आनंदी सहाय शुक्ल छत्तीसगढ़ | Anandi Sahay Shukla Chhattisgarh
देश में फिरंगियों के प्रति आन्दोलन चरम पर था। देशवासी अंग्रेजों को नफरतभरी निगाहों से देखते हैं। उन्हें अब अंग्रेजी हुकूमत रास नहीं आ रही है। क्योंकि पराधीन सपने सुख नाहि अब सबके मन में पैठ बना ली थी।
इन्हीं कशमकश में मध्य भारत की पावन भूमि में रायगढ़ के प्रसिद्ध शुक्ल परिवार में शुक्ल पक्ष की चंद्रमा की तरह आनंदी सहाय शुक्ल का जन्म रायगढ़ (छ.ग.) जिले में 14 अगस्त 1927 को हुआ था।
आपकी शिक्षा माध्यमिक स्तर तक हुई। क्योंकि अल्पायु में ही आपके पिता का निधन हो गया, जिससे घर की जिम्मेदारियों आपके ऊपर आ गई, जिसके चलते औपचारिक शिक्षा बाधित हो गई। ( आनंदी सहाय शुक्ल छत्तीसगढ़ | Anandi Sahay Shukla Chhattisgarh )
आपकी पत्नी का नाम कमलारानी एवं पुत्र का नाम राजेश शुक्ल एवं पांच पुत्रियों का भरापूरा परिवार था। आपको कविता लिखने का जुनून कक्षा आठवीं से ही पड़ गई थी।
उन दिनों आपको आम कवि सम्मेलनों में काव्यपाठ के माध्यम से जनता का भरपूर स्नेह मिला था। उस दौर में श्री शुक्ल प्रदेश के अकेले ऐसे कवि थे, जिसे दूसरे प्रदेशों में भी बुलाया जाता था जो छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है।
आपको हिंदी के सुप्रसिद्ध कवि एवं साहित्यकार डॉ. हरिवंश राय बच्चन के साथ कविता पढ़ने का भी अवसर मिला था। वे कविता ‘लेखन के साथ-साथ लॉन टेनिस एवं बैडमिंटन के खिलाड़ी रहे एवं कई चैम्पियन सम्मान भी प्राप्त किये।
आपके साहित्यिक रचनाओं में प्रमुख हैं (1) जय लोकतंत्र (2) नथनी हाट बिकानी, लंबी कविताओं का संग्रह प्रकाशनाधीन है। आपने राष्ट्र केशरी, बापू नामक पत्रिका का भी संपादन किया। आप नई कविता, मुक्त छंद, उदधृत गीत काफी चर्चित रही। ( आनंदी सहाय शुक्ल छत्तीसगढ़ | Anandi Sahay Shukla Chhattisgarh )
आज भी जनमानस सुधि साहित्य पिपासुओं में आपका नाम सम्मान के साथ लिया जाता है। आपको रायपुर में सृजन सम्मान के अलावा स्थानीय स्तर पर . कई सम्मान मिले। आप रायगढ़ नगर निगम में लाईब्रेरियन पद से सेवानिवृत्त होने के बाद स्वतंत्र लेखन किया। आपका निधन 15 अगस्त 2015 को दिल्ली में हुआ।
इन्हे भी पढ़े
👉माँ मड़वारानी मंदिर : आखिर क्यों मंडप छोड़ भाग आयी थी माता मड़वारानी
👉पाताल भैरवी मंदिर : शिव , दुर्गा , पाताल भैरवी एक ही मंदिर में क्यों है ?
👉फणीकेश्वरनाथ महादेव मंदिर : सोलह खम्बो वाला शिवलिंग अपने नहीं देखा होगा !
👉प्राचीन शिव मंदिर : भगवन शिव की मूर्तियों को किसने तोडा , और नदी का सर धार से अलग किसने किया ?
👉प्राचीन ईंटों निर्मित मंदिर : ग्रामीणों को क्यों बनाना पड़ा शिवलिंग ?
👉चितावरी देवी मंदिर : शिव मंदिर को क्यों बनाया गया देवी मंदिर ?
👉शिव मदिर : बाली और सुग्रीव का युद्ध करता हुआ अनोखा मंदिर !
👉सिद्धेश्वर मंदिर : आखिर त्रिदेव क्यों विराजमान है इस मंदिर पर ?
👉मावली माता मंदिर : महिसासुर मर्दिनी कैसे बन गयी मावली माता ?
👉कुलेश्वर मंदिर : ब्रह्मा, विष्णु , शंकर के रचयिता अदि शिव का मंदिर
👉चंडी माता मंदिर : विचित्र ! पत्थर की स्वयंभू मूर्ति निरंतर बढ़ रही है !
👉खरौद का शिवमंदिर : लक्ष्मण जी ने क्यों बनाये थे सवा लाख शिवलिंग ?
👉जगननाथ मंदिर : चमत्कार ! पेड़ का हर पत्ता दोने के आकर का कैसे ?
👉केशव नारायण मंदिर : भगवान विष्णु के पैर के नीचे स्त्री, शबरी की एक कहानी !
👉नर-नारायण मंदिर : मेरु शिखर के जैसा बना मंदिर !
👉राजीव लोचन मंदिर : कुम्भ से भी अनोखा है यहाँ का अर्धकुम्भ !
👉देवरानी और जेठानी मंदिर : क्या है सम्बन्ध दोनों मंदिरो के बीच ?
👉मामा भांजा मंदिर : ऐसा मंदिर जिसका निर्माण एक दिन में किया गया !
👉लक्ष्मण मंदिर : पुरे भारत में ईंटो से निर्मित पहला मंदिर
👉जैन मंदिर : राजपूत राजाओ द्वारा बनाये गए जैन मंदिर
👉विष्णु मंदिर : कलचुरी शासको द्वारा बनाया गया अब तक का जबरजस्त मंदिर !
👉गणेश मंदिर : पुत्री उषा और चित्रलेखा की कहानी !
👉दंतेश्वरी मंदिर : 52वा शक्तिपीठ जिसके बारे में बहुत हिन्दू नहीं जानते !
👉हटकेश्वर महादेव मंदिर : जिसे मुग़ल भी नहीं तोड़ पाए !
👉महामाया देवी मंदिर : यहाँ 31 हजार ज्योति कलश क्यों जलाते है श्रद्धालु !
👉शिवरीनारायण मंदिर : जहा भगवान राम ने खाये थे शबरी के झूठे बेर ।
👉माँ बम्लेश्वरी मंदिर : आखिर क्यों तालाब में कूदी थी कामकंदला ?
👉नगपुरा जैन मंदिर : राजा गज सिंह ने 108 जैन मुर्तिया बनाने की प्रतिज्ञा क्यों ली ?
👉भोरमदेव मंदिर : दाढ़ी-मुछ वाले योगी की मूर्ति के पेट पर क्या लिखा है ?
👉माता कौशल्या मंदिर : वह धरती जिसने भगवान राम की माता कौशल्या को जन्म दिया !
👉डीपाडीह मंदिर : सामंत की रानियाँ क्यों कूद पड़ी आग में ?
👉शिवरीनारायण के आस पास के अन्य सभी मंदिर ।
👉लुतरा शरीफ बिलासपुर छत्तीसगढ़ |
👉श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा |
👉प्रथम विश्व युद्ध का इतिहास |
👉[2021] छत्तीसगढ़ के सरकारी योजनाए
👉छत्तीसगढ़ में शिक्षा स्कूल विश्वविद्यालय
👉छत्तीसगढ़ के औधोगिक पार्क काम्प्लेक्स
👉Chhattisgarh Dolomite Tin Heera Sona Diamond Gold
👉छत्तीसगढ़ में बॉक्साइट ऐलुमिनियम
👉छत्तीसगढ़ में लौह अयस्क कहा कहा पाया जाता है |
👉दीवानपटपर गांव कवर्धा छत्तीसगढ़
👉छत्तीसगढ़ी कलेवा व्यंजन पकवान भोजन
👉छत्तीसगढ़ में शिक्षा प्रेस का विकास
👉छत्तीसगढ़ के साहित्य साहित्यकार
👉छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण तिथि क्रम
👉छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न भवनों के नाम
👉Pandit Ravishankar Shukla ka Jeevan Parichay
👉छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की स्थापना
👉ठाकुर प्यारेलाल सिंह छत्तीसगढ़
👉इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय
👉छत्तीसगढ़ के प्रमुख व्यक्तित्व
👉केंद्र संरक्षित स्मारक छत्तीसगढ़
👉छत्तीसगढ़ संभाग एवं जिलो का गठन
👉छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास केंद्र
👉गोरेला पेंड्रा मरवाही छत्तीसगढ़
👉Chhattisgarh Corundum Alexandrite Uranium Graphite Copper
👉छत्तीसगढ़ राज्य संरक्षित स्मारक
👉छत्तीसगढ़ के प्राचीन स्थानों-शहरो नाम
👉प्रज्ञागिरी पर्वत डोंगरगढ़ छत्तीसगढ़
👉छत्तीसगढ़ के महिला सांसद और विधायक
👉छत्तीसगढ़ में नदियों किनारे बसे शहर
👉शिवनाथ नदी अपवाह तंत्र छत्तीसगढ़
👉महानदी बेसिन छत्तीसगढ़ का मैदान
👉 छत्तीसगढ़ की जबरजस्त चित्रकला जिसे अपने नहीं देखा !
👉 छत्तीसगढ़ के त्यौहार क्यों है दूसरे राज्यों से अच्छा !
👉 छत्तीसगढ़ का लोकनृत्य लोकनाट्य देखकर आप ठुमकना छोड़ देंगे !
👉 छत्तीसगढ़ के लोकगीत जिसे अपने अबतक नहीं सुना ?
👉 छत्तीसगढ़ के देवी देवता जो बाहरी हिन्दू नहीं जानते होंगे ?
👉 छत्तीसगढ़ जनजाति विवाह गीत सुनते ही गुनगुनाने का मन करेगा !
👉 छत्तीसगढ़ की अनुसूचित जनजातियाँ
👉 छत्तीसगढ़ी भाषा छत्तीसगढ़ी बोली
👉 छत्तीसगढ़ की प्रमुख जनजातियाँ
विद्रोह :-
👉 मुरिया विद्रोह में आदिवासियों ने कैसे अंग्रेजो को धूल चटाई ?
👉 लिंगागिरी विद्रोह के मंगल पांडेय से मिलिए !
👉 मेरिया माड़िया विद्रोह में दंतेश्वरी मंदिर पर अंग्रेजो ने कैसे हमला किया ?