छत्तीसगढ़ में बॉक्साइट ऐलुमिनियम | Chhattisgarh Me Bauxite Aluminium

Rate this post

छत्तीसगढ़ में बॉक्साइट ऐलुमिनियम Chhattisgarh Me Bauxite Aluminum

  1. भारत में बॉक्साइट उत्पादन में 5 वा स्थान है । 
  2. बॉक्साइट एल्युमीनियम का अयस्क है । 
  3. यहाँ दक्कन ट्रैप व् खेदार छत्तनो में पाया जाता है । 
  4. यह मैनपाट सरगुजा क्षेत्र में पाया जाता है । 
  5. बॉक्साइट का भण्डारण :- 4% होता है । 
  6. बॉक्साइट का उत्पादन :- 7% होता है ।
    bauxite mine in chhattisgarh
  7. मैनपाट से बालको को कच्चा मॉल जाती है 

प्रमुख खदाने 

क्रमांक  जिला  जिले के अंदर स्थान 
1. सरगुजा मैनपाट, पेरला ,पर्पटिया, उरंगा ,डांड के सार क्षेत्र ।
2. बलरामपुर सामरी पैट , जमीर पैट
3. जशपुर पंडरा पाट, पेंड्रा पाट
4. कोरबा पुटका पहर , पवन खेड़ा , केरवा पहाड़
5. कवर्धा दलदली
6. बस्तर क़ुदरवाही , तरपुट , आसना
7. कोंडागांव केशकाल घाटी .

क्या आप जानते है :-

भारत में खनिजों का क्रम :-

प्रथम :- तीन , डोलोमाइट , अलेक्जेंड्राइट

दूसरा :- लोहा , कोयला 

पांचवा :- बॉक्साइट 

सातवा :- चुना पत्थर 

इन्हे भी जरूर पढ़े :-

👉छत्तीसगढ़ के चुना पत्थर

👉छत्तीसगढ़ में लौह अयस्क कहा कहा पाया जाता है | 

👉Coronavirus Live Update Chhattisgarh | Covid-19 Live Cases Chhattisgarh

👉दीवानपटपर गांव कवर्धा छत्तीसगढ़

👉दाऊ दुलार सिंह मंदराजी

Leave a Comment