2023 CG Pre Bed Pre Deled FORM Exam Form Notification

Rate this post

Cg bed deled form notification


CG Pre Bed Pre Deled FORM Exam Form Notification | Cg Bed Deled Form

प्री. बी. एड. एवं प्री. डी. एल. एड. प्रवेश परीक्षा आयोजन के सम्बंध में

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा प्रति वर्ष विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। व्यापम को ई-मेल से प्राप्त संचालक एस. सी.ई.आर.टी. छ.ग. रायपुर का पत्र क्रमांक / शिक्षक शिक्षा / 05- 14 / प्रवेश / 2021 22 / 2148, रायपुर, दिनांक 16.07.2021 के साथ संलग्न अवर सचिव, छ.ग. शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय, नवा रायपुर का पत्र क्रमांक F15-12/2021/20-3, दिनांक 08.07.2021 के अनुसार वर्ष 2021 में प्री.बी.एड / प्री. डी.एड.

प्रवेश परीक्षा आयोजन हेतु अनुमति प्रदान की गई है । इस आधार पर छ.ग. व्यापम द्वारा प्री. बी. एड. एवं प्री. डी.एल.एड. परीक्षा 2021 के आयोजन हेतु परीक्षा कार्यक्रम का निर्धारण निम्नानुसार किया जाता है –

परीक्षा का नाम

प्री. बी. एड. (B.Ed.)

प्री. डी.एल.एड. (D.El.Ed.)

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि

22 जुलाई 2021 (गुरुवार)

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

05 अगस्त 2021 (गुरुवार)

आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार की तिथि

06 से 08 अगस्त 2021 तक

प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि

20 अगस्त 2021 (शुक्रवार)

परीक्षा तिथि (संभावित)

(( प्री. बी. एड. (B.Ed.) 29 अगस्त 2021 (रविवार) पूर्वान्ह 10:00 से 12.15 बजे तक ))

उपरोक्त प्रवेश परीक्षाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की विधि विभागीय प्रवेश नियम,

पाठ्यक्रम आदि का अवलोकन व्यापम की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर किया जा सकता है।

भरे हुए आवेदनों में अभ्यर्थी द्वारा त्रुटि सुधार की सुविधा चिप्स द्वारा प्री. बी. एड. एवं प्री. डी. एल.एड. परीक्षा हेतु दिनांक 06.08.2021 से व्यापम की उक्त वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी ।

इन्हे भी जरूर पढ़े :-

👉[2021] छत्तीसगढ़ के सरकारी योजनाए

👉छत्तीसगढ़ के खेल पुरस्कार

👉छत्तीसगढ़ के काव्य गद्य

👉[2021] CGPSC Mains Question Paper PDF Download Language 2021

👉[2021] CG PET CG PPT CG PPHT CG PREMCA Exam Dates CG Vyapam

Leave a Comment