DLSA Kabirdham Recruitment :- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कबीरधाम (कवर्धा) के द्वारा कार्यालय सहायक / क्लर्क, रिसेप्शनिस्ट-सह-डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (टायपिस्ट), कार्यालय मृत्य (मुंशी / अटेन्डेंट) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है,
आपसे अनुरोध है की आप हमारे OFFICAL TELEGRAM चैनल और WHATSAPP GROUP को जरूर ज्वाइन करे जिससे आपको समय समय पर सही जानकारी और परीक्षा से जुड़े सहायता मिलती रहे धन्यवाद।
DLSA Kabirdham Vacancy : 2023 पूरी जानकारी
भर्ती संगठन | जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कबीरधाम (कवर्धा) |
कुल पद | 03 पद |
आवेदन माध्यम | ऑफलाइन |
आखिरी डेट | 19-09-2023 |
आफ़िशियल वेबसाईट | https://districts.ecourts.gov.in |
DLSA Kabirdham Vacancy : 2023 पदों की जानकारी
पद का नाम | पदों की संख्या |
कार्यालय सहायक / क्लर्क | 01 पद |
रिसेप्शनिस्ट-सह-डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (टायपिस्ट) | 01 पद |
कार्यालय मृत्य (मुंशी / अटेन्डेंट) | 01 पद |
आवेदन शुल्क
- आवेदन करने वाले आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा ।
DLSA Kabirdham Vacancy : 2023 ऐसे करें आवेदन
पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 19.09.2023 की संध्या 05:00 बजे तक बंद लिफाफे में। जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम मोटे अक्षरों में उल्लेखित हो, को , कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय परिसर, कबीरधाम (छ०ग०), में रखे ड्रॉप बॉक्स में न्यायिक कार्य दिवस पर डाले जा सकेंगे। पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा । |
जरूरी दस्तावेज
शैक्षिक योग्यता |
जन्मतिथि प्रमाण पत्र |
पहचान प्रमाण पत्र |
पासपोर्ट साइज फोटो |
जाति प्रमाण पत्र |
निवास प्रामाण पत्र |
रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र |
अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो |
चयन प्रक्रिया
मेरिट लिस्ट |
कौशल परीक्षा |
दस्तावेज सत्यापन |
आयु सीमा
न्यूनतम आयु | 18 वर्ष |
योग्यता
रिशेपसनिस्ट कम डाटा एंट्री आपरेटर (टाइपिस्ट) – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण । डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (DCA), प्रमाण पत्र के साथ एम०एस०वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम ज्ञान । आफिस असिस्टेंट / क्लर्क – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण । डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (DCA), प्रमाण पत्र के साथ एम०एस०वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम ज्ञान । छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन परीक्षा बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा हिन्दी शीघ्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र । आफिस प्यून आफिस प्यून (मुंशी / अटेंडेंट) किसी मान्यता बोर्ड से कक्षा पांचवी परीक्षा उत्तीर्ण हो । |
वेतन
- कार्यालय सहायक / क्लर्क – ₹17,000/-
- रिसेप्शनिस्ट –सह -डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (टाईपिस्ट) – ₹14,000/-
- कार्यालय भृत्य (मुंशी / अटेन्डेंट) – ₹10,000/-
VIP GROUP FOR VIP PEOPLE
Whatsapp ग्रुप से जुड़े | Click to Join |
Telegram ग्रुप से जुड़े | Click to Join |
Facebook Page को Like करे | Click to Follow |
Youtube Channel को Subscribe करे | Click to Subscribe |
Instagram पर हमें Follow करे | Click to Follow |
Twitter पर हमें Follow करे | Click to Follow |