The Love Story of Bhilai Me And Her

Share your love
5/5 - (1vote)

यह कहानी है एक अजीब लड़के की जो की प्यार के लिए कितने हदे पार कर सकता है, जिसे पढ़कर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे, मै इस कहानी का लेखक आपको यह गारंटी देता हु की आपको यह कहानी आपको उस समुन्द्र में लेकर जायेगा , जहा से आप बाहर कभी नहीं निकल सकते है , 

Lets Dive in the Story…

Bhilai अमीरों का शहर, यह जितना अमीर है उतना ही नया, जब भारत में कोई भी Fashion सबसे पहले आता है, ना तो वह Delhi में नहीं Bhilai में आता है और आप यह सोचने की गलती मत कीजियेगा की यहाँ सिर्फ स्टील को ही पिघलाया जाता है यहाँ लोगो के दिल भी जल्दी पिघल जाते है, अरे ये नेहरू नगर में कौन सी दुकान है ये , Oh लाइब्रेरी की दुकान, तो दोस्तों आईये हम और आप इस दुकान के अंदर चलते है और देखते  है हो क्या रहा है यहाँ :-

तभी दरवाजे पर एक घंटी बजती है –

[HERO मन ही मन सोच रहा]
आओ Hello, तुम हो कौन,  देखकर तो लगता है Student हो …..।  तुम्हारी शर्ट लूज़ है, नहीं चाहती हो तुम्हे कोई घूरे, पर तुम्हारे ब्रेसलेट उनकी खनक, लोगो का ध्यान  खींचना तुम्हे पसंद है। Okay मै तैयार हु। 

तुम क्या ढूंढ रही हो Half girlfriend की Book, यानि तुम Romantic हो , तुम उन लड़कियों में से नहीं हो जो अपने आप को बहुत ही ज्यादा Smart और Cool दिखाती हैं तुम थोड़ी अलग हो। अरे कुछ तो खरीदो ! उस आदमी से टकराने के बाद जिस तरह माफ़ी माग रही हो लगता है अच्छी लड़की बनने में शर्म आ रही है, और फिर तुमने पहली बार मुझे पलट कर देखा और कहा ?

Girl :- Hello तुम यहाँ काम करते हो ?

Boy : बिल्कुल , मैं तुम्हारी क्या मदद कर सकता हूं ?

Girl :- Chetan bhagat की Books मिल सकती है ?

Boy :- Oh अच्छी Choice है!

Girl :- हां यह सुनकर तसल्ली हुई.

Boy :-  ठीक है इधर आओ, चेतन भगत की सारी Books यहां रखी  है ।

Girl :- Oh my God “The Three Mistakes of Life” तुम्हारे पास तो उनकी सारी  Books है.

Boy :- हां मेरे पापा  जब भी कोई Book, famous होती है तो वह यहां हमारे इस Library  में लाकर रख देते हैं

Girl :- हां लेकिन यह ठीक नहीं है लोग सिर्फ Popular Books ही खरीदते हैं वैसे Books नहीं खरीदते हैं जिससे वे खुद में बदलाव ला सकें

Boy :- हां लेकिन-यही तो बीमारी है ।

Boy :-तुम वहां उस आदमी को देख रही हो जो तुम्हारे पीछे खड़ा है वहा, वह चश्मे वाला वह यहाँ रोज आता है और अपने आप को ऐसे Show
करता है कि वह बहुत ही Intelligent आदमी है लेकिन मालूम वह यहाँ से क्या खरीदता है,

Girl :- क्या ?

Boy :-वही  वाले किताबे !

Girl :- What कैसे-कैसे लोग हैं यहां , कभी-कभी लोग आपको Disappoint कर देते हैं, हैं ना ?

Boy :- हां लेकिन कभी-कभी लोग Surprise भी कर देते हैं [मन ही मन सोच रहा] जैसे तुमने किया |

Boy :-क्या मैं Books को उतार दूं ।

Girl :- ओह कोई बात नहीं मैं ले लूंगी ।

Boy :- [मन ही मन सोच रहा] अरे तेरी कमर क्या Hot है यार अगर यह कोई फिल्म होती तो मैं तुम्हें यही पकड़ कर दबोच लेता।

Boy :- तुमने इसकी  “The Resolution 2020” पढ़ी है । 

Girl :- नहीं

Boy :-तुमने अब तक उसे नहीं पढ़ी ?

Girl :- लोग कहते हैं कि वह अच्छी बुक नहीं है मेरे उम्मीदों पर खरी नहीं उतरेगी।

Boy :- मेरा यकीन करो वह बहुत अच्छी बुक है 

Girl :- बहुत ही बड़ी तारीफ है ये, और वह भी एक Book Store के Clerk की ओर से!

 Boy :- वैसे मैं इस Book Storeका मैनेजर हूं ।

Girl :-Okay मैं खरीद लेती हूं

Boy :-तुम्हें पक्का पसंद आएगा 

चश्मे वाला आदमी :- Hello यहाँ कोई है क्या मै कुछ अच्छी Books खरीदने आया हु, मुझे मिल नहीं रही है क्या कोई मदद करेगा ?

Girl :- कमीना  कही का देखो कितना बदमाश है कितना शरीफ बन रहा है ।

Boy :- Counter पर चलो इसका Bill बना देता हु .

[ Ravi इसी दुकान में Assistant है और हमारे Hero का दोस्त भी ]

Ravi :-Wow “The Revolution 2020” यह तो मेरा  दोस्त की Favorite Book है।

Girl :- तभी तो खरीद रही हु 

Boy :-[ मन ही मन सोच रहा ] तुम्हारे पास देने के लिए Cash तो  है, लेकिन तुम मुझे अपना नाम बताना चाहती हो इसलिए अपना Debit Card  दे रही हो ।

Boy :- अलसुबिन खान

Girl :- हा मेरे Parents नाम के बारे में बड़े ही कमीने थे , पर सब मुझे अलीशा बुलाते है ।

Girl :- [ Shirt पर लगे स्टीकर की ओर देखते हुए ] तुम हो राज मेहता ?

Boy :- हा पर सब मुझे राज ही बुलाते है ।

Alisha :- [ हसते हुए ] अब मै जा रही हु तो तुम मुझे “Have a Nice Day”  नहीं कहोगे ?

Raj :- “Have a Nice Day” अलीशा !

Alisha :- [ हाथ  मिलते हुए ] “You too Have a Nice Day” Raj ।

[ लड़की के जाने के बाद अकेले खड़े खड़े मन ही मन सोच रहा->तुम मेरे Jokes पर हसी, मुस्कुराई , मुझे अपना नाम बताया , मेरा नाम पूछा ]

Ravi :- वो अपना नंबर लिख कर गयी ? तुम्हे पसंद करने लगी है ।

Raj :- नहीं वो बस यु ही बात कर रही थी , तुम तो जानते हो आजकल की लड़कियां 

Ravi :-मै होता तो उसकी कुंडली Google कर रहा होता , उसका नाम तो पता है न तुम्हे ?

Raj :- नहीं थोड़ा सा अजीब हो जाएगा ,Ravi रहने देते है । 

Ravi :-अब मै तुम्हे कैसे समझाऊ तुम कभी काम पूरा नहीं करते हो ,

Raj :- जब जरूरत हो तो मुझे बुला लेना मैं यहां काम के लिए हूं तुम्हारे नाटक झेलने  के लिए नहीं मैं घर जा रहा हूं

[ आप यहाँ ये मत सोचिये की मालिक रवि है मालिक Raj ही है ]

अब आप यहाँ तक समझ चुके होंगे की नेहरू नगर ,भिलाई में एक Library की Shop है और उस Shop का Owner है राज ,और उसका  Assistant है Ravi , और Scene देखकर तो लगता है की अपने राज को ये लड़की पसंद आ गयी ……….

आगे की स्टोरी पढ़ने के लिए हमे Subscribe कर ले और और Bell Icon दबा कर Allow कर ले ।

To Read Part-2 :- Click Here

 

इन्हे भी जरूर पढ़े :-

👉माँ मड़वारानी मंदिर : आखिर क्यों मंडप छोड़ भाग आयी थी माता मड़वारानी 

👉पाताल भैरवी मंदिर : शिव , दुर्गा , पाताल भैरवी एक ही मंदिर में क्यों है ?

👉फणीकेश्वरनाथ महादेव मंदिर : सोलह खम्बो वाला शिवलिंग अपने नहीं देखा होगा !

👉प्राचीन शिव मंदिर : भगवन शिव की मूर्तियों को किसने तोडा , और नदी का सर धार से अलग किसने किया ?

👉प्राचीन ईंटों निर्मित मंदिर : ग्रामीणों को क्यों बनाना पड़ा शिवलिंग ?

👉चितावरी देवी मंदिर  : शिव मंदिर को क्यों बनाया गया देवी मंदिर ?

👉शिव मदिर : बाली और सुग्रीव का युद्ध करता हुआ अनोखा मंदिर !

👉सिद्धेश्वर मंदिर : आखिर त्रिदेव क्यों विराजमान है इस मंदिर पर ?

👉मावली माता मंदिर : महिसासुर मर्दिनी कैसे बन गयी मावली माता ?

👉कुलेश्वर मंदिर : ब्रह्मा, विष्णु , शंकर के रचयिता अदि शिव का मंदिर 

👉चंडी माता मंदिर : विचित्र ! पत्थर की स्वयंभू मूर्ति निरंतर बढ़ रही है !

👉खरौद का शिवमंदिर : लक्ष्मण जी ने क्यों बनाये थे सवा लाख शिवलिंग ?

👉जगननाथ मंदिर : चमत्कार ! पेड़ का हर पत्ता दोने के आकर का कैसे ?

👉केशव नारायण मंदिर : भगवान विष्णु के पैर के नीचे स्त्री, शबरी की एक कहानी !

👉नर-नारायण मंदिर : मेरु शिखर के जैसा बना मंदिर !

👉राजीव लोचन मंदिर : कुम्भ से भी अनोखा है यहाँ का अर्धकुम्भ !

👉खल्लारी माता का मंदिर : जहा भीमपुत्र घटोच्कच का जन्म हुआ , कौरवो ने पांडवो को मरने के लिए लाछागृह भी यही बनवाया था !

👉देवरानी और जेठानी मंदिर : क्या है सम्बन्ध दोनों मंदिरो के बीच ?

👉मामा भांजा मंदिर : ऐसा मंदिर जिसका निर्माण एक दिन में किया गया !

👉लक्ष्मण मंदिर : पुरे भारत में ईंटो से निर्मित पहला मंदिर 

👉जैन मंदिर : राजपूत राजाओ द्वारा बनाये गए जैन मंदिर 

👉विष्णु मंदिर : कलचुरी शासको द्वारा बनाया गया अब तक का जबरजस्त मंदिर !

👉गणेश मंदिर  : पुत्री उषा और चित्रलेखा की कहानी !

👉दंतेश्वरी मंदिर : 52वा शक्तिपीठ जिसके बारे में बहुत हिन्दू नहीं जानते !

👉हटकेश्वर महादेव मंदिर : जिसे मुग़ल भी नहीं तोड़ पाए !

👉महामाया देवी मंदिर : यहाँ 31 हजार ज्योति कलश क्यों जलाते है श्रद्धालु !

👉शिवरीनारायण मंदिर : जहा भगवान राम ने खाये थे शबरी के झूठे बेर ।  

👉माँ बम्लेश्वरी मंदिर : आखिर क्यों तालाब में कूदी थी कामकंदला ?

👉नगपुरा जैन मंदिर : राजा गज सिंह ने 108 जैन मुर्तिया बनाने की प्रतिज्ञा क्यों ली ? 

👉भोरमदेव मंदिर : दाढ़ी-मुछ वाले योगी की मूर्ति के पेट पर क्या लिखा है ? 

👉माता कौशल्या मंदिर : वह धरती जिसने भगवान राम की माता कौशल्या को जन्म दिया !

👉डीपाडीह मंदिर : सामंत की रानियाँ क्यों कूद पड़ी आग में ?

👉शिवरीनारायण के आस पास के अन्य सभी मंदिर ।

Share your love
Rajveer Singh
Rajveer Singh

Hello my subscribers my name is Rajveer Singh and I am 30year old and yes I am a student, and I have completed the Bachlore in arts, as well as Masters in arts and yes I am a currently a Internet blogger and a techminded boy and preparing for PSC in chhattisgarh ,India. I am the man who want to spread the knowledge of whole chhattisgarh to all the Chhattisgarh people.

Articles: 1117

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *