छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री मितान योजना क्या है ? | Chhattisgarh Mukhyamantri Mitan Yojna Kya hai

Share your love
4/5 - (21votes)

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री मितान योजना क्या है ? | Chhattisgarh Mukhyamantri Mitan Yojna Kya hai ?

विद्यार्थीओ आज हम आपको बताएँगे की छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री मितान योजना क्या है | Chhattisgarh Mukhyamantri Mitan Yojna Kya hai ? इसके लिए आपको यहाँ पूरा पोस्ट बड़े ही ध्यान से पढ़ना होगा ।

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री मितान योजना के फायदे ?

इस योजना के बारे  में हमारे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोसणा की है , इस योजना के तहत हम सभी लोग यानि जो की नगरीय क्षेत्रो में रहते है , वे लोगो को जो भी सरकारी काम करवाने है वे अब घर बैठे ही करवा सकते है ।

छत्तीसगढ़ राज्य के लोगो को एक नंबर दिया जायेगा जिस पर वह फ़ोन करके इस फ्री सर्विस का लाभ उठा सकेंगे , फ़िलहाल तो यहाँ योजना अभी 14 नगर निगमों में लागु होगी । और इसका टोल फ्री नंबर भी जारी कर दिया गया है जो की है : 14545

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री मितान योजना क्या है Chhattisgarh Mukhyamantri Mitan Yojna Kya hai

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुरू करी है यह योजना : मुख्यमंत्री मितान योजना 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वैसे इस योजना के बारे में तो 2021 में ही बता दिया था , लेकिन आज 1 मई 2022 रविवार के दिन ये , ऑफिसियल घोसणा करेंगे , और इस टोलफ्री नंबर की भी जानकारी देंगे ।

इस मुख्यमंत्री मितान योजना में खास बात यही है की लोगो को कही जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी वह घर बैठे ही फ़ोन करके अपने जरुरी दस्तावेज बनवा सकेंगे , जो की बहुत ही अच्छा होगा , हम सभी नागरिको के लिए । और आपके दस्तावेज जब बन जायेंगे तो आप उसे ऑनलाइन निकल सकते है , इसकी जानकारी आपको व्हाट्सप्प में या फिर कहे की sms  अलर्ट से दे दी जाएगी ।

 

क्या क्या सेवाएं मिलेगी मुख्यमंत्री मितान योजना में ?

देखिये इसमें मुख्यमंत्री मितान योजना में अभी ज्यादा संक्षेप में जानकारी तो नहीं मिला है , अगर मिलेगा तो आपको हम इसी वेबसाइट में अपडेट कर देंगे , लेकिन फ़िलहाल तो कहा जा रहा है की इसमें 100 से भी अधिक सेवाएं आपको दी जाएगी । इसमें हमें जो लाभ मिलेगा वो होगा बिजली बिल का भुगतान , ड्राइविंग लइसेंस बनाना , राशन कार्ड , पानी बिल , आधार कार्ड उपदटेस , जाती प्रमाण पत्र , पेंशन इत्यादि ।

 

मुख़्यमंत्री मितान योजना से बेरोजगारों को होगा फायदा 

देखिये इस मुख्यमंत्री मितान योजना को जब अच्छे से लागु किया जायेगा , तो सीधी सी बात है , बहुत सरे लोग इस दिए गए टोल फ्री नंबर पर फ़ोन करेंगे , तो उनके घर जाने के लिए अधिक से अधिक लोगो की जरुरत होगी , इसलिए कहा जा रहा की लगभग 8 हजार से लेकर 10 हजार युवाओ को फायदा होगा , जो अपनी ग्रेजुएशन कम्पलीट कर चुके है ।

 

मुख्यमंत्री मितान योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?

देखिये यह योजना अभी तक ठीक से शुरू नहीं हुआ है आज इसका उद्घाटन हमारे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बाघेजी करेंगे , और टोल फ्री नंबर तो लांच हो ही चूका है , जल्द ही इसका वेबसाइट भी बन जायेगा तो हम उसमे अपडेट कर देंगे , फ़िलहाल छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री मितान योजना के लिए कोई भी वेबसाइट नहीं है , तो इसे अभी अप्लाई नहीं किया जा सकता है ।

 

किस राज्यों से  कॉपी किया गया है इस योजना को ?

देखिये फ़िलहाल ऐसे ही मिलती जुलती योजनाए , आम आदमी पार्टी के नेता केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली में चलाया जार रहा है , जिसका नाम है डोर स्टेप डेलिवेरी योजना , और एक और योजना है जो भाजपा द्वारा मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाया जा रहा है जिसका नाम है आपकी सरकार आपके द्वार योजना इन्हे ही देखकर के हमारा छत्तीसगढ़ में यह योजना को लाया गया है ।

 

 मुख्यमंत्री मितान योजना का ले सकेंगे योजना का लाभ?

  1. टोल फ्री नंबर 14545 पर कल करके मितान को अपने आवश्यक दस्तावेजों के बारे में बताये ।
  2. अपॉइंटमेंट कन्फर्म होने पर आपके द्वारा चुनी गयी तिथि व् समय पर मितान आपके घर आकर दस्तावेज स्कैन कर आपके आवेदन की प्रक्रिया आगे बढ़ाएंगे ।
  3. सम्बंधित विभाग द्वारा निर्धारित समय  में सेवा प्रदान करने हेतु आगे की कार्यवाही की जाएगी .
  4. प्रमाण पत्र तैयार होते ही आपके घर में मितान द्वारा जारी प्रमाण पत्र पंहुचा दिया जायेगा .
  5. प्रथम चरण में यहाँ राज्य के 14 नगर निगम में होगा योजना का सञ्चालन , भविस्य में सभी नगरीय निकायों में होगा विस्तार ।
  6. राज्य की शासकीय सेवाएं – जन्म प्रमाण पत्र एवं सुधर , मृत्यु प्रमाण पत्र एवं सुधर , मूल निवासी प्रमाण पत्र  विवाह प्रमाण पत्र एवं सुधर , जाती प्रमाण पत्र , आया प्रमाण पत्र , गैर डिजिटिज़ेड नक़ल के लिए ( भूमि दस्तावेज ) गुमास्ता लाइसेंस ।
  7. अन्य जानकारी के लिया मुख्यमंत्री मितान योजना की website पर जा सकते है :- क्लिक करे

FAQ

[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h4″ question-0=”मुख्यमंत्री मितान योजना का टोल फ्री नंबर क्या है ” answer-0=”14545″ image-0=”” count=”1″ html=”true” <br>]

[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h4″ question-0=”मुख्यमंत्री मितान योजना की शुरुवात किसने  की है ?” answer-0=”मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ” image-0=”” count=”1″ html=”true”] [saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h4″ question-0=”छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री मितान योजना के फायदे ?” answer-0=”8 हजार से लेकर 10 हजार युवाओ को नौकरी मिलेगी ” image-0=”” count=”1″ html=”true” <br>]

[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h4″ question-0=”क्या क्या सेवाएं मिलेगी मुख्यमंत्री मितान योजना में ?” answer-0=”इसमें 100 से अधिक लाभ मिलेगा जैसे बिजली बिल का भुगतान , ड्राइविंग लइसेंस बनाना , राशन कार्ड , पानी बिल , आधार कार्ड उपदटेस , जाती प्रमाण पत्र , पेंशन ,जन्म प्रमाण पत्र एवं सुधर , मृत्यु प्रमाण पत्र एवं सुधर , मूल निवासी प्रमाण पत्र  विवाह प्रमाण पत्र एवं सुधर , जाती प्रमाण पत्र , आया प्रमाण पत्र , गैर डिजिटिज़ेड नक़ल के लिए ( भूमि दस्तावेज ) गुमास्ता लाइसेंस इत्यादि ।” image-0=”” count=”1″ html=”true” <br>]

[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h4″ question-0=” मुख्यमंत्री  मितान योजना की शुरुवात कब हुए ” answer-0=”1 मई 2022 को ” image-0=”” count=”1″ html=”true” <br>]

[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h4″ question-0=” मुखयमंती  मितान योजना की वेबसाइट क्या है ?” answer-0=”www.cgmitaan.in” image-0=”” count=”1″ html=”true” <br>]

 

Share your love
Rajveer Singh
Rajveer Singh

Hello my subscribers my name is Rajveer Singh and I am 30year old and yes I am a student, and I have completed the Bachlore in arts, as well as Masters in arts and yes I am a currently a Internet blogger and a techminded boy and preparing for PSC in chhattisgarh ,India. I am the man who want to spread the knowledge of whole chhattisgarh to all the Chhattisgarh people.

Articles: 1064

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *