हमारी दूरबीनें जहाँ तक देख पाती हैं वहां तक तो ब्रह्मांड फैला हुआ नज़र आता है और उसमें आकाशगंगाओं के समूह नज़र आते हैं। इससे भी आगे अगर ब्रह्मांड की कोई सीमा है तो वह अब तक निरीक्षण द्वारा देखी नहीं गई है।
ब्रह्मांड रचना के प्रचलित सिद्धांत यह मानते हैं कि ब्रह्मांड की कोई सीमा नहीं है। किंतु इसका यह मतलब नहीं है कि उसका आयतन अनंत है। किसी गोले की सतह पर कोई सीमा नहीं होती पर उसका क्षेत्रफल सीमित होता है। ब्रह्मांड की स्थिति भी ऐसी ही हो सकती है।
परंतु, ब्रह्मांड का आयतन अनंत है या नहीं यह निश्चित करने के लिये आज के निरीक्षण पर्याप्त नहीं हैं। कोई एक सिद्धांत सच है या नहीं यह निश्चित करने के लिये ब्रह्मांड के दूर के हिस्सों के निरीक्षण, उसका तापमान, उसका घनत्व इत्यादि की जानकारी आवश्यक है। अभी हमें यह जानकारी पूरी तरह से प्राप्त नहीं है।