Poetics by Aristotle Summary in Hindi
दोस्तों Aristotle को हिंदी में अरस्तु कहा जाता है , इनके गुरु plato ने एक किताब लिखी थी , “The Republic” जिसमे plato ने कहा था की poetry और poets , meaningless होते है , क्योकि जो poet होते है , वे समाज के किसी काम नहीं आते है, उनकी poetry मात्र एक दिखावे की चीज होती है , लेकिन इन बातो को Aristotle नहीं मानते थे , इसके response में aristotle ने यह बुक लिखी है “Poetics” ( Poetics by Aristotle Summary in Hindi )
इस पुरे Book में Aristotle ने Tragedy और Epic poetry के बारे में बताया है ।
इन्हे भी पढ़े :-
- An apology for Poetry by Sir Philip Sidney in Hindi
- Preface to Lyrical Ballads by William Wordsworth in Hindi
Aristotle एक ग्रीक , Philosopher थे , जिनका जन्म 384BC में हुआ था , इनके Literary Criticism के अंदर इस काम को First great work माना जाता है , इस बुक में Aristotle ने 3 forms के बारे में बताया है :-
- Tragedy
- Comedy
- Epic
Aristotle अलग अलग type के poetry के बारे में बात करते है , वह यह बताते है की एक अच्छी poem का structure कैसे होना चाहिए इसके बारे में बताते है , और एक अच्छी poem को कैसे divide करना चाहिए इसके बारे में बताते है । ( Poetics by Aristotle Summary in Hindi )
इन्हे भी पढ़े :-
- An apology for Poetry by Sir Philip Sidney in Hindi
- Preface to Lyrical Ballads by William Wordsworth in Hindi
Aristotle कहते है की “Poetry is an art of imitation”(imitation का मतलब होता है नक़ल करना ) वो कहते है की किसी characters की , उसकी emotions की उसकी रोजमर्रा की जिंदगी की , उसके daily life में जो भी हो रहा है उसे लिखकर बताना ही poetry है । ( Poetics by Aristotle Summary in Hindi )
Poetry अलग- अलग प्रकार की होती है , जैसे epic Poetry , Tragedy Poetry , comedy Poetry music Poetry अदि । Aristotle कहते है की जो Poetry है वो दो भागो में बात चुकी है :-
- For Nobles :- ऐसी कविताये जो बड़े बड़े राजा महाराजा , आमिर पैसे वाले लोगो के लिए लिखी जाती है ।
- For means :- ऐसे कविताये जो साधारण लोगो के लिए लिखी जाती है ।
इन्हे भी पढ़े :-
- An apology for Poetry by Sir Philip Sidney in Hindi
- Preface to Lyrical Ballads by William Wordsworth in Hindi
इस बुक के अंदर Aristotle ने tragedy और comedy दोनों के बारे में बताया है लेकिन ज्यादा focus , tragedy पर ही दिया है , comedy पर बहुत कम ही focus किया है , क्योकि उस वक्त comedy को ज्यादा serious नहीं लिया जाता था , क्योकि comedy के जो characters होते थे , वे छोटे गंदे , किसी भी जगह के रहते थे , लेकन वही पर tragedy के characters , Noble जगहों से ही होते थे , tragedy में दुःख , दर्द होना जरुरी था । ( Poetics by Aristotle Summary in Hindi )
Aristotle ने इस बुक में mainly tragedy और epic Poetry के बीच में फर्क बताया है और जमकर लिखा है , Aristotle कहते है , की epic Poetry में कोई limit नहीं होती है , इसे कितना लम्बा भी खींच सकते है , जबकि tragedy में limit होआ है , इसे इतने टाइम में ही ख़त्म किया जायेगा , Tragedy को perform किया जाता है जबकि वही epic Poetry को narrate किया जाता है ।( Poetics by Aristotle Summary in Hindi )
इन्हे भी पढ़े :-
- An apology for Poetry by Sir Philip Sidney in Hindi
- Preface to Lyrical Ballads by William Wordsworth in Hindi
Aristotle के हिसाब से tragedy में 6 characters होते है :-
- Plot
- character
- Thought
- Diction
- Song
- Spectacle
इसमें सबसे ज्यादा जरुरी plot को ही माना जाता है , यह किसी भी Poetry /story/fiction की जान होती है ।
Tragedy जो होती है वो किसी particular जगह के लिए लिखी जाती है , जबकि वही epic Poetry किसी जगह के लिए नहीं होती है , Aristotle यह भी कहते है की poet को चीजों को वैसे ही copy करना चाहिए जैसे वह है , गलतिया तभी होती है जब imitation के समय poet ने गलती की हो । ( Poetics by Aristotle Summary in Hindi )
tragedy को dramatic form में दिखाया जाता है , जबकि epic Poetry को words , narration के form में सुनाया जाता है , Aristotle ने tragedy को epic Poetry से बड़ा बताया है ।
कठिन शब्द जिनके हिंदी मतलब :-
- Tragedy:-दुखांत नाटक, त्रासदी, शोकांतिका , a serious play that has a sad ending , बहुत दुखद घटना या स्थिति )
- Epic poetry:-महाकाव्य,कुछ नायकों के कार्यों का जश्न मनाते हुए कविता,
- Noble :- महान
- Plot :-नाटक या उपन्यास का कथानक, कथावस्तु
- Diction :-शब्द एवं शब्द समूह का भाषण और लेख में सही चुनाव और प्रयोग
- Spectacle :-प्रभावशाली या विक्षोभकारी दृश्य; नज़ारा ( Poetics by Aristotle Summary in Hindi )
इन्हे भी पढ़े :-