Railway recruitment 2025: साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस के लिए आज ही अप्लाई करें – 1003 नौकरियों का आखिरी मौका!

Share

हाय, नौकरी ढूंढने वालों! Railway में जॉब का सपना देख रहे हैं तो आज आपका आखिरी दिन है—साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) 2 अप्रैल 2025 को 1003 अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन बंद कर रहा है। चलो, जानते हैं कि कैसे अप्लाई करना है, कौन फिट बैठता है, और ये बिना एग्जाम वाला मौका क्यों मिस नहीं करना चाहिए!


SECR अप्रेंटिस भर्ती 2025 में क्या खास है?

साउथ ईस्ट सेंट्रल Railway 1003 अप्रेंटिस पदों के लिए भर्ती निकाल रहा है, और आज यानी 2 अप्रैल 2025 तक ही फॉर्म भर सकते हैं। अगर अभी तक हाथ नहीं लगाया तो फटाफट apprenticeshipindia.gov.in पर जाओ—कल से विंडो बंद, मौका गया! खास बात ये कि कोई लिखित परीक्षा नहीं—बस मेरिट से सिलेक्शन होगा।

ये कोई छोटी-मोटी भर्ती नहीं—भारत के सबसे बड़े नियोक्ताओं में से एक का हिस्सा बनने का चांस है। टाइम कम है, तो चलो डिटेल्स चेक करते हैं!


SECR अप्रेंटिस पदों के लिए कौन अप्लाई कर सकता है?

जरूरी योग्यता क्या है?

NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से ITI पास किया है? तो आप तैयार हैं! उम्र 3 मार्च 2025 तक 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए—हां, रिजर्व्ड कैटेगरी वालों को ऊपरी उम्र में छूट मिलेगी, रेलवे नियमों के हिसाब से।

अपनी डिटेल्स चेक कर लो—उम्र और क्वालिफिकेशन में गड़बड़ नहीं होनी चाहिए। अगर सब ठीक है, तो SECR की अप्रेंटिस टीम में शामिल होने की राह पर हो आप!


SECR अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए कैसे अप्लाई करें?

स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

सीधे apprenticeshipindia.gov.in पर जाओ और रजिस्टर करो—ये पहला कदम है। रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग इन करो, फॉर्म में डिटेल्स भर दो, और सबमिट कर दो—ध्यान रखो, सिर्फ ऑनलाइन फॉर्म ही चलेगा, ऑफलाइन का कोई चक्कर नहीं। SECR पेज पर डायरेक्ट लिंक भी है, तो बहाना मत बनाना!

जल्दी करो—आज के बाद पोर्टल लॉक हो जाएगा। आखिरी मिनट की टेंशन से बचो, अभी भर दो!


Railway

SECR अप्रेंटिस का सिलेक्शन कैसे होगा?

कोई एग्जाम नहीं, बस योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग होगी। शॉर्टलिस्ट होने पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा, और जॉइनिंग के वक्त मेडिकली फिट होना जरूरी है। सारा प्रोसेस सीधा-सादा है—बस तैयार रहो!

और जानकारी चाहिए? ऑफिशियल वेबसाइट चेक करो या 7024149242 पर सुबह 10 से शाम 5:30 बजे तक कॉल कर लो। वरना रायपुर के “वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी कार्यालय” में भी जा सकते हो—पता है: मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर, वॉल्टेयर गेट के पास, रायपुर (छ.ग.), पिन 4922008।


SECR अप्रेंटिस भर्ती 2025: एक नजर में

खासियतडिटेल्स
पदों की संख्या1003
आखिरी तारीख2 अप्रैल 2025
योग्यताITI (NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त)
उम्र सीमा15-24 साल (3 मार्च 2025 तक)
सिलेक्शनमेरिट + डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
अप्लाई लिंकapprenticeshipindia.gov.in

ये भर्ती क्यों मायने रखती है?

रेलवे जॉब मतलब स्टेबिलिटी और सम्मान—और 1003 पदों का ये मौका बिना एग्जाम वाला है, जो इसे और खास बनाता है। आज न अप्लाई किया तो कल पछताओगे—खासकर ITI वालों के लिए ये करियर की सीढ़ी चढ़ने का बेस्ट शॉट है। इंडस्ट्री वालों के लिए भी ये बड़ी खबर है—रेलवे का अप्रेंटिस प्रोग्राम स्किल्ड वर्कफोर्स तैयार कर रहा है।

FAQ

SECR अप्रेंटिस भर्ती की लास्ट डेट कब है?

आज, 2 अप्रैल 2025—जल्दी करो, वक्त खत्म हो रहा है!

इस भर्ती के लिए कौन अप्लाई कर सकता है?

15-24 साल के ITI पास कैंडिडेट्स, NCVT/SCVT से सर्टिफाइड।

Share
Vedant Sinha
Vedant Sinha
Articles: 65

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *