आईटीआई टेड़ेसरा जॉब प्लेसमेंट राजनांदगाव | ITI Tedesara Job Placement Rajnandgaon

Rate this post

आईटीआई टेड़ेसरा जॉब प्लेसमेंट राजनांदगाव| ITI Tedesara Job Placement Rajnandgaon

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव द्वारा 1 जून से 15 जून 2022 तक प्रतिदिन कार्यालयीन समय में वृहद पैमाने पर प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

– आरोहण बीपीओ सेंटर टेड़ेसरा जिला राजनांदगांव में कस्टमर सर्विस एसोसिएट पद के 500 पदों की भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन( आईटीआई टेड़ेसरा जॉब प्लेसमेंट राजनांदगाव | ITI Tedesara Job Placement Rajnandgaon)

—————————————-

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव द्वारा 1 जून से 15 जून 2022 तक प्रतिदिन कार्यालयीन समय में वृहद पैमाने पर प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है।

जिला रोजगार कार्यालय तहसील परिसर राजनांदगांव टेक्नोटॉस्क प्रायवेट लिमिटेड द्वारा आरोहण बीपीओ सेंटर टेड़ेसरा जिला राजनांदगांव में कस्टमर सर्विस एसोसिएट पद के 500 पदों की भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है।

उप संचालक रोजगार ने बताया कि आवेदकों को अपने साथ शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साईज फोटो एवं आधार कार्ड की छायाप्रति लाना अनिवार्य हैं। आने जाने का मार्ग व्यय देय नहीं होगा। इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल प्रमाण पत्र एवं रोजगार पंजीयन कार्ड के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है।

( आईटीआई टेड़ेसरा जॉब प्लेसमेंट राजनांदगाव | ITI Tedesara Job Placement Rajnandgaon)

व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े : क्लिक करे 

Leave a Comment