ADEO आजीविका भाग-1
टेस्ट सीरीज को शुरू करने के लिए निचे Start-Quiz पर क्लिक करे
#1. इस राज्य के खादी एवं ग्रामोउद्योग बोर्ड का मुख्य उद्देस्य है-
#2. राजीव गाँधी किसान न्याय योजना में 2022-23 के लिए कितने करोड़ की स्वीकृति दी गयी -
#3. इस राज्य में निम्न में से कौन से पशु उत्पादन को प्रमुख पशु उत्पादन के रूप में वर्गीकृत किया गया है
#4. द्वी-उद्देश्य बकरी का नाम है-
#5. बाजार की वह स्थिति जहां किसी वस्तु या सेवा के दो ही उत्पादक या विक्रेता होते हैं-
#6. क्या अलग-अलग गांव की महिला व पुरुष के एक समूह बनाए जा सकते हैं-
#7. किस जिले में आरुग जैविक कर ब्रांडिंग कर विपरण किया जा रहा है
#8. छत्तीसगढ़ राज्य में महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक विकास संबंधी कार्यों को बढ़ावा व महिला स्व सहायता समूह के गठन को वित्तीय सुविधा देने के लिए किस कोष का गठन किया गया है-
#9. नीली क्रांति संबंधित है-
#10. भारत में कृषि को समझा जाता है ।
#11. चिराग योजना का सहयोग कौन कर रहा है -
#12. बाजार के नियम के प्रस्तुतकर्ता कौन थे-
#13. वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कितने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक है-
#14. महिलाओं को संगठित कर उन्हें समूह में छोटी-छोटी बचत कराने एवं उन्हें सामाजिक तथा आर्थिक सशक्तिकरण हेतु गठन समूह को क्या कहते हैं-
#15. वह क्षेत्र जिसमें वस्तु के क्रेता तथा विक्रेता एक दूसरे के संपर्क में हो और जिसमें वस्तु का विनियम होता है कहते हैं-
#16. राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान स्थित है-
#17. जिस बाजार में केवल एक ही वस्तु का क्रय विक्रय होता है उसे कहते हैं-
#18. छत्तीसगढ़ महिला कोष का गठन कब किया गया है-
#19. स्वयं सहायता समूह को प्राप्त कर ऋणों का भुगतान किस प्रकार किया जाता है-
#20. ऐसा बाजार जिसमें किसी एक वस्तु का एक ही विक्रेता हो कहलाता है-
#21. निम्न में सुमेलित नहीं है-
#22. भारत में गठित सबसे पहली सहकारी समितियां थी-
#23. राजीव गाँधी किसान न्याय योजना का उद्देश्य है -
#24. बेल मेटल अथवा ढोकरा क्राफ्ट मुख्यतः किस समुदाय का व्यवसाय है-
#25. छत्तीसगढ़ राज्य में 2021-22 में किस फसल उत्पादन में कमी आयी है-
#26. ये न तो निजी क्षेत्र के बैंक है , न ही सार्वजनिक क्षेत्र के बल्कि इनका स्वमित्वा सहकारी संस्था के पास होता है -
#27. एफसीआई(FCI) की स्थापना किस वर्ष हुई-
#28. देश में लगभग कितनी सहकारी समिति होंगी-
#29. स्व-सहायता समूह में ग्रेडिंग कितने समय के अंतराल में की जाती है-
#30. सहकारी आंदोलन की कमजोरिया है -
#31. राजीव गाँधी किसान न्याय योजना कबसे प्रारम्भ हुआ था-
#32. ग्रामीण आधारभूत सुविधा विकास निधि (RIDF) के अंतर्गत नाबार्ड द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य को वर्ष 2020-21 के दौरान कुल कितने रूपए की ऋण राशि स्वीकृति की गयी थी-
#33. आजीविका सेवाओं के लिए ज्ञान का प्रचार कौशल निर्माण क्रेडिट व विपणन करने में कौन सी योजना सहयोगी है-
#34. नार्मन अर्नेस्ट बोरलॉग भारत के हरित क्रांति के जनक माने जाते हैं किस देश से हैं ?
#35. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन किसके सहयोग से संचालित है-
#36. क्या आपको हमारे वेबसाइट IamChhattisgarh.In अच्छा लगता है ।
#37. कृषि उपकरणों की विशिष्ठताये तैयार की जाती है-
#38. स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना में विकास खंडों में बनाए जाने वाले कुछ समूहों का कम से कम आधे समूह किनका होगा-
#39. भारत में भूमि विकास बैंक अथवा भूमि बंधक बैंकों का वास्तविक प्रारंभ कहां हुआ-
#40. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका अभियान निम्नलिखित वर्ष में प्रांरभ किया गया-
#41. स्व-सहायता समूह बैंक लिंकेज कार्यक्रम का प्रारंभ कब हुआ-
#42. इकोमार्क किसी उत्पाद पर दिए गए इस प्रमाणन का चिन्ह होता है कि-
#43. भारत में प्रथम कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना हुई-
#44. खादी एवं ग्रामोउद्योग किस मंत्रालय के अधीन है -
#45. दो रूपए में मिटटी परिक्षण की सुविधा सभी किसानो को देना-
#46. खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत की गई थी -
#47. सर्वोच्च सहकारी विपरण संगठन है -
#48. भारत में कुल कृषि का कितना भाग सिंचित है-
#49. कृषि यंत्रीकरण के दोष हैं-
#50. भारत में किस प्रकार के स्व सहायता समहू (S.H.G) ज्यादा सफल सिद्ध हुए
#51. छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन की शुरुवात कब हुई थी -
#52. आपसी सहयोग के माध्यम से गरीबों को अवसर प्रदान किए जाने वाले संगठन क्या कहलाते हैं-
#53. छत्तीसगढ़ राज्य में कितने प्राथमिक कृषि साख समितिया है-
#54. हरित क्रांति का सर्वाधिक प्रभाव किस फसल पर पड़ा-
#55. कृषि वस्तुओं का समर्थन मूल्य क्या है -
#56. महिला स्व-सहायता समूह किस मिशन के माध्यम से संगठित होते हैं-
#57. ग्रामीण बीपीएल परिवारों को स्थाई आजीविका के अवसर उपलब्ध कराकर गरीबी रेखा से ऊपर उठाना किस योजना का लक्ष्य है- a) b) c) d)
#58. बाजार का नियंत्रण किया जाता है-
#59. पशु एवं उनके जीवन अवधि के आधार पर सुमेलित नहीं है-
#60. उसर भूमि सुधार में इस्तेमाल किया जाता है-
#61. छत्तीसगढ़ राज्य में 2021-22 में किस फसल उत्पादन में कमी आयी है-
#62. भारत मैं निम्नलिखित में से कौन-सा वायदा बाजार आयोग द्वारा विनियमित होता है-
#63. नवंबर 2021 के स्थिति के अनुसार , छत्तीसगढ़ राज्य में कितने कृषक क्लब कार्यरत है-
#64. रिज़र्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब किया गया था-
#65. सामान्य फसलें को उगाने के लिए उर्वर भूमि का पीएच मान कितना होने की संभावना है -
#66. औसतन दूध उत्पादन सबसे अधिक है-
#67. सकल घरेलू कृषि उत्पाद में पशुपालन का कितना प्रतिशत योगदान है-
#68. प्रधानमंत्री स्वायल हेल्थ कार्ड वितरण योजना का नाम बदलकर भारत सरकार ने(2021-22) में कर दिया है-
#69. कौन सा बैंक रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया से उधार लेकर , जिला सहकारी केन्द्रियो बैंको को धन देता है-
#70. इको मार्क इन उत्पादों को प्रदान किया जाता है
#71. भारत मैं सहकारिता आंदोलन कब शुरू हुआ-
#72. राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहां स्थित है-
#73. बाजार के अस्तित्व के लिए सबसे अनिवार्य क्या है-
#74. भारत का वह राज्य जो अनाज उत्पादन में अधिकतम अंशदान करता है-
#75. भारत मैं सहकारिता के विकास के लिए गठित समितियां हैं-
#76. निम्नलिखित में से किस बैंक समूह द्वारा ग्रामीण भारत में सबसे अधिक ऋण प्रदान किया जाता है -
#77. पूरे भारत में सबसे अधिक लौंग की खेती कहां होती है-
#78. अंचल संपत्ति को बंधक रखकर ऋण देने का काम मुख्यतः कौन करता है-
#79. लीड बैंक से क्या तात्पर्य है-
#80. ग्रामीण आजीविका के अवसर का सीधा सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है -
#81. हरित क्रांति से गहरा संबंध रहा है -
#82. निम्नलिखित में से कौन सा हस्तक्षेप भारत के ग्रामीण बाज़ारो के विकास के liye सकारात्मक रूप से प्रभावी होगा -
#83. चिराग योजना कब प्रारम्भ हुआ था -
#84. स्व सहायता समूहों में सामान्यतः सदस्यों की संख्या होती है-
#85. धारणीय कृषि का अर्थ है -
#86. कृषि में युगम पैदावार का आशय___ को उगाने से है-
#87. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन निम्न राजनीति पर आधारित है-
#88. नाबार्ड है एक-
#89. मिश्रित कृषि में सम्मिलित है ।
#90. राष्ट्रीय बीज निगम की स्थापना हुई थी-
#91. अधिक वसा वाली भैंस की प्रजाति का नाम है-
#92. मूंगफली का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है-
#93. भारत में बैंक प्रणाली के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है -
#94. भूमि पोषण अभियान कितने वर्षो तक चलाया जायेगा -
#95. केलो ब्रांड नामक जैविक उत्पाद किस जिले से सम्बंधित है -
#96. बकरी का दूध होता है-
#97. केंद्रीय धान अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है-
#98. किसान बही योजना की शुरुआत कब की गई थी
#99. निम्नलिखित में से कौन सा भारत के ग्रामीण बाजार की विषेशता नहीं है-
#100. संतुलित उर्वरक प्रयोग किए जाते हैं ।
#101. स्व-सहायता समूह में परिवार में कितने सदस्य सम्मिलित हो सकते हैं-
Answer show ni ho rha hai sir
ab dikhega