलाने हेतु स्थाई अनुज्ञप्ति TRANSPORT SERVICES 30 Day विधवा पेंशन योजना SOCIAL WELFARE AND PENSION 60 Day विवाह पंजीकरण एवं प्रमाण पत्र CERTIFICATE 15 Day विवाह प्रमाण पत्र सुधार SOCIAL WELFARE AND PENSION 15 Day विस्फोटक सामाग्री विक्रय ,परिवहन एवं निर्माण हेतु एन ओ सी CERTIFICATE 75 Day व्यापार हेतु अनुज्ञप्ति LICENSE AND PERMIT 15 Day शुल्क वापसी सरकारी हाई स्कूल के लिए UTILITY AND BILL PAYMENT 15 Day संघ / संस्थानों और खिलाड़ियों के लिए वित्तीय सहायता REVENUE 15 Day संपत्ति नामांतरण नगर पालिका क्षेत्र URBAN DEVELOPMENT INCLUDING MUNICIPALITY SERVICES 30 Day सफाई व्यवस्था URBAN DEVELOPMENT INCLUDING MUNICIPALITY SERVICES 7 Day सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना SOCIAL WELFARE AND PENSION 60 Day सिनेमेटोग्राफी एक्ट के तहत सिनेमा लाइसेंस CERTIFICATE 75 Day सुखद सहारा योजना के लिए आवेदन SOCIAL WELFARE AND PENSION 60 Day सूचना का अधिकार जिला कलेक्टरेट RTI 30 Day सूचना का अधिकार नगर निगम/पालिका/पंचायत RTI 30 Day स्थानांतरण प्रमाणपत्र सरकारी स्कूल के लिए CERTIFICATE 15 Day स्थापित सॉमिल को चलाने के लिए मंजूरी लाइसेंस के लिए आवेदन LICENSE AND PERMIT 30 Day स्थायी फटाका लाइसेंस CERTIFICATE 30 Day स्वयं सहायता समूहों / सहकारी समितियों का पंजीकरण SOCIAL WELFARE AND PENSION 15 Day होटल व्यापार अनुज्ञप्ति LICENSE AND PERMIT 15 Day - आवेदन की स्थिति की जाँच : विद्यार्थी इसमें आप सभी अपने पुराने किये हुए आवेदन की जाँच कर सकते है इसके लिए आपको अपने आवेदन क्रमांक संख्या और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना होगा ।
iske लिए आप सीधे इस लिंक पर जा सकते है , जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो इस पेज पर पहुंचेंगे । क्लिक करे - रिपोर्ट एवं डैशबोर्ड : रिपोर्ट एवं डैशबोर्ड लिंक में आप पूरानी लंबित आवेदन सेवाएं , जिलेवार लंबित सेवाएं सभी की रिपोर्ट देख सकते है । इसमें आप कुल आवेदन , अनुमोदित आवेदन एवं निरस्त आवेदन सभी को राज्य के हिसाब से देख सकते है ।
इस रिपोर्ट को देखने के लिए आप चाहे तो यहाँ क्लिक करे फिर आपको ऐसा मिलता जुलता पेज खुलेगा : क्लिक करे
मेरे प्यारे विद्यार्थीओ आशा है की आप समझ गए होंगे की इस वेबसाइट CG e District का उपयोग क्या है , और इसमें क्या क्या होता है , और भी जानकारिया हम इसमें समाय समय पर अपडेट करते रहेंगे । इसलिए आप हमारे वेबसाइट को रोजाना खोल खोलकर देखते रहे ।