शिवनाथ नदी अपवाह तंत्र छत्तीसगढ़ | Shivnath Nadi Apwah Tantra Chhattisgarh

Share your love
Rate this post

शिवनाथ नदी अपवाह तंत्र छत्तीसगढ़ Shivnath Nadi Apwah Tantra Chhattisgarh

शिवनाथ नदी अपवाह तंत्र:-

उद्गम :- पाना बरस पहाड़ी , अम्बागढ़ चौकी ( राजनांदगाव ) ( कोटगुल महाराष्ट्र से विवाद है )

लम्बाई :-290 किमो

विसर्जन :- महानदी में

परियोजना:- मोगरा बैराज ( 2009 ) अम्बागढ़ चौकी

विशेष :-

  1. छत्तीसगढ़ में बहाने वाली सबसे लम्बी नदी ।
  2. महानदी की सबसे लम्बी सहायक नदी है ।
  3. इस नदी में मदकूद्वीप है , जिसे छत्तीसगढ़ का मञ्जुली द्वीप कहते है ।

 

शिवनाथ की उत्तर  की सहायक नदिया 

नदिया जानकारी 
झुरा नदीउद्गम :- चार भाता पहाड़ी ( राजनांदगाव )

विसर्जन :- शिवनाथ नदी में

परियोजना :- सूखा नाला बैराज ( डोंगरगाव )

आमनेर नदीउद्गम :- खैरागढ़ पहाड़ी ( राजनांदगाव )

विसर्जन :- शिवनाथ नदी

हॉप नदीउद्गम :- कन्दवानी ( कवर्धा )

लम्बाई :- 54Km

विसर्जन :- शिवनाथ

परियोजना :- सुतियापात परियोजना

मनियारी नदीउद्गम :- खोदरी पहाड़ी  ( मुंगेली )

लम्बाई :- 134 KM

विसर्जन :- शिवनाथ

सहायक नदी :- घोंघा , छोटी नर्मदा , आगर , टेसुआ

परियोजना :- खुड़िया बांध ( राजीव गाँधी परियोजना ) कहते है ।

विशेष :- मुंगेली व बिलासपुर के बिच सीमा रेखा बनती है ।

अरपा नदीउद्गम :- खोंगसरा पहाड़ी पेंड्रा ( बिलासपुर )

लम्बाई :- १००कम, (147KM विवाद है )

विसर्जन :- शिवनाथ

सहायक नदी :- खारंग नदी

परियोजना :-  भैंसाझार परियोजना

विशेष :- बिलासपुर शहर को दो भागो में बताते है ।

खारंग नदीउद्गम :- मरवाही ( बिलासपुर )

विसर्जन :- अरपा नदी

परियोजना :-

  • खुटाघाट बांध ( संजय गाँधी परियोजना)
  • इसे अंग्रेजो ने मिटटी से बनाया था ।
लीलागर नदीउद्गम :- कटघोरा  ( कोरबा )

लम्बाई :- 135CM

विसर्जन :- शिवनाथ

विशेष :- इसे प्राचीन काल में निडिला नदी कहते थे .

 

 

 

 


छत्तीसगढ़ में चार संगम 

क्र,नदी शहर संगम नदी 
1.महानदीराजिमसोंढुर + पैरी + महानदी
2.महानदीशिवरीनारायणजोंक + शिवनाथ + महानदी
3.महानदीचंद्रपुरलात + मांड + महानदी
4.आमनेरखैरागढ़पिपरिया + मुस्का + आमनेर


शिवनाथ की दक्षिण  की सहायक नदिया 

नदिया जानकारी 
खरखरा नदीउद्गम :- सम्बलपुर , डौंडीलोहारा ( बालोद )

लम्बाई :- 54Km

विसर्जन:- शिवनाथ नदी

परियोजना :-

  1. खरखरा बांध सम्बलपुर ( बालोद )
  2. इसे अंग्रेजो ने 1915 में मिटटी से बनाया था ।
तांदुला नदीउद्गम :- भानुप्रतापपुर ( कांकेर )

लम्बाई :- 64Km

विसर्जन :- शिवनाथ

परियोजना :-

  1.  तांदुला बांध ( बालोद )
  2. इसे अंग्रेजो ने मिटटी से 1910-12 में बनाया था ।
  3. यह छत्तीसगढ़ का प्रथम बांध है ।
खारुन नदीउद्गम :- पटेचुवा पहाड़ी ( बालोद )

लम्बाई :-  84Km

विसर्जन :-  शिवनाथ

विशेष :- इसी नदी में रायपुर में लक्ष्मण झुल्ला बनाया गया है ।

जमुनिया नदीउद्गम :- रायपुर क्षेत्र

विसर्जन :- शिवनाथ

क्या आप जानते है ?
तांदुला बांध 1910
रुद्री पिकअप बांध 1915
खरखरा बांध 1915
खुटा घाट बांध 1920
मॉडम सिली 1923

इन्हे जरूर पढ़े :-

👉छत्तीसगढ़ में नदियों किनारे बसे शहर

👉छत्तीसगढ़ में सिंचाई व्यवस्था

👉छत्तीसगढ़ का नदी परियोजना

👉छत्तीसगढ़ के नदियों की लम्बाई

👉छत्तीसगढ़ जल विवाद

👉इंद्रावती नदी अपवाह तंत्र

👉सोन नदी की सहायक नदिया

👉शिवनाथ नदी अपवाह तंत्र छत्तीसगढ़ 

👉महानदी अपवाह तंत्र छत्तीसगढ़

👉छत्तीसगढ़ की नदिया

Share your love
Rajveer Singh
Rajveer Singh

Hello my subscribers my name is Rajveer Singh and I am 30year old and yes I am a student, and I have completed the Bachlore in arts, as well as Masters in arts and yes I am a currently a Internet blogger and a techminded boy and preparing for PSC in chhattisgarh ,India. I am the man who want to spread the knowledge of whole chhattisgarh to all the Chhattisgarh people.

Articles: 1117

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *