क्या मनुष्य के भेजे हुए उपग्रह आकाश में स्थिर रह सकते हैं ?
नहीं! वे गुरुत्वाकर्षण के कारण निश्चित कक्षा में घूमते रहते हैं। अगर वे स्थिर रहते तो पृथ्वी की तरफ खींचे चले आते और उसपर गिर जाते।
तथाकथित भू-स्थिर उपग्रह भी सुनिश्चित कक्षा में घूमते रहते हैं। पर उनके घूमने की कोणीय गति पृथ्वीके अपने अक्ष पर घूमने की गति के समान होने से वे भूमध्य रेखा पर स्थिर नज़र आते हैं।