[2023] CG PET CG PPT CG PPHT CG PREMCA Exam Dates
विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन के सम्बंध में
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा प्रति वर्ष विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश
हेतु परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। उप सचिव, छ.ग. शासन, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग, नवा रायपुर का आदेश क्र. एफ 10-13 / 2021 / तक शि. / 42, दिनांक 07.07.2021 की प्रति छ.ग. व्यापम को प्राप्त हुआ, जिसमें उल्लेख है कि : “भारत सरकार तथा राज्य शासन द्वारा समय-समय पर कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए वर्ष 2021 में प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन छत्तीसगढ़ व्यावसायिक
परीक्षा मंडल के माध्यम से कराने की अनुमति प्रदान करता है।”
इस आधार पर छ.ग. व्यापम द्वारा पी.ई.टी., पी.पी.एच.टी., पी.पी.टी. एवं प्री.एम.सी.ए. प्रवेश परीक्षा 2021 के आयोजन हेतु परीक्षा कार्यक्रम का निर्धारण निम्नानुसार किया जाता है
भरे हुए आवेदनों में अभ्यर्थी द्वारा त्रुटि सुधार की सुविधा पी.ई.टी., पी. पी. एच.टी. परीक्षा हेतु दिनांक 13.08.2021 से 15.08.2021 तक एवं पी.पी.टी., प्री.एम.सी.ए. परीक्षा हेतु दिनांक 16.08.2021 से 18.08.2021 तक व्यापम की उक्त वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी |
PET & PPHT Online PRESS VIGYAPTI-2021
![[2023] CG PET CG PPT CG PPHT CG PREMCA Exam Dates CG Vyapam 2 2021 CG PET CG PPT CG PPHT CG PREMCA Exam Dates 1](https://iamchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2021/07/2021-CG-PET-CG-PPT-CG-PPHT-CG-PREMCA-Exam-Dates-1.jpg)
CG PET CG PPT CG PPHT CG PREMCA Exam Dates Official Notification:- Click here