मेरे प्यारे दोस्तों आज हम आपको “छत्तीसगढ़ प्राचीन स्थानों-शहरो नाम” की जानकारी देने वाले है। यहाँ जानकारी आपको छत्तीसगढ़ के किसी भी परीक्षा में पूछे जा सकते है , या आप किसी चीज के बारे में रिसर्च करना चाहते है, या आप फिर छत्तीसगढ़ में घूमना चाहते है तो यहाँ जानकारी आपके बहुत ही काम आएगी। इसलिए आप इस लेख को ध्यान से पढ़े और अपनी राय दे।
छत्तीसगढ़ प्राचीन स्थानों-शहरो नाम
क्रमांक | नवीन/वर्तमान नाम | प्राचीन नाम |
1. | बस्तर | दंडकारण्य,भ्रमरकोट,चक्रकेट |
2. | कांकेर | कंक नगरी ,काकैर्य |
3. | धमतरी | धर्मतराई |
4. | सिहावा | मेचका सिहावा |
5. | दुर्ग | दुरुग,शिव दुर्ग |
6. | रतनपुर | हीरापुर,रत्नाबलीपुर हीरापुर |
7. | खल्लारी | खलवाटिका,मृतकगाढ़ |
8. | जांजगीर | जाजलनगरी,जाजलपुर |
9. | कवर्धा | कबीरधाम |
10. | राजीम | पदमक्षेत्र,रामपुर |
11. | सारंगढ़ | सहरागढ |
12. | शिवरीनारायण | शौरी नारायण |
13. | सिरपुर | चित्रांगदपुर,श्रीपुर |
14. | पाटन | भागपुर पाटन |
इन्हे भी जरूर पढ़े :-
👉छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण तिथि क्रम
👉छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न भवनों के नाम
👉Pandit Ravishankar Shukla ka Jeevan Parichay
👉Chhattisgadhiya Sable Badhiya Song Lyrics Download
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दोस्तों हो सकता है की इसमें कुछ गलतिया हो सकती है तो आप नीचे Comment में जरूर बताये , साथ ही साथ आप अपने सुझाव भी हमें दे सकते है। दोस्तों आप हमें Facebook, Youtube, Twitter , Linkedin पर भी फॉलो कर सकते है।
दोस्तों हमारी इस Website Iamchhattisgarh.in पर अगर आप पहली बार आये है तो मै आपको बता देना चाहूंगा की , हमारी इस वेबसाइट पर आपको छत्तीसगढ़ से सम्बंधित सभी जानकारिया जैसे की छत्तीसगढ़ स्थानों, पर्यटन, मंदिरों, इतिहास, अभिलेखागार स्थानों, नदियों और हर वो जानकारी जो हमारे छत्तीसगढ़ से सम्बंधित हो ।
दोस्तों हम धीरे-धीरे कोशिश करेंगे की जैसे ही छत्तीसगढ़ का Topic ख़त्म हो जाये तो हम इस में पूरा भारत , विश्व, संविधान , इतिहास सभी जानकारिया आपके लिए लिखेंगे । जो आगे आपको बहुत काम आएगी ।
आप हमारे इस वेबसाइट पर हर तरह की जानकारियों को काटेगोरिएस वाइज पढ़ सकते है:-
Chhattisgarh Tourism :- इसमें आपको हर वो जानकारी दी जाएगी जहा पर आपको छत्तीसगढ़ में घूमने जरूर जाना चाहिए । इसमें वे सभी स्थल होंगे जहा पर आप अपने छुटियो में अपने परिवार सहित घुमने जरूर जाये ,और दुसरो को भी इन जगहों के बारे में बताये की वे भी घूमने जाये , ताकि हमारे राज्य की इनकम बढ़ सके ।
Chhattisgarh Temples :- छत्तीसगढ़ के सभी मंदिरो के बारे में जानकारिया आपको इस Category में मिल जाएगी ,पुरे छत्तीसगढ़ के एक-एक मंदिर चाहे वो कोई छोटा से छोटा मंदिर हो या बड़ा से बड़ा हमसे नहीं बच सकता ( मजाक था ) है ।
Chhattisgarh History :- छत्तीसगढ़ के वे अनसुने इतिहास जिसे अपने नहीं पढ़ा या नहीं सुना । इसकी सम्पूर्ण जानकारी आपको इसी में मिल जाएगी ।
Chhattisgarh Archelogy :- इसमें हम आपको छत्तीसगढ़ के पुरातत्तव की चीजे , पुराने महल , पुराने अभिलेख, आदि सभी चीजों की जानकारी आपको इस Category में मिलेगी।
Chhattisgarh Wildlife:– छत्तीसगढ़ के जंगल ,जीव , नदिया , तालाब , जलप्रपात , झील ,अदि सभी प्राकृतिक चीजों की जानकारी आपको इस Category में मिल जाएगी ।
तो आप इसे शेयर अवस्य करे नहीं तो मै सपने में आपसे शेयर करवाने आऊंगा , क्योकि खुदा की बाते गलत हो सकती है मेरी नहीं । ( मजाक था )