2023 CG Vyapam AGDO Answer Key 2023 PDF

5/5 - (1vote)

CG AGDO 2021 Model Answer key Downlaod Sahayak Grade 3 Data entry operator Model Answer key download

cg agdo 2021 model answer key downlad
cg agdo 2021 model answer key downlad

हेलो दोस्तों मेरा नाम है राजवीर और आज मुझे यह बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है की आप जिसे परीक्षा को अभी हल ही में दे कर ए थे CG AGDO 2021 Model Answer key Downlaod Sahayak Grade 3 Data entry operator Model Answer key download  उसका मॉडल आंसर के आ चूका है ।

इसके बारे में हमें यह सुचना cgvyapam   के ऑफिसियल साइट से मिली है । मॉडल उत्तर जारी करने के सम्बंध में जहा पर वह यह बता रहे है की छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा विभिन्न विभागों से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर दिनांक 19.12.2021, (रविवार) को सहायक ग्रेड-3 एवं डाटाएंट्री ऑपरेटर पद हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा 2021 (AGDO21), प्रथम पाली में पूर्वान्ह 9:00 से 12:15 बजे तक आयोजित की गई।

उक्त भर्ती परीक्षा के मॉडल उत्तर व्यापम के वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर दिनांक 24.01.2022 को प्रदर्शित कर दिया गया है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर मॉडल देख सकते हैं ।

यदि किसी अभ्यर्थी को प्रश्न के उत्तर में आपत्ति हो तो वे निहित प्रारूप में स्वयं उपस्थित होकर, डाक के माध्यम से या व्यापम के ई-मेल आई.डी. cgvyapam.dawaapatti2021@gmail.com के द्वारा दिनांक 28.01.2022. साथ 5.00 बजे तक सप्रमाण दावा / आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। दावा/आपत्ति को ई-मेल में भेजने पर परीक्षा का नाम E-mail के Subject में AGDO21 अंकित करना अनिवार्य है।

बिना प्रमाण के एवं बिना नियत प्रारूप में प्राप्त तथा निर्धारित अंतिम तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त दावा/आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा। प्रत्येक प्रश्न के लिए

लग-अलग दावा प्रस्तुत करना है। यदि ऐसा नहीं करते हैं तो प्राप्त दावा/आपत्ति का नहीं किया जायेगा । भूगया उक्त विज्ञप्ति अपने लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र में समाचार त के रूप में प्रकाशित करने का कष्ट करें ।

दोस्तों अगर आप इस नोटिफिकेशन को पढ़ना चाहते है तो यहाँ क्लीक करे :- क्लिक करे 

इतने देर तक हमारे साथ बने रहने के लिए मई राजवीर सिंह आपको धन्यवाद् करता हु ।

इन्हे भी पढ़े :-

[2022] Hariram Patel Chhattisgarh Vishist Adhayyan PDF Download

[2003-2021] CGPSC Previous Year Question Paper pdf Download

Leave a Comment