Feminist Criticism in Wilderness by Elaine Showalter in Hindi | Feminist criticism in wilderness in Hindi
यह एक निबंध है जिसे 1981 में लिखा गया था , यहाँ लेखिका Literary criticism को देख रही है , औरतो के point of view से ।
Elaine कहती है की feminist critics को भी female writers की तरह problem face करनी होती है , पहले male-female में equality नहीं थी , तो वे अपने openness के साथ नहीं कुछ भी नहीं लिख सकती थी , इसी प्रकार same problem feminist critics के साथ भी है ।
लेखिका के अनुसार feminist criticism wilderness की और गुजर रहा है । इसका reason वह देती है , की feminist criticism ये अभी तक complete , entire independent model इसलिए नहीं बन पाया है , क्योकि जो Theoretical framework होता है , feminist criticism के लिए available नहीं है , क्योकि अभी तक जितना भी criticism लिखा गया है वह अभी तक male mortals के ऊपर ही लिखा गया है । ( Feminist Criticism in Wilderness by Elaine Showalter in Hindi )
Theoritical framework available नहीं है इसका reason लेखिका देती है की , आदमी द्वारा लिखा गया वर्क , एक औरत को read करना पड़ता है ( इसे कहा जाता है Feminist criticism of women as a reader) और वही पर जब औरत द्वारा लिखा गया work औरत द्वारा Interpret किया जाये , उसका text study किया जाये , फिर उसका Criticism किया जाये , औरत के द्वारा इसे कहा जाता है ( Feminist criticism of a women as a writer ) इसे Gyno Criticism भी कहा जाता है । ( Feminist Criticism in Wilderness by Elaine Showalter in Hindi )
Gyno Criticism में women के द्वारा लिखा गया literature होता है , उसकी history , style , theme , genres , structure of writing होता है , उसे study किया जाता है , Gyno Criticism के 4 different models होते है , जिन्हे 4 तरीको से जज किया जाता है :-
- Biological
- Linguistic
- Psychoanalytic
- cultural
Biological
पहले बहुत सारी theories आयी जो anthropologist थे उन्होंने कहा जो में होता है उसके Brain के frontal lobe होता है , वो औरत के Brain के frontal lobe से बड़ा होता है ,( frontal lobe का काम होता है mind में creativity को पैदा करना ) इससे यह prove हो जाता है की men का creativity level औरतो से ज्यादा होता है । लेकिन Elain showalter कहती है की ऐसा नहीं है , औरत ही एक बच्चे को जन्म देती है और इस दुनिया में एक creativity लती है , ( Feminist Criticism in Wilderness by Elaine Showalter in Hindi )
Linguistic
जब से यह society बानी है , men ने women को opress किया है , इसी प्रकार literature में उनका ही दबदबा रहा है , और उन्होंने अपनी एक language create कर ली है , औरतो को भी चाहिए की वो खुद की एक language create करे , जिसे feminist language कहा जाये , क्योकि में की जो language है वह एक forum writing की तरह है , जिसमे औरते comfortable नहीं है । ( Feminist Criticism in Wilderness by Elaine Showalter in Hindi )
Psyhco Analytic
पहले से जो study हुए है उसमे माना गया है की male की creative capacity , औरतो से ज्यादा होती है , इस वजह से औरते inferior है , as compared to male । लेकिन ऐसे कुछ critics है जो new principal of feminism psycho analysis को develop करने की कोशिश कर रहे है , जो की differentiate कर पायेगा gender identity को । ( Feminist Criticism in Wilderness by Elaine Showalter in Hindi )
Cultural mode of Differentiation
ऊपर के जो 3 factor हमने पढ़ा वो cultural से affected होते है , जो औरतो का experience है वो कभी भी जो men ने literature लिखा उसमे include नहीं किए गया , उन्हें culture का part समझा ही नहीं गया , उन्हें subculture का part समझा गया , सभी females को एक mutant group के रूप में देखा गया , male के group को dominant group के रूप में देखा गया । ( Feminist Criticism in Wilderness by Elaine Showalter in Hindi )
इन्ही सब वजहों से feminist Criticism wilderness में है और develop नहीं हो पाया ,
last में conclude करते हुए Elain slater कहती है , की चाहे हम कितना भी कोशिश कर ले कोई ऐसी country या situation कभी नहीं हो पायेगी , जिसमे आदमी और जो औरत है उसके बीच का different है वो ख़त्म हो जायेगा ।
इन्हे भी पढ़े :-
easy explanation…please provide all explanations of English literary criticism..