[2023] सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला सामान्य ज्ञान | Sarangadh Bilaigadh Jila Samanya gyan | Sarangadh Bilaigadh Jila General Knowledge GK

Share your love
5/5 - (1vote)

 सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला सामान्य ज्ञान | Sarangadh Bilaigadh Jila Samanya gyan | Sarangadh Bilaigadh Jila General Knowledge GK

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 30 वा जिला  है , जिला मुख्यालय-सारंगढ़ रायगढ़ से रायपुर मुख्य मार्ग सारंगढ़ राष्ट्रीय राज्य मार्ग क्रमांक 200 पर स्थित है। यहां रियासत कालीन समय से हवाई पट्टी स्थित है । सारंगढ़ छत्तीसगढ़ गठन के पूर्व से तहसील मुख्यालय एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुख्यालय के रूप में है।

बिलासपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले जिला रायगढ़ के उप खण्ड सारंगढ़, तहसील सारंगढ़ एवं बरमकेला तथा रायपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले जिला बलौदाबाजार भाटापारा के उप खण्ड-बिलाईगढ़ तथा तहसील बिलाईगढ़ को समाविष्ट करते हुए नवीन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ का गठन किया गया है। ( सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला सामान्य ज्ञान | Sarangadh Bilaigadh Jila Samanya gyan | Sarangadh Bilaigadh Jila General Knowledge GK )

  • नवगठित जिले की सीमायें – उत्तर में रायगढ़ जिला दक्षिण में महासमुंद जिला, पूर्व में उड़ीसा का बरगढ़ जिला और पश्चिम में बलौदा बाजार तथा उत्तर पश्चिम में जांजगीर-चाम्पा जिले से लगी हुयी है।
  • तीन तहसील – सारंगढ़, बरमकेला एवं बिलाईगढ़ एवं उप तहसील कोसीर तथा भटगांव शामिल होंगे।
  • तीन जनपद पंचायत – सारंगढ़, बरमकेला व बिलाईगढ़ शामिल हो रहे है।
  • वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार कुल जनसंख्या – 6 लाख 17 हजार 252 है।
  • ग्राम – 759
  • ग्राम पंचायत – 349
  • नगरीय निकाय – 5
  • कोटवार – 601
  • पटेलों की संख्या – 720
  • राजस्व निरीक्षक मंडल – 20 जिनमें सारंगढ़, हरदी, सालर, कोसीर, छिंद, गोड़म, उलखर, बरमकेला, गोबरसिंघा, देवगांव, डोंगरीपाली, सरिया, बिलाईगढ़, पवनी, गोविंदवन, जमगहन, भटगांव, गिरसा, बिलासपुर एवं सरसीवा शामिल है।
  • कुल राजस्व क्षेत्रफल – 01 लाख 65 हजार 14 है
  • राजस्व प्रकरण की संख्या – 2518 है।
  • वर्तमान में नवीन जिला सारंगढ़ –बिलाईगढ़ में 1406 स्कूल, 7 कालेज, 33 बैंक, 3 परियोजना, 141 स्वास्थ्य केन्द्र, 10 थाना एवं 2 चौकी स्थापित है।

नवगठित जिले में रामनामी समुदाय के लोग बड़ी ख्या में निवास करते हैं। इनकी विशेषता है कि ये अपने रे शरीर पर राम नाम का गोदना करवाते है। महानदी सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की मुख्य नदी है। वहीं जिले के सारंगढ़- तहसील में स्थित गोमर्डा अभ्यारण्य सैलानियों को सहज ही अपनी ओर आकर्षित कर लेता है। ( सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला सामान्य ज्ञान | Sarangadh Bilaigadh Jila Samanya gyan | Sarangadh Bilaigadh Jila General Knowledge GK )

दशहरा उत्सव के लिए प्रसिद्ध है सारंगढ़

सारंगढ़ रियासत में तत्कालीन राजा जवाहिर सिंह के कार्यकाल में लगभग शताधिक वर्ष पूर्व से सारंगढ़ का दशहरा उत्सव बस्तर दशहरा की भांति बहुत प्रसिद्ध है। जिसमें रावण दहन के अतिरिक्त मिट्टी के गढ़ में आम नागरिकों के मध्य सार्वजनिक स्थल खुले मैदान में शौर्य का प्रदर्शन किया जाता था।

नवयुवक इस शौर्य प्रदर्शन में बड़े उत्साह से बड़ी संख्या में भाग लेते थे। गढ़ को मिट्टी और गोबर के लेप से एकदम चिकना कर दिया जाता था। गढ़ का ऊपरी हिस्से को राजमहल के गढ़ की तरह रूप देकर सुसज्जित किया जाता था। जो मूलतरू मिटटी का होता था। ( सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला सामान्य ज्ञान | Sarangadh Bilaigadh Jila Samanya gyan | Sarangadh Bilaigadh Jila General Knowledge GK )

प्रतिभागी कांटानुमा लोहे के पंजा को उस गढनुमा टीले में गड़ा देता था और गीली मिटटी के कारण फिसलते-सम्हलते चढ़ता था । गढ़ के ऊपर कुछ व्यक्ति पहले से चढ़े रहते थे जो डंडे से किले के ऊपर चढने वाले को प्रहार करते थे किन्तु सबसे पहले पहुंचकर जो युवक ऊपर चढ़कर मिटटी के बने गढ़ को तोड़ देता था ।

उसे ‘राजा साहब नकद राशि और शील्ड देकर पुरस्कृत करते थे। कहा जाता है कि सारंगढ़ रियासत में ऐसे विजयी बहादुर को सेना में भर्ती किया जाता था। इसके पश्चात ही रावण दहन का कार्य सम्पन्न होता था । यह परम्परा आज भी प्रचलित है। ( सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला सामान्य ज्ञान | Sarangadh Bilaigadh Jila Samanya gyan | Sarangadh Bilaigadh Jila General Knowledge GK )

रायगढ़ जनरल नॉलेज रायगढ़ सामान्य ज्ञान 

छत्तीसगढ़ के सरकारी योजनाए

छत्तीसगढ़ में सबसे ऊँचा बड़ा लम्बा

छत्तीसगढ़ में शिक्षा स्कूल विश्वविद्यालय

छत्तीसगढ़ी फिल्म, छत्तीसगढ़ में सिनेमा

Share your love
Rajveer Singh
Rajveer Singh

Hello my subscribers my name is Rajveer Singh and I am 30year old and yes I am a student, and I have completed the Bachlore in arts, as well as Masters in arts and yes I am a currently a Internet blogger and a techminded boy and preparing for PSC in chhattisgarh ,India. I am the man who want to spread the knowledge of whole chhattisgarh to all the Chhattisgarh people.

Articles: 1090

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *